PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में कैसे करें आवेदन? जानें पूरा तरीका

Published: 25/10/2025 | Last updated: 25/October/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana भारत सरकार द्वारा 22 फरवरी 2024 को शुरू की गई एक सोलर पैनल योजना (solar panel Yojana) है। इस योजना का उद्देश्य देश के एक करोड़ परिवारों के घरों की छतों के ऊपर सोलर पैनल लगाना है।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे, कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है? (PMSGMB Scheme kya hai?) और PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में आवेदन कैसे करें? और कितनी सब्सिडी मिलेगी इन सब के बारे में जानने के लिए पढ़ें इस पोस्ट को लास्ट तक।

Table of Contents दिखाएं

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना – PM Surya Ghar scheme details

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना जिसका नाम बदलकर अब PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana कर दिया है को, अगर हम सिंपल भाषा में समझे तो यह एक ऐसी (rooftop solar) योजना है।

इस योजना के तहत भारत के 1 करोड़ परिवारों के घरों की शक्ति के ऊपर सोलर पैनल लगाने की योजना है। सोलर पैनल लगाने के लिए आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी और कुछ पैसा आपको अपना खुद का लगाना होगा।

 ऐसे करके आप अपने घर की छत के ऊपर सोलर पैनल लगा पाएंगे और उसके जरिए जो बिजली उत्पाद होगी, उस बिजली का उपयोग आप अपने घरेलू काम काज में कर सकेंगे। 

प्रधानमंत्री सूर्य घर सोलर पैनल योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी जिसका वह अपने हिसाब से उपयोग कर सकेंगे। 

भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से कई सालों से बहुत सारे मिशन चलाए जाते हैं जैसे कि, राष्ट्रीय सौर मिशन, अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन,पीएम किसान उत्पादक सुरक्षा अभियान, इसी प्रकार की (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) है जिसमें गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों के ऊपर सोलर पैनल स्थापित करके उनको बिजली बिलों में लाभ मिले इसके लिए यह योजना चालू की गई है।    

योजना का नाम(PMSGFES) PM Surya Ghar Free Electricity Scheme
घोषणाJanuary 22, 2024
द्वारा घोषणाप्रधान मंत्री द्वारा
योजना क्या हैछत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाना
योजना का लाभ40% सब्सिडी and 300 यूनिट बिजली
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmsuryaghar.gov.in

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के मुख्य बिंदु:

  1. एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करना।
  2. परिवार की सालाना आय ₹1 लाख से ₹1.50 लाख तक होनी चाहिए।
  3. पर्यावरण की बचत होगी।
  4. एक करोड़ परिवारों को बिजली बिल में लाभ मिलेगा।
  5. इस योजना से आपको कुछ इनकम भी जनरेट होगी। 
  6. बैंकों द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा
  7. केंद्र सरकार सोलर पैनल की लागत का 40% अनुदान देगी।
  8. शेष 60% लागत राज्य सरकारें और लाभार्थी वहन करेंगे।
पात्रता
1. परिवार का सदस्य भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. परिवार के पास एक ऐसा मकान होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो।
3. घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
4. परिवार ने सौर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया होगा।

PMSGMB Scheme का लाभ:

  • प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली।
  • बिजली बिल में कमी।
  • स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग।
  • पर्यावरण संरक्षण।
  • नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना।
  • कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
  • सरकार के लिए बिजली की लागत कम हो होगी।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में सब्सिडी का लाभ

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर चलाएगी क्योंकि इसमें 40% केंद्र सरकार सब्सिडी देगी जबकि बाकी की 60% राशि का भुगतान राज्य सरकार और लाभार्थी जो इस योजना का लाभ लेने वाले हैं वह दोनों मिलकर करेंगे।

औसत मासिक बिजली खपत (यूनिट)उपयुक्त रूफटॉप सौर संयंत्र क्षमतासब्सिडी सहायता
0-1501-2 किलोवाट₹ 30,000/- से ₹ 60,000/-
150-3002-3 किलोवाट₹ 60,000/- से ₹ 78,000/-
3003 किलोवाट से ऊपर₹ 78,000/-

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में सब्सिडी की जानकारी के लिए इस PDF को देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना में आवेदन कैसे करें? (Step-By-step Guide)

सबसे पहले आपको PMSGMBY की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। तो PM Surya Ghar Yojana official website में registration कैसे करते हैं। चलिए हम स्टेप बाय स्टेप समझते हैं:

Step 1: PMSGMBY की website में Consumer ऑप्शन पर टैप करें

सबसे पहले आपको PMSGMBY ki official website पर जाना है। वेबसाइट पर जाने के बाद Left side nenu में Consumer Option पर टैप करें और Apply Now क्लिक करें।

Step 2: Mobile Number Verify करें

  1. अपना मोबाइल नंबर डालें। CAPTCHA code भरें।
  2. मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करके नंबर verify करें।verify होने के बाद अपना नाम डालें।
  3. अपनी राज्य (State) और जिला (District) चुनें और बाकी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
  4. ईमेल डालें और ईमेल के लिए भी आए OTP से ईमेल verify कर के अपना प्रोफ़ाइल Save कर लें।

Step 3: Vendor (विक्रेता) चुनना

Vendor वाले विकल्प पर जब पॉपअप आए तो चुनें: Yes या No

Yes = का मतलब आप चाहते हैं कि विक्रेता (vendor) आपकी आवेदन फॉर्म भरकर मदद करे।

No = मतलब आप स्वयं आवेदन भरना चाहेंगे।

Step 4: Apply for Solar Rooftop (आवेदन भरना)

  1. Apply for Solar Rooftop” पर क्लिक करें।
  2. अपना State, District, DISCOM (बिजली कंपनी) तथा Consumer Number (जो बिजली बिल पर होता है) चुनें/भरें।
  3. Fetch details बटन पर क्लिक करें — इससे कुछ जानकारी ऑटो-प्री-फिल हो सकती है (अगर सिस्टम में उपलब्ध हो)।
  4. ऑटो-फिल के बाद खाली रहे फ़ील्ड भरें (जैसे पते, छत का प्रकार, अनुमानित पावर/किलोवाट आदि)
  5. सब कुछ सही होने पर Next पर जाएँ और आवेदन सबमिट कर दें।

Step 5: Feasibility Approval और बैंक डिटेल देना

  1. आपके आवेदन की feasibility (जांच/अनुमोदन) की जाएगी।
  2. जैसे ही feasibility approve हो जाए, आपको सूचित किया जाएगा।
  3. फिर आप विक्रेता (vendor) चुनें (अगर पहले नहीं चुना)।
  4. Subsidy पाने के लिए अपनी बैंक डिटेल्स (Account no., IFSC, बैंक का नाम) प्रोफ़ाइल/आवेदन में दर्ज करें।

Step 6: इंस्टॉलेशन और सत्यापन (Consumer verification)

  1. प्लांट (solar system) की installation पूरी होने के बाद विक्रेता इंस्टॉलेशन के विवरण (installation report, फोटो आदि) अपलोड करेगा।
  2. यह विवरण आप (consumer) को भेजा जाएगा — आप उसे चेक करें और सत्यापित (verify/approve) करें।
  3. सत्यापन के बाद विक्रेता यह सब DISCOM को सबमिट करेगा।

Step 7: DISCOM निरीक्षण और सब्सिडी रिडीम करना

  1. DISCOM (आपकी बिजली कंपनी) द्वारा साइट का inspection किया जाएगा।
  2. निरीक्षण के बाद DISCOM अपनी रिपोर्ट submit करता है और कन्फर्म करता है कि इंस्टॉलेशन ठीक है।
  3. उसके बाद consumer (आप) सब्सिडी रिडीम (claim) करता है और आवश्यक दस्तावेज NPIA/संबंधित पोर्टल पर सबमिट किए जाते हैं।
  4. सब्सिडी प्रोसेस होने के बाद ही आपको भुगतान (bank transfer) मिलेगा।

PM Surya Ghar Free Electricity Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी, आदि)
  • पते का प्रमाण (बिजली बिल, राशन कार्ड, आदि)
  • बिजली बिल।
  • बैंक खाता विवरण
  • छत स्वामित्व प्रमाण पत्र

इसको भी पढ़ें: UP Old Age Pension Yojana का Status कैसे Check करें? [2025 Guide]

FAQs – About PMSGMBY

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दीजिए

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का लक्ष्य 1 करोड़ परिवारों के घरों की छत के ऊपर रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित करना है जिसमें केंद्र सरकार 40% आपको सब्सिडी प्रदान करेगी और 60% राशि राज्य सरकार और लाभार्थी को वहन करनी होगी। 

PM Surya Ghar Muft Bijli योजना का उद्देश्य क्या है?

पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत के सभी घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है।

PM Surya Ghar Muft Bijli योजना का लाभ कौन प्राप्त कर सकता है?

1. परिवार का सदस्य भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. परिवार के पास एक ऐसा मकान होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो।
3. घर में वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
4. परिवार ने सौर पैनलों के लिए कोई अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया होगा

रूफटॉप सोलर (आरटीएस) प्रणाली के लिए किस प्रकार की छतें उपयुक्त हैं?

रूफटॉप सौर पी.वी. प्रणाली को पर्याप्त भार वहन क्षमता वाली किसी भी प्रकार की छत पर स्थापित किया जा सकता है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके लिए Telegram और WhatsApp से PDF download कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment