प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका। अपने गांव के आवास की लिस्ट कैसे देखें पूरा तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े, यहां पर नीचे इस पोस्ट में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आपका नाम है या नहीं और आपके नाम पर घर पास हुआ या नहीं पूरी जानकारी आप मोबाइल से घर बैठे आसानी से चेक करें।
ग्रामीण आवास सूची में अपना नाम कैसे देखें? इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले यहां से दिए गए इस लिंक से सीधे rhreporting.nic.in की वेबसाइट पर जाएं
या फिर इस लिंक को कॉपी करें ( https://rhreporting.nic.in/netiay/SocialAuditReport/BeneficiaryDetailForSocialAuditReport.aspx ) और ब्राउज़र में पेस्ट करके इस वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: Selection Filters में अपना राज्य select करें।
सबसे पहले आपको अपना राज्य चुनना होगा। आप जिस राज्य से आते हैं उस राज्य का नाम चुनें।
स्टेप 3: अपना जिला चुने।
आपका जो जिला है उसे जिले को सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: अपनी पंचायत समिति सेलेक्ट करें।
आपकी पंचायत समिति या ब्लॉक कौन सा है उसको सेलेक्ट करना है।
स्टेप 5: अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें
आपको अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करनी होगी जो आपके ग्राम पंचायत लगती है उसी को ही सेलेक्ट करें ताकि आप अपने गांव की सूची देख सके।
स्टेप 6: साल चुने, जैसे 2024-2025
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट देखना चाहते हैं, उदाहरण के लिए, ताजी सूची के लिए 2024-25 सेलेक्ट करें।
स्टेप 7: pradhan mantri Awas Yojana Gramin सिलेक्ट करें
ड्रॉप डाउन मेनू में बहुत सारी योजनाओं की लिस्ट आपको नजर आएगी, उसमें से सबसे ऊपर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का नाम है इसको सेलेक्ट करें।
स्टेप 8: कैप्चा कोड भरे
सभी लिस्ट को सेलेक्ट करने के बाद नीचे कैप्चा कोड दिखेगा इसको बॉक्स में दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 9: रिजल्ट में अपना नाम चेक करें
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद (H.1 Rural Housing Report) वाले भाग में pradhan mantri Awas Yojana Gramin की लास्ट दिखेगी, इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
आपका नाम चेक करने का सबसे सरल तरीका है, सूची में जिसके नाम पर भी आवास पास हुए हैं उसे नाम के साथ-साथ उसे व्यक्ति की वोटर आईडी का नंबर भी दिया गया है जिससे यह आसानी से कंफर्म हो पाएगा कि आपका नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की पास हुआ है या नहीं।
इसके अलावा नरेगा जॉब कार्ड का नाम भी सूची में दिखाई देगा, जिससे आप आसानी से पता कर पाएंगे कि आपके नाम पर प्रधानमंत्री आवास पास हुआ है या नहीं।
स्टेप 10: लिस्ट को PDF या Excel फॉर्मेट में डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट को PDF में डाउनलोड करने के लिए सूची खुलने के बाद Download PDF का ऑप्शन नीचे दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करें। इसके अलावा Exel फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए Download Exel बटन पर क्लिक करें।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ भी शेयर करें, ताकि वे भी PM आवाज योजना में अपना नाम चेक कर सके इस सिम्पल तरीके से।
इसे भी पढ़ें:
- PM Kisan Beneficiary Status कैसे चेक करें? देखें सबसे आसान गाइड
- पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं? ऐसे करें ऑनलाइन चेक!
- PM Suryoday Yojana में कैसे करें आवेदन? जानें तरीका
Share & Help Your Friends 👇