अगर आप भी अपने SBI ATM CARD का Pin change करना चाहते है तो आज इस पोस्ट में बताऊंगा की SBI ATM का Pin कैसे बदलें? ये बहुत ही आसान तारिका हैं जिससे आप भी बड़ी आसानी से एसबीआई बैंक के एटीएम का पिन कोड बदल सकते हैं।
अगर आप भी अपने उसी एक एटीएम पिन को लंबे समय से यूज करते हैं तो हो सकता है की आपके एटीएम पिन लंबे समय से उपयोग करने के कारण असुरक्षित हो गया हो, ऐसे में आपको अपना ATA का PIN बदल देना चाहिए ताकि वित्तीय लेनदेन के खतरे से बचा जा सकता है।
अगर आप भी अपना एसबीआई कार्ड का पिन बदलना चाहते हैं लेकिन ये नहीं जानते हैं कि कैसे बदले तो यह पोस्ट आपके लिए है। यहां पर स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में जानकारी दी है इसको जरूर पढ़े और अपना एसबीआई कार्ड का पिन बदले सफलतापूर्वक।
आज बैंक बंद है या चालू ऐसे पता करें घर बैठे?
Google Pay App Kaise Use Kare In Hindi
क्या एटीएम पिन को बदलना चाहिए?
हां अगर आप अपने एटीएम का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं और Online Shopping करते हैं, डिगिल प्रोडक्ट के लि ईकॉमर्स Websites परअपना ATM card use करते हैं, तो हो सकता है की आपके एटीएम कार्ड की Details बहुत सी जगहों पर पहुंच गई हो, ऐसे मैं आपको एक वक्त के बाद एटीएम का पिन जरूर बदल ले लेना चाहिए, और समय-समय पर जब आप पिन को बदलते रहते हैं तो आपका एटीएम कार्ड और पैसा दोनों सुरक्षित रहता है।
SBI ATM का Pin कैसे बदलें? ये रहा आसान तरीका
एसबीआई का पिन कैसे बदलना है इसके बारे में हम इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे की How to change SBI ATM Pin, here’s the easy way, तो चलिए शुरू करते हैं पिन बदलने की प्रक्रिया को।
यहां पर मैं इस पोस्ट में एसबीआई एटीएम कार्ड का पिन बदलने के लिए ATM machine से पिन कैसे बदले इसका तरीका बताऊंगा।
#1 – नजदीकी एटीएम में जाए
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी एटीएम में चला जाना है।
#2 – insert atm card, एटीएम machine में अपना कार्ड डाले
ATM में जाने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड उस एटीएम मशीन में डालना है, जैसे आप पैसा निकालने के लिए एटीएम डालते हैं ऐसे ही इसमें एटीएम डालें।
#3 – Banking option पर क्लिक करें
एटीएम डालने के बाद कुछ टाइम प्रतीक्षा करें, उसके बाद यहां बहुत सारे ऑप्शन खुलेगा उसमें से बैंकिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#4 – Select Lenguage
Banking के option पर press करने के बाद अगले ऑप्शन में भाषा चुनने का विकल्प आपके सामने आएगा, यहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा अधिकतर एटीएम में होती है आप किसी भी लैंग्वेज को चुन सकते हैं जो आपको सूट करती है।
#5 – Enter Any Number Between 10 and 99
उदाहरण के लिए 10 और 99 के बीच का कोई भी Number दर्ज करें। अगर डिस्प्ले पर 25 दिखाईं देता है तो 25 दर्ज करें
यदि नंबर दिखाई देता है हो तो “Yes” दबाएँ
और अगर डिस्प्ले पर 25 संख्या नहीं दिखती हैं तो “No” दबाएँ
नंबर संख्या को आप 10 और 99 के बीच में कोई भी चुन सकते हैं आप अपनी मर्जी के अनुसार ये रोबोटिंग टेस्टिंग के लिए है।
#6 – Enter your Old Pin
Enter ओल्ड पिन के ऑप्शन में आपको अपना मौजूद जो एटीएम पिन नंबर है जो आप रोज इस्तेमाल करते हैं उसी पिन को डालना है।
#7 – Pin Change, option को सेलेक्ट करें
अपने पुराने एटीएम पिन डालने के बाद अगले ऑप्शन में left side में Pin Change नाम का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
#8 – अपना 4 अंको का नया पी दर्ज करें
पिन चेंज ऑप्शन पर प्रेस करने के बाद अगले ऑप्शन में आपको अपना नया Pin generate करना है इसलिए 4 अंकों का नया पिन दर्ज करें जो आप रखना चाहते हैं, उसके बाद दोबारा वही पिन को दर्ज करें कंफर्म करने के लिए।
एक बार नया पिन डालने के बाद उसी को Re Enter Pin ऑप्शन में दोबारा वही पिन दर्ज करना है जो अभी आपने डाला है
उसके बाद कुछ सेकंड प्रतीक्षा करनी है सब कुछ ठीक रहा तो आपके सामने display पर एक Popup message आएगा Your Pin has Been Changed Successfully
इसका मतलब है कि आपके एटीएम का पिन सफलतापूर्वक बदल चुका है, अब आप नए पिन से अपने एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं, वह पूराना पीना आपका बदल चुका है।
इस तरह से दोस्तों आप भी आसानी से अपने एसबीआई के एटीएम कार्ड का पिन बदल सकते हैं।
Kisi Bhi Bank Ka Ifsc Code Kaise Pata Kare
Google Pay App Se UPI Id Copy Kaise Kare (2 Method)
निष्कर्ष ;
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि अपने SBI ATM Card ka Pin kaise badalte Hain? हमने यहां पर स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आप भी अगर बिल्कुल पिन बदलने के बारे में नहीं जानते हैं तो भी आप इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से sbi एटीएम कार्ड का पी बदल पाएंगे।
उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।
पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी