मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें? – जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

अगर आप भी अपने फोन में ringtone सेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट परे, (mobile me ringtone kaise lagaye) इसका जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका सरल हिंदी भाषा में। आज की इस पोस्ट में, मैं आपको मोबाइल फोन में रिंगटोन कैसे सेट करते हैं इसका पूरा तरीका बताने वाला हूं।

अगर आप भी अपने फोन की पुरानी रिंगटोन से या फिर टुन-टुन बजाने वाली घंटी से बोर हो चुके हैं तो आज की इस पोस्ट में सीखेंगे की मोबाइल में नई रिंगटोन में कैसे सेट करते हैं, अपने Android (mobile ringtone kaise set kare) इसके बारे में तरीका बताऊंगा।

इस पोस्ट में, मैं आपको 3 तरीके से रिंगटोन सेट करना सिखाऊंगा जिससे की आपको जो तरीका सही लगे उस तरीके से सेट कर सकते हैं।

मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें

mobile me ringtone kaise set kare? नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी बिलकुल आसानी से अपने ऐन्ड्रॉइड या iphone में रिंगटोन Set कर सकेंगे। इस पोस्ट में (3) अलग-अलग तरीके बताये गए है जिसके जरिए आप mobile me ringtone सेट कर सकते है।

मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें (mobile me ringtone kaise lagaye)

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं स्टेप बाई स्टेप (apne phone me ringtone kaise set kare) इसके तरीके के बारे में।

अपने मोबाइल में रिंगटोन सेट करने के लिए पहला तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए। मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद साउंड एंड वाइब्रेशन की सेटिंग की एक ऑप्शन मिलता है फोन की सेटिंग में तो इस (Sound & vibration) पर क्लिक करना है।

mobile me ringtone kaise set kare (step 1) Sound & vibration settings par jaye
(step 1) Sound & vibration settings par jaye

जब आप साउंड & वाइब्रेशन की सेटिंग में जाएंगे तो यहां पर आपके सामने बहुत सारी सेटिंग देखने को मिलेगी रिंगटोन और वाइब्रेशन से संबंधित तो आप अपने फोन में किस तरह की रिंगटोन लगाना चाहते हैं जैसे कि अगर आप अपने मोबाइल में पहले से डाउनलोड की हुई रिंगटोन है उसको लगाना चाहते हैं तो (Ringtone) नाम का एक ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है।

mobile me ringtone kaise set kare (step 2) ringtone par jaye
(step 2) ringtone option par jaye

किसी-किसी मोबाइल में यह (All Ringtone) नाम से भी ऑप्शन देखने को मिलता है।

Ringtone के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक अगली सेटिंग खुलेगी इनमें से (Custom Ringtone) की सेटिंग में (On this device) का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो यह आपके मोबाइल में जितनी भी MP3 format में रिंगटोन और सॉन्ग होंगे उसकी लिस्ट दिखाई देगी।

mobile me ringtone kaise set kare (step 3) custom ringtone option chune
(step 3) custom ringtone option chune

 इस लिस्ट में से आपको जिस भी MP3 गाने को रिंगटोन के रूप में सेट करना है उसके ऊपर टिक मार्क लगाकर अपने फोन की रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।

mobile me ringtone kaise set kare (step 4) on this device option se ringtone select kare
(step 4) (on this device) option se ringtone select kare

अपने मोबाइल फोन के फाइल मैनेजर में एक म्यूजिक नाम का फोल्डर मिलेगा उसमें वह सारे गाने और MP3 म्यूजिक की लिस्ट आपको देखने को मिलेगी उनमें से जिस भी गाने को आप फोन की रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करके सेट कर सकते हैं।

फोन की रिंगटोन सेट करने का दूसरा तरीका

दोस्तों इस दूसरे वाले तरीके में अपने फोन में रिंगटोन लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के माय फाइल मैनेजर में जाना है उसके बाद MP3 या music फोल्डर में जाना है।

उस म्यूजिक फोल्डर में आपके वह सारे MP3 गाने और रिंगटोन की लिस्ट मिलेगी अब आपको जिस भी रिंगटोन को अपने फोन में सेट करना है उसके ऊपर लॉन्ग प्रेस करके उसको सेलेक्ट करें, सेलेक्ट करें उसके बाद नीचे की ओर More का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

More के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से (Set As Ringtone) का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप उस गाने को अपने मोबाइल में रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।

ringtone kaise set karen gana wala, dusra tarika  (step 1) MP3 folder me jaye
(step 1) MP3 folder me jaye

Note: यह वाला तरीका दोस्तों कुछ मोबाइलों होता है और कुछ-कुछ मोबाइल में डायरेक्ट म्यूजिक फोल्डर में से रिंगटोन लगाने का ऑप्शन नहीं होता है।

MP3 Music player App से मोबाइल में Ringtone सेट करें 

दोस्तों ऊपर बताए गए दोनों तरीको से अगर आप अपने मोबाइल में रिंगटोन नहीं लगा पा रहे हैं या फिर किसी कारणवश आपको रिंगटोन लगाने में समस्या आ रही है तो यहां पर मैं इस एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूं इस Music player एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।

उसके बाद इस म्यूजिक प्लेयर एप्प को ओपन करना है ओपन करने के बाद उस mp3 गाने को play करें जिस गाने को आप अपने मोबाइल की रिंगटोन बनाना चाहते हैं।

गाने को प्ले करने के बाद ऊपर की साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे उस डॉट के ऊपर क्लिक करें, उसके बाद नीचे की साइड में देखेंगे तो एक ऑप्शन देखने को मिलेगा (set as ringtone) का, इसके  ऊपर क्लिक करें। 

जैसे ही आप सेट एस रिंगटोन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वह गाना आपके मोबाइल में रिंगटोन के रूप में सेट हो जाएगा।

ringtone kaise set karen gana wala, dusra tarika  (step 2) gane ko (set as ringtone) set kare
(step 2) gane ko (set as ringtone) set kare

तो दोस्तों यहां पर बताए गए तीन अलग-अलग तरीकों से आप अपने मोबाइल की रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

FAQs:

Q1: मोबाइल की रिंगटोन डाउनलोड?

अगर आप अपने मोबाइल में सेट करने के लिए रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म में जहां से आप अपने लिए अपने मोबाइल में सेट करने के लिए रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही में अपनी कोई रिंगटोन है जिसको आप अपलोड करना चाहते हैं ऑनलाइन तो उसको भी कर सकते हैं।

Q2: मोबाइल में जब फोन लगाते समय गाना कैसे सेट होते हैं?

अगर आप चाहते हैं कि कोई आपको कॉल करे उस दौरान उसको घंटी की जगह गाना सुनाई दे तो इसके लिए आपको नेटवर्क प्रोवाइडर्स की एप्लिकेशन के मदद से आप Caller Tune सेट कर सकते हैं।

Q3: iphone me ringtone kaise set kare?

सबसे पहले आई फ़ोन की settings में जाएं उसके बाद (sound & Haptics) के ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद Ringtone के ऑप्शन पर टैप करके उस रिंगटोन को सेलेक्ट करें जीसको आप आईफोन में लगाना चाहते हैं, इस तरह से आप आईफोन में भी रिंग टोन सेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल में रिंगटोन सेट कर सकते हैं। अगर आप भी सोच रहे है की (apne phone mein ringtone kaise set karen) तो इस पोस्ट एक बार पूरा पढ़े। उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट आपको बहुत ही हेल्पफुल लगी होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो इसको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए धन्यवाद।

इसको भी पढ़ सकते है:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.