अपने फोन की गैलरी में Pinterest gif कैसे डाउनलोड करें? आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीका जानेंगे।
Pinterest पर आपने देखा होगा कि GIF होते हैं वह बहुत ही हाई क्वालिटी के होते हैं, जिसको देखकर आपका भी मन होता है कि इसको डाउनलोड कैसे करें तो आज की पोस्ट आपके लिए है।
Pinterest से GIF मोबाइल गैलरी में सेव करें?

पिंटरेस्ट से आप दो तरीकों से जीआईएफ डाउनलोड कर सकते हैं। पहले तरीका आप Pinterest का मोबाइल App है उसके जरिए डाउनलोड कर सकते हैं, और दूसरा तरीका पिंटरेस्ट की वेबसाइट है उसके जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।
दोनों में gif डाउनलोड करने के तरीके में ज्यादा फर्क नहीं है लगभग सेम तरीका है। लेकिन आपको पहले Pinterest में लॉगिन करना होगा, अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको पहले अकाउंट बनाना होगा।
तो चलिए स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं।
#1: Pinterest का App खोलें
सबसे पहले अपने मोबाइल में Pinterest का ऐप ओपन करें, के बाद इसमें Sign Up करने की जरूरत है अगर पहली बार ऐप खोल रहे तो। और अगर अकाउंट है तो आप Login करके इस ऐप में प्रवेश कर सकते हैं। तो इस ऐप को खोले और लॉगिन करें।

इसके अलावा साइन अप या लोगिन करने के लिए आप गूगल या फेसबुक अकाउंट का भी उपयोग कर सकते हैं।
#2: Gif Search करें
इस ऐप में प्रवेश करने के बाद आपको किस टाइप का जीआईएफ चाहिए वह सर्च बार में लिखकर सर्च करें, उसके बाद जो भी आपको पसंद है उस gif पर क्लिक करें।

#3: तीन डॉट्स पर क्लिक करें
जब आप जीआईएफ पर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में यह इमेज खुल जाएगी। उसके बाद उसके निचले भाग में होरिजेंटल लाइन में तीन बिंदु दिखाई दे रहे हैं इसके ऊपर क्लिक करें। जैसे आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो कुछ ऑप्शन खुलेंगे इसमें से डाउनलोड इमेज के ऑप्शन दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करें।

#4: gif को मोबाइल में डाउनलोड करना
जब आप जीआईएफ के निचले वाले भाग में तीन बिंदु दिखाई दे रहे हैं इस पर आप टैप करेंगे तो यहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमें से डाउनलोड इमेज का जो ऑप्शन है इस पर क्लिक करना है। जैसे ही आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यह सीधे gif आपके मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड हो जाएगा और आप इसको गैलरी में जाकर चेक कर सकते हैं।

तो इस प्रकार से दोस्तों आसानी से Pinterest से gif को अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।
Pinterest से Gif डाउनलोड करना बहुत आसान है लेकिन इसका उपयोग करने टाइम इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कॉपीराइट का इशू ना आए।
यह पोस्ट आप कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें:
- YouTube से पैसे कमाने के लिए बनाएं ऐसे वीडियो, होगी ज्यादा कमाई!
- YouTube Channel को Monetize करने के लिए जरूरी नियम!
- har ghar tiranga certificate download कैसे करें?
Share & Help Your Best Friends 👇