SIR Draft List 2026 कैसे डाउनलोड करें, पूरा तरीका जानें हिंदी में

Published: 17/12/2025 | Last updated: 21/December/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

SIR Draft List 2026 में अपना नाम और अपने परिवार का नाम कैसे खोजें और इसकी पीडीएफ फाइल कैसे डाउनलोड करें, इसका पूरा तरीका इस पोस्ट में बताया है। जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

चुनाव आयोग में अभी हाल ही में कई राज्यों में Special Intensive Revision (SIR) लागू किया था और इसके बाद परिगणना प्रपत्र भरने के बाद कई सारे राज्यों की ड्राप लिस्ट वाटर voters eci gov वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
तो अब आप इसको डाउनलोड करके अपना नाम चेक कर सकते हैं और अगर किसी व्यक्ति का नाम नहीं है तो उसके लिए आप अपने नजदीकी BLO से संपर्क भी कर सकते हैं और अपना नाम जुड़वाने के लिए उनसे बात कर सकते हैं।

SIR Download karne per Invalid CAPTCHA Code kyon bata raha hai इसका भी समाधान बताया है।

SIR Draft List Download Kaise Kare 2026 Ki

SIR Draft List 2026 Download

अपने गांव की SIR Draft List download करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। इसमें आपको लॉगिन करने की जरूरत नहीं है, बस अपना स्टेट सेलेक्ट करना है और बाकी की जो डिटेल में नीचे बता रहा हूं उसको फॉलो करें और SIR DraftRoll – 2026 Download करें।

इन शॉर्ट में देखे तो एसआईआर ड्रॉप लिस्ट 2016 की डाउनलोड करने की यह प्रक्रिया है:

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!

Step 1: voter eci gov in वेबसाइट पर जाएं

Rajasthan और अन्य राज्यों की SIR Draft List 2026 कैसे डाउनलोड करें। सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in इस वेबसाइट पर जाएं।

Step 2: Download Electoral Roll PDF चुनें

वेबसाइट पर आने के बाद नीचे स्क्रॉल करेंगे तो एक ऑप्शन मिलेगा Download Electoral Roll PDF का तो इस पर क्लिक करें।

download electoral roll PDF button

Step 3: Select State चुनें

अगले ऑप्शन में ड्रॉपडाउन में में स्टेट सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा, इनमें से आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है जहां का आप SIR Draft List 2026 Download करना चाहते हैं। जैसे कि Sir draft list rajasthan के लिए राजस्थान राज्य चुने। इसी प्रकार Sir draft roll west bengal 2026 के लिए बंगाल राज्य चुनें।

select state

Step 4: Year Of Revision 2026 चुनें

राज्य सेलेक्ट करने के बाद निकल वाले ऑप्शन Year Of Revision में 2026 सेलेक्ट करना है।

select Year Of Revision
select Year Of Revision

Step 5: Roll Type चुनें

Roll Type वाले option में SIR DraftRoll – 2026 को सेलेक्ट करना है।

select Roll Type
select Roll Type ismein sir draft roll 2026 chune

Step 6: District चुनें

District वाले ऑप्शन में आपका जिला सेलेक्ट करें, वहीं District सेलेक्ट करें जो आपका जिला है और जिसमें आप रहते है।

Step 7: विधानसभा क्षेत्र चुने

Assembly Constituency वाले ऑप्शन में आपका जो विधानसभा क्षेत्र है, उन विधानसभा क्षेत्र को सेलेक्ट करें।

select Assembly Constituency
select Assembly Constituency

Step 8: पूरे विधानसभा क्षेत्र की SIR Draft लिस्ट डाउनलोड करना

अगर आप अपनी पूरी विधानसभा क्षेत्र की SIR Draft List download करना चाहते हैं, तो (Download SIR DraftRoll for full AC) ऑप्शन पर बटन पर क्लिक करें।

The option to download the draft list for the entire assembly constituency and by village is available.
The option to download the draft list for the entire assembly constituency and by village is available.

अब अगले ऑप्शन में वापस आपको अपना विधानसभा क्षेत्र का नाम ढूंढना है लिस्ट में से और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ZIP Format SIR DraftRoll डाउनलोड करें।

Step 9: सिर्फ अपने गांव की SIR Draft List PDF डाउनलोड करना

अगर आप पूरे विधानसभा क्षेत्र की ड्राप लिस्ट डाउनलोड नहीं करना चाहते है क्योंकि यह बहुत बड़ी साइज में होती है लगभग 2GB की, तो आप सिर्फ अपने गांव की एसआईआर लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके लिए Download selected PDFs को छूने और नीचे लिस्ट में से अपना गांव का नाम सेलेक्ट करें। कैप्चा कोड भरे और Download selected PDFs बटन पर क्लिक करें।

अब आपके गांव की जो आपने सिलेक्ट किया वह लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी।

Step 10: गांव का नाम सर्च करें

अगर sir लिस्ट लंबी है तो और अपने गांव का नाम आप नहीं ढूंढ़ पा रहे, तो सर्च बार 🔎 में अपने गांव का नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं।

village wise sir draft list 2026
village wise sir draft list 2026

नीचे प्रतीक लिस्ट में 10 गांवों का नाम एक साथ में दिखाई देता है, तो नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आप गांव की लिस्ट को और भी देख सकते हैं। अगर नहीं मिल रहा है तो फिर सर्च बार में आप नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।

इसके अलावा आप एक से अधिक गांवों को सेलेक्ट करके भी एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं। बस जिन गांव की SIR लिस्ट आपको डाउनलोड करनी है उन सभी को सेलेक्ट करें, उसके बाद कैप्चा कोड भरे और (Download selected PDFs) बटन पर क्लिक करें, अब आपके मोबाइल के डाउनलोड फोल्डर में एस आई आर ड्राफ्ट लिस्ट 2016 की डाउनलोड हो जाएगी।

FAQs

SIR Download karne per Invalid CAPTCHA Kyu Dikha Raha hai?

कैप्चा कोड इनवेलिड दिखाने का मुख्य कारण खास कर राजस्थान की sir ड्रॉप लिस्ट डाउनलोड करने पर बता रहा है, इसका मुख्य कारण शायद यह है कि अभी तक प्रॉपर्ली डाउनलोड के लिए राजस्थान की sir ड्रॉप लिस्ट उपलब्ध नहीं है, कुछ टाइम प्रतीक्षा करें या फिर फिर से प्रयास करें।

SIR ड्राफ्ट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

SIR 2026 PDF डाउनलोड करने के बाद आप अपने एपिक नंबर, नाम या क्रम संख्या से खोज सकते हैं।

राजस्थान वोटर लिस्ट से नाम कटा गया है अब क्या होगा?

ऐसे वोटरों को अब नोटिस भेजे जाएंगे। नोटिस मिलने के बाद उन्हें अपने ज़रूरी दस्तावेज़ जमा करने होंगे। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है। वहीं, जिन लोगों का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है, उनके पास अभी भी वोटर बने रहने का मौका मौजूद है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, चुनाव आयोग ने अधिकतर राज्यों की Taaja SIR Voter Draft List 2026 को voters.eci.gov.in वेबसाइट पर अपलोड कर लिया गया है और अब आप इसको बिना लॉगिन किए डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका भी नाम वोटर लिस्ट में से कट गया है, या नाम के साथ कुछ गडबड है, तो आप SIR 2026 Draft List में एक बार अपना नाम चेक करें और अगर कोई प्रॉब्लम है तो BLO से संपर्क करके इसको ठीक करवाएं।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों, परिवारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनको भी SIR Draft List 2026 ki kaise Download करें इसके बारे में का पता चले।

इसको भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment