reliance jio bharat gpt: भारत को मिलने वाला है स्वदेशी चैट जीपीटी। भारतीय रिलायंस जिओ कंपनी अब GPT लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जानें यह कब लांच होने वाला है। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें इस पोस्ट को लास्ट तक।
दोस्तों आज का दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है और इसमें अब भारतीय रिलायंस कंपनी ने भी अपना भारत जिओ भारत चैट gpt को बनाने का काम शुरू कर दिया है और अब भारत चैट gpt जिओ लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार reliance jio और IIT Bombay दोनों चैट जीपीटी पर काम कर रहे हैं और आने वाले 2024 में इसको लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
क्या है reliance jio bharat gpt?
रिलायंस जियो jio bharat gpt (Bharat AI) लाने की तैयारी कर रहा है और यह chat-gpt की तरह ही बड़ी भाषा लैंग्वेज मॉडल पर आधारित होगा जिसमें चैट gpt की तरह ही सुविधा होगी।

Reliance Jio के Chairman आकाश अंबानी का कहना है, कि अगले 10 वर्षों की परिभाषा बड़े लैंग्वेज मॉडल्स और जेनरेटिव एआई तय करेंगे।

कब लांच होगा reliance jio bharat gpt?
अभी तक भारत जियो चैट जीपीटी को लंच होने की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन 2024 में इसको लंच किया जा सकता है। क्योंकि अभी तक इसको लंच करने की पुष्टि कंपनी की ओर से नहीं की गई है।
bharat GPT Launch date
अभी Reliance Jio और IIT Bombay दोनों मिलकर इस “Indian Chat GPT” भारत जीपीटी पर काम कर रहे हैं और Bharat GPT launching date अभी तक डिसाइड नहीं हुई है। क्योंकि अभी तक इस पर काम चालू है। जैसे ही भारत जीपीटी लॉन्चिंग तिथि निर्धारित की जाएगी। हम यहां पर आपको अपडेट जरूर देंगे।
Reliance jio Bharat GPT app
जैसे ही Bharat GPT chat Ai मशीन लंच की जाएगी तो हो सकता है, उसके साथ इसके लिए ऐप भी उपलब्ध कराएगी। लेकिन फिलहाल Bharat GPT App की कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। क्योंकि यह यह अभी डेवलपिंग मोड में चल रहा है।
Bharat GPT Login कैसे करे?
अभी आप गूगल में जाकर Bharat GPT Login सर्च करेंगे तो आपको Chat gpt में लॉगिन करने की वेबसाइट दिखाई देगी, लेकिन वह वास्तविक Bharat Ai GPT की वेबसाइट नहीं है। क्योंकि Bharat GPT अभी तक लंच नहीं हुई है। इसलिए इसमें Login नहीं किया जा सकता है।
Share & Help Your Best Friends 👇