PM Awas Yojana Gramin 2025 | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में अपना नाम ऐसे देखें

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका। अपने गांव के आवास की लिस्ट कैसे देखें पूरा तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े, यहां पर नीचे इस पोस्ट में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आपका नाम है या नहीं और आपके नाम पर घर पास हुआ या नहीं पूरी जानकारी आप मोबाइल से घर बैठे आसानी से चेक करें।

ग्रामीण आवास सूची में अपना नाम कैसे देखें? इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले यहां से दिए गए इस लिंक से सीधे rhreporting.nic.in की वेबसाइट पर जाएं

या फिर इस लिंक को कॉपी करें ( https://rhreporting.nic.in/netiay/SocialAuditReport/BeneficiaryDetailForSocialAuditReport.aspx ) और ब्राउज़र में पेस्ट करके इस वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: Selection Filters में अपना राज्य select करें।

सबसे पहले आपको अपना राज्य चुनना होगा। आप जिस राज्य से आते हैं उस राज्य का नाम चुनें।

pmayg Apna state select Karen
pmayg Apna state select Karen

स्टेप 3: अपना जिला चुने।

आपका जो जिला है उसे जिले को सेलेक्ट करें।

district select Karen
district select Karen

स्टेप 4: अपनी पंचायत समिति सेलेक्ट करें।

आपकी पंचायत समिति या ब्लॉक कौन सा है उसको सेलेक्ट करना है।

Panchayat samiti select
Panchayat samiti select

स्टेप 5: अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें

आपको अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करनी होगी जो आपके ग्राम पंचायत लगती है उसी को ही सेलेक्ट करें ताकि आप अपने गांव की सूची देख सके।

gram Panchayat select Karen
gram Panchayat select Karen

स्टेप 6: साल चुने, जैसे 2024-2025

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट देखना चाहते हैं, उदाहरण के लिए, ताजी सूची के लिए 2024-25 सेलेक्ट करें।

year select Karen
year select Karen

स्टेप 7: pradhan mantri Awas Yojana Gramin सिलेक्ट करें

ड्रॉप डाउन मेनू में बहुत सारी योजनाओं की लिस्ट आपको नजर आएगी, उसमें से सबसे ऊपर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का नाम है इसको सेलेक्ट करें।

pradhanmantri aawas Yojana gramin select Karen
pradhanmantri aawas Yojana gramin select Karen

स्टेप 8: कैप्चा कोड भरे

सभी लिस्ट को सेलेक्ट करने के बाद नीचे कैप्चा कोड दिखेगा इसको बॉक्स में दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

captcha code dalkar Sumit button per click kare
captcha code dalkar Sumit button per click kare

स्टेप 9: रिजल्ट में अपना नाम चेक करें

सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद (H.1 Rural Housing Report) वाले भाग में pradhan mantri Awas Yojana Gramin की लास्ट दिखेगी, इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

PM Awas Yojana Gramin list 2024-25
PM Awas Yojana Gramin list 2024-25

आपका नाम चेक करने का सबसे सरल तरीका है, सूची में जिसके नाम पर भी आवास पास हुए हैं उसे नाम के साथ-साथ उसे व्यक्ति की वोटर आईडी का नंबर भी दिया गया है जिससे यह आसानी से कंफर्म हो पाएगा कि आपका नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पास हुआ है या नहीं।

इसके अलावा नरेगा जॉब कार्ड का नाम भी सूची में दिखाई देगा, जिससे आप आसानी से पता कर पाएंगे कि आपके नाम पर प्रधानमंत्री आवास पास हुआ है या नहीं

स्टेप 10: लिस्ट को PDF या Excel फॉर्मेट में डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट को PDF में डाउनलोड करने के लिए सूची खुलने के बाद Download PDF का ऑप्शन नीचे दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करें। इसके अलावा Exel फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए Download Exel बटन पर क्लिक करें।

PM Awas Yojana Gramin PDF and Excel download
PM Awas Yojana Gramin ki list PDF ya Excel sheet me download kare

इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ भी शेयर करें, ताकि वे भी PM आवाज योजना में अपना नाम चेक कर सके इस सिम्पल तरीके से।

इसे भी पढ़ें:

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.