मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें? जाने समाधान 

मोबाइल ओवरहीटिंग के कारण और समाधान: आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें और इसको को ठंडा कैसे करें इसके बारे में भी बताएँगे। मेरा मोबाइल फोन क्यों गर्म हो रहा है? मोबाइल हैंग और गर्म क्यों होता है और इसको ठंडा करने का क्या तरीका है उसकी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप दूंगा। 

मोबाइल फोन गर्म होने की समस्या सबसे बड़ी समस्या है और यह प्रॉब्लम हर किसी के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम में से एक है मोबाइल फोन में और हर कोई व्यक्ति इसका समाधान ढूंढ रहा है कि आखिर मोबाइल फोन गर्म हो रहा है तो उसको ठंडा क्या कैसे करें और इसका क्या तरीका है। 

तो चलिए एक-एक करके जानते हैं मोबाइल गर्म होने की समस्या के बारे में और उसका समाधान क्या है (Reasons and solutions for mobile overheating) इस पर भी बात करेंगे।  

मोबाइल ओवरहीटिंग के कारण

मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें

सबसे पहले तो आपको यह पता करना होगा कि आपका जो फोन किस कारण से गर्म हो रहा है, यानी कि आपकी समस्या फोन में क्या है उसको फाइंड आउट करना होगा, तो पता करें कि फोन गर्म क्यों हो रहा है। यहां पर हम निम्नलिखित कुछ कारण बता रहे है जिसकी वजह से ज्यादातर फोन गर्म होते हैं।

  • हाई क्वालिटी का वीडियो देखने पर: अगर आप अपने मोबाइल में हाई क्वालिटी का वीडियो देख रहे हैं तो उस दौरान भी फोन गर्म हो सकता है। 
  • गेम खेलने खेलते टाईम: हाई परफार्मेंस मोड में अगर गेम खेल रहे हैं तो भी फोन गर्म होने का चांस है।
  • फूल ब्राइटनेस की वजह से: अगर आप अपना मोबाइल को फुल ब्राइटनेस करके यूज़ कर रहे हैं तो भी उस दौरान फोन गर्म हो सकता है। 
  • Auto Update Apps चालू होने की वजह से: अगर आपने गूगल प्ले स्टोर में एप्लीकेशन को ऑटोमेटिक अपडेट होने का ऑप्शन ऑन करके रखा है तो भी बैकग्राउंड में ऑटो अपडेट प्रोसेसिंग चालू होने की वजह से मोबाइल गर्म हो जाता है। 
  • टेंपरेचर का हाई होना: अगर आपके एरिया में टेंपरेचर हाई है यानी कि तापमान ज्यादा पड़ रहा है तो इसकी वजह से भी फोन हिट देने लगता है।
  • मोबाइल का अपडेट ना होना: अगर आपका मोबाइल लंबे समय से अपडेट नहीं हुआ है और आप ओल्ड वर्जन को उपयोग कर रहे हैं, तो यह भी एक कारण हो सकता है गर्म होने का। 
  •  RAM memory मैं space न होना: अगर आपके मोबाइल की रैंडम मेमोरी फुल हो चुकी है तो यह एक बड़ी वजह हो सकती है आपका फोन गर्म होने की। 
  • mobile का storage full हो जाना: अगर आपके मोबाइल का स्टोरेज भर चुका है तो भी इसकी वजह से आपका फोन गर्म हो सकता है। 
  • वायरस या malware की वजह से: अगर आपके फोन में वायरस या मैलवेयर खुस गया है तो इसकी वजह से भी फोन बहुत ज्यादा हिट हो सकता है। 
  • WiFi की वजह से: अगर आप अपने फोन का वी-फई हॉटस्पॉट लंबे समय तक ऑन रखते हैं तो इसकी वजह से भी फोन हिट होता है। 
Mobile overheating due to Wi-Fi hotspot
  • Multitasking: अगर आप अपने फोन में एक से ज्यादा ऐप्स और फाइल्स, video को ओपन करके छोड़ देते हैं तो इसकी वजह से भी फोन हिट हो सकता है। 
  • बैकग्राउंड में सारे ऐप्स: अगर फोन के बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप्स चल रहे हैं तो इसकी एक यह भी बड़ी वजह हो सकती है मोबाइल गर्म होने की। 
  • चार्जिंग के दौरान उपयोग करना: जब आप अपना मोबाइल चार्जिंग में रखकर उपयोग करते हैं तो भी इसकी वजह से गर्म हो जाता है।  
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट: जब आपका फोन मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है तो इसकी वजह से भी गर्म होने का चांस है। 

मोबाइल गर्म हो रहा है तो क्या करें? समाधान 

ऊपर दोस्तों हमने यह जान लिया कि मोबाइल गर्म होने की वास्तविक क्या वजह हो सकती है, तो अब चलिए एक एक करके पता करते हैं कि फोन गर्म हो जाए तो उसके बाद क्या करना चाहिए और ठंडा करने का क्या उपाय है।

  • फालतू एप्स बंद करें: मोबाइल के बैकग्राउंड में चल रहे अनावश्यक एप्स को बंद करें, यह बैटरी और प्रोसेस पर बहुत बार डालता है जिसके कारण फोन गर्म हो सकता है, इसलिए जिस एप्प की जरूरत नहीं है उनके उपयोग के दौरान ही चालू रखें, बैकग्राउंड प्रोसेसिंग एक्टिविटी को बंद कर दे।
  • ब्राइटनेस को लौ रखें: अगर आप मोबाइल की ब्राइटनेस को बहुत ज्यादा फुल करके उपयोग कर रहे हैं तो उसको (Auto Brightness) में सेट कर दे या फिर लौ करके यूज़ करें।
ब्राइटनेस को लौ रखें
  • ठंडी छाया में मोबाइल चला है: जब आप अपने फोन को डायरेक्ट धूप में उपयोग करते हैं तो ज्यादा गर्म होता है, क्योंकि तापमान अधिक होने की वजह से उसका मोबाइल पर प्रभाव पड़ता है जिससे गर्म हो जाता है।
  • चार्ज करते समय उपयोग न करें: फोन को कभी भी चार्जिंग के दौरान उपयोग नहीं करना चाहिए इससे बैटरी की हेल्थ भी खराब होती है और फोन गर्म होने का भी बहुत चांस रहता है, इसलिए हमेशा चार्जिंग से निकाल कर फोन का उपयोग करें।
  •    ग्राफिक्स क्वालिटी कम रखें: अपने फोन में हाई परफॉर्मेंस मोड में गेम खेलने के दौरान या एप्प्स का उपयोग करते समय ग्राफिक्स की क्वालिटी को कम रखें, क्योंकि जब हाई परफॉर्मेंस मोड में आप गेम में खेलते हैं या एप्स का उपयोग करते हैं तो इससे बैटरी गर्म होती है। 
  • कैश को क्लियर करें: जब आप अपने मोबाइल में ऐप्स का और अलग-अलग सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं तो इससे बैकग्राउंड में कैश इकट्ठी हो जाती है उसको क्लियर करें। 
  • एप्स को अपडेट करें: अपने फोन में सारे एप्स को हमेशा अप टू डेट रखें, क्योंकि ओल्ड वर्जन में बग प्रॉब्लम हो सकती है जिसकी वजह से फोन गर्म हो जाता है तो फोन के सारे apps हमेशा Up to date रखें। 
  • WiFi Hotspot को Off करें: लंबे समय से फोन में wifi हॉटस्पॉट ऑन है तो इसकी वजह से भी फोन बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है, तो इसकी जरूरत ना होने पर बंद रखें या कुछ टाइम के लिए बंद कर दे।
  • फ़ोन का Official version को update करें: लगभग सभी मोबाइल कंपनियां फोन की सिक्योरिटी को इंप्रूव करने के लिए और नए फंक्शन ऐड करने के लिए ऑफिशियल वर्जन अपडेट लाती है, तो आपको अपना फोन अपडेट को अपडेट रखना है।  
  • फ़ोन की RAM और Storage को साफ करें: अपने फोन की रैंडम मेमोरी और स्टोरेज में अनावश्यक एप्लीकेशन और Long Files पड़ी है जिसकी आपको कोई जरूरत नहीं है तो उसको डिलीट करें, क्योंकि यह फोन की मेमोरी और स्टोरेज पर अनावश्यक भार डालता है और इससे फोन गर्म होना लगता। 
  • वायरस और मैलवेयर चेक करें: अपने फोन में चेक करें कि क्या इसमें Virus और Malware जैसी खतरनाक चीज तो नहीं है इसका पता करें और अगर है तो उसको रिमूव करें। 
  • Auto Screen off Time: मोबाइल में ऑटो स्क्रीन ऑफ को 30 सेकंड से 1 मिनट के बीच में रखें ताकि जब भी आप फ़ोन को यूज़ करना छोड़ दे तो स्क्रीन की लाइट तुरंत ही Off हो जाए और इससे फोन ठंडा होने में थोड़ी मदद मिलेगी।
auto screen off setting
auto screen off setting
  • फ़ोन को Restart करें: फोन को रीस्टार्ट करने से बैकग्राउंड में जो भी प्रोसेसिंग चालू होती है वह सब बंद हो जाती है और इससे आपके Processor और Battery को आराम मिलता है। 

कस्टमर केयर से बात करें

दोस्तों ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने के बावजूद भी अगर आपके मोबाइल फोन में गर्म होने की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो आप अपने मोबाइल निर्माता कंपनी के कस्टमर केयर से बात करके अपने मोबाइल का check up करवा सकते हैं, वो आपके मोबाइल को चेक करके बता सकते हैं कि क्या कारण है गर्म होने का और समाधान भी देते हैं, लास्ट में आपके पास ऑप्शन एक  बचता है कि आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर  मोबाइल को एक बार सर्विस सेंटर में ले जाकर में दिखा सकते हैं। 

FAQs

फ़ोन में जय्दा गेम खेलने से बैटरी को नुकसान होता है?

हां, अगर आप लंबे समय तक भारी गेम अपने मोबाइल में खेलते हैं तो इससे क्या बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है और आपको बार-बार इसे चार्जिंग करना पड़ता है इसके कारण बैटरी की लाइफ कम होती।

मेरा मोबाइल बहुत गर्म हो जाता है जब मैं वीडियो कॉल करता हूं? क्या करूं

बैटरी सेविंग सेविंग मोड को ऑन करके वीडियो कॉल कर सकते हैं, ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं, मोबाइल का बैक कवर को वीडियो कॉल के दौरान रिमूव कर सकते हैं। इसके अलावा खुले तापमान में रहकर बात करने के बजाय ठंडी छाया में खड़े रहकर बात करने से फोन की ओवर हीटिंग कम हो सकती है।

दोस्तों ये थी आज की पोस्ट की मोबाइल अगर गर्म हो रहा है ओवरहीटिंग दे रहा है तो इसके क्या कारण हो सकते हैं और इसका समाधान क्या है, उम्मीद करता हूं पोस्ट उपयोग भी लगेगी धन्यवाद। 

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.