PM Kisan Yojana 2025 की किस्त खाते में जमा हुई या नहीं? घर बैठे-बैठे मोबाइल से लाभार्थी स्टेटस चेक करने की स्टेप बाय स्टेप गाइड जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।
इस पोस्ट में पीएम किसान सम्मन निधि योजना का पैसा चेक करने का जो मैं तरीका बताया है, वो (pm kisan.gov.in status check) यानी भारत सरकार “कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय” की ऑफिशल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) है इस वेबसाइट के माध्यम से (मोबाइल नंबर से पीएम किसान निधि कैसे चेक करें? इसके बारे में विस्तार में बताया है।
इस पोस्ट में 2 तरीके बताए हैं PM Kisan beneficiary list और Status देखना, (1) आधार नंबर से पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें? और (2) मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें? आप इसमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके देख सकते हैं और (pm kisan yojana kist kab aaegi) इसके बारे में जान सकते है।
pm kisan yojana kya hai | |
---|---|
योजना का नाम: | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
द्वारा लांच की: | केंद्र सरकार, पीएम मोदी द्वारा |
कब लांच की: | 1.12.2018 से को चालू किया था |
राशि: | सालाना रु6000 |
पात्र: | किसान |
आधिकारिक वेबसाइट: | pmkisan.gov.in |
PM Kisan Yojana में Beneficiary Status देखने की स्टेप बात स्टेप गाइड
इन सब में महत्वपूर्ण है आपका “पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्टर नंबर” तो आपके पास रजिस्टर नंबर होना बहुत जरूरी है स्टेटस चेक करने के लिए।
PM Kisan Yojana Beneficiary Status dekhne ki Step by step Guide✅
स्टेप 1. pmkisan. gov. in वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं।
स्टेप 2. Kow Your Status ऑप्शन पर क्लिक करें
pmkisan.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद वहां पर आपको तीन मुख्य ऑप्शन दिखाई देंगे: इनमें से आपको (Know Your Status) विकल्प पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. Registration नंबर दर्ज करें
अगले ऑप्शन में एक पेज खुलेगा इस पेज में आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्टर नंबर है उसको दर्ज करना है।
(Enter Registration No) वाली कॉलम में अपना (PMKSNY) रजिस्टर नंबर लिखें, उसके के बाद कैप्चा कोड भर और Get OTP के Button पर क्लिक करें।
स्टेप 4. OTP Code दर्ज करें
गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पीएम किसान सम्मन निधि योजना में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है, उस नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा उस ओटीपी कोड को यहां पर दर्ज करना है।
OTP Code दर्ज करने के बाद (Get Data) बटन पर क्लिक करें।
अब एक अगला पेज खुलेगा जिसमें आपके पीएम किसान योजना की सारी जानकारी देखने को मिलेगी और बेनिफिशियरी स्थिति भी आप देख सकते हैं।
बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका:
(1) Personal information
इस Page में आपके (PMKSNY) के Account की सारी जानकारी मिलेगी। जैसे कि,
- Registration Number
- Farmer Ka Name
- Address
- PMKSNY Me Registration Ki Date
- Father/Husband Ka Name
- Mobile Number
(2) Eligibility Status ✅
इस Page में आपके पीएम सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड लिंक है या नहीं उसकी स्थिति, (eKYC Status) और लास्ट केवाईसी कब की थी उसकी डेट आप देख सकते हैं।
अगर आपके ई केवाईसी और आधार कार्ड अकाउंट के साथ कंप्लीट लिंक है तो राइट ✅ मार्क दिखाएगा। अगर KYC कंप्लीट नहीं तो गलत का निसान ❌ दिखाएगा।
(3) Last Installments Details
इस (Last Installments Details) पेज में आपके PM Kisan Yojana का Beneficiary Status देखने को मिलेगा। जिसमें पिछली किस्त कब जमा हुई थी से लेकर FTO processed status तक और अगर पेमेंट किसी कारण विफल हुआ है तो Reason for Failed Transaction (FTO) ऑप्शन में दिखाएगा।
Credited On ऑप्शन में आपके PM Kisan Yojana की किस्त जमा हुई है या नहीं वो सब Details देख सकते हैं।
इसमें आप देख सकते हैं:
- Payment Status: पैसा जमा हुआ या नहीं।
- Bank Name: जिसमें पैसा जमा होगा।
- UTR Number
- FTO Status
- Payment Mode
- Account जिसमें पैसा जमा हुआ।
- Credited, किस्त जमा होने की तारीख।
आधार नंबर से पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस कैसे चेक करें?
Go pmkisan.gov.in> Kow Your Status> Know your registration no> Fill up Details> Get otp> view Registration No
वैसे आप डायरेक्ट Online आधार नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप आधार कार्ड के जरिए अपना (PMKSNY Registration Number) निकाल कर स्टेटस देख सकते हैं इसकी प्रक्रिया में बता रहा हूं।
सबसे पहले पीएम किसान योजना की इस pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाए उसके बाद फार्मर कॉर्नर में (Kow Your Status) ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद अगले ऑप्शन में Kow Your Registration No पर क्लिक करें।
अगले ऑप्शन में आधार कार्ड वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें और अपना आधार कार्ड दर्ज करें। उसके बाद कैप्चा कोड भर और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड भेजा जाएगा, आप अपने मोबाइल के Inbox 📥 में देख सकते हैं OTP कोड को।
आपके पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें। उसके बाद Get Details पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर आपका PM Kisan Samman Nidhi Yojana ka Register Number दिखाई देगा, इस रजिस्टर नंबर से आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं। जो मैंने ऊपर तरीका बताया है।
आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का स्टेटस फ्री हेल्प लाइन (155261 और 011-24300606) पर कॉल करके आधार नंबर से जान सकते हैं।
मोबाइल नंबर से पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करें?
अपने मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस जानने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में से (PMKISAN Gol App) नाम का एप्लीकेशन सर्च करके डाउनलोड कर लेना है।
उसके बाद इस एप्लीकेशन को खोलना है और अपनी भाषा सेलेक्ट करनी है, जैसे की हिंदी या इंग्लिश।
अब Login बटन पर क्लिक करें और Login Type में Beneficiary Option सेलेक्ट करें।
अगले ऑप्शन में अपना Aadhar Number दर्ज करें और Get OTP बटन पर क्लिक करें।
Enter OTP वाले ऑप्शन में अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP code को दर्ज करें। इस ऐप को सुरक्षित तरीके से उपयोग करने के लिए 6 अंकों का पासवर्ड जनरेट करना पड़ता है, तो पासवर्ड जनरेट करें।
अब आप इस PMKISAN Gol App में सक्सेसफुली लॉगिन हो चुके हैं। Dashboard ऑप्शन पर क्लिक करें और अगले ऑप्शन में Beneficiary Status पर क्लिक करें।
बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें करने के बाद अगले ऑप्शन में इंस्टॉलमेंट सेलेक्ट करें। जैसे की, installment 17 या 18 उसके बाद Get Details पर क्लिक करें, उसके बाद PM Kisan Yojana की Beneficiary Status आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इस तरीके से आप PM kisan samman nidhi yojana में Beneficiary Status आसानी से चेक कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर (PMKSNY) में Register होना चाहिए और आधार कार्ड में भी मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। क्योंकि ओटीपी के बिना आप स्टेटस नहीं देख सकते हैं और ओटीपी कोड आपके मोबाइल पर आता है।
PMKSNY से सम्बंधित (FAQs) अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उत्तर:
PM Kisan Beneficiary List क्या होती है?
यह सूची उन किसानों की होती है जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता मिल रही है। सूची में (PMKSNY) लाभार्थियों का नाम होता है।
क्या Beneficiary List में नाम न होने पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं?
हां, आप पीएम किसान सम्मान निधि हेल्प लाइन नंबरः 155261 और 011-24300606 पर शिकायत कर सकते हैं। सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है।
पीएम किसान निधि योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
हर पात्र किसान को 6000 रुपये सालाना दिए जाते हैं।
PM Kisan Beneficiary List कैसे चेक करें?
पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर आप सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
क्या आधार नंबर के बिना स्टेटस चेक करना संभव है?
यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो आप (Pm kisan samman nidhi register number से स्टेटस चेक कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana 2025 घर बैठे-बैठे मोबाइल से लाभार्थी स्टेटस चेक करने की स्टेप बाय स्टेप गाइड और सही प्रोसेस के लिए पढ़ें इस पोस्ट को लास्ट तक और जानें PM Kisan Beneficiary Status चेक करने की पूरी जानकारी।
इस पोस्ट को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक कर सके।
Share & Help Your Friends 👇