Spy Pen Camera Kaise Use Kare? Complete Guide Hindi Mein

Spy Pen Camera Kaise Use Kare? इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Pen Camera Se Video Aur Audio Recording Kaise Karein और किसी को भनक लगे बिना फोटो कैसे खींचे, इसका स्टेप बाय स्टेप और सरल तरीका बताएंगे और High-Definition Pen Camera Ka Istemal Aur Features के बारे में भी एक-एक करके समझते हैं।

अगर आपके पास spy camera pen है और उसको यूज कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए है, इस पोस्ट में Spy Pen Camera Kaise Chalaye? इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा और Recording Aur Charging करने की Guide भी दूंगा, क्योंकि स्पाई कैमरे पेन को चार्जिंग करना भी जरूरी होता है।

अगर आपको कोई ब्लैकमेल कर रहा है या कोई Sting Operation करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में जो मैं Spy camera के बारे में बता रहा हु इसके जरिए आप आसानी से कर सकते हैं।

स्पाई पेन कैमरा क्या है? (what is spy camera pen)

मोबाइल फोन में कैमरा आता है यह भी सुना होगा आपने और स्मार्ट वॉच में भी कैमरा आता है इसके बारे में भी सुना होगा, लेकिन आज के टेक्नोलॉजी युग में लिखने वाली पेन में भी कैमरा आता है (spy camera pen) इसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

यह एक पेन के जैसा दिखने वाला High-Definition Pen Camera होता है जो दिखने में तो पेन लगता है लेकिन इसके अंदर कैमरा लगा हुआ होता है और इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग सहित ऑडियो रिकॉर्डिंग का भी फ्यूचर होता है और इसमें एक बैटरी भी लगी होती है जिसको आप चार्जिंग कर सकते हैं। यह कैमरा इस तरह से पेन में फिट किया जाता है कि आसानी से पता नहीं चलता कि यह वास्तव में पेन है या कैमरा है। इसको Secretly किसी मिशन के लिए use कर सकते हैं, या कोई आपको ऐसी जानकारी और सबूत इकट्ठे करने हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं बिना किसी को पता लगे। 

इसको देखने पर एक सामान्य पेन जैसा ही लगता है, लेकिन इसमें कैमरा, माइक्रोफोन और मेमोरी कार्ड स्लॉट भी होते हैं, जिससे आप वीडियो रिकॉर्डिंग और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं और इस Spy Pen Camera से आप तस्वीर भी ले सकते हैं। इसमें रिकॉर्डिंग करते हैं या पिक्चर लेते टाइम उस समय की तारीख और समय दोनों भी उस पिक्चर में आप देख सकते हैं कि वह फोटो किस टाइम पर ली गई है।

हां,लेकिन इसमें ध्यान देने वाली एक बात यह भी है कि आप इसको गैर कानूनी ढंग से उपयोग नहीं कर सकते हैं।

Spy pen कैमरे की कुछ विशेषताएँ:

  • वीडियो रिकॉर्डिंग – यह कैमरा HD क्वालिटी (720p या 1080p) में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
  • pen camera with audio – यह पेन कैमरा वीडियो के साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड करता है, जिससे आपको वीडियो के साथ साफ आवाज भी मिलती है।
  • फाइल फॉर्मेट – इसमें वीडियो फाइलें आमतौर पर AVI Format में save होती हैं, और M-JPEG Codinc का उपयोग किया जाता है।
  • यूएसबी चार्जिंग – इसमें बिल्ट-इन बैटरी होती है जिसे आप यूएसबी के जरिए चार्ज कर सकते हैं। इसे कंप्यूटर से या किसी USB चार्जर (DC-5 Voltage) से कनेक्ट करके चार्ज किया जा सकता है।
  • स्टोरेज ऑप्शन – इस कैमरे पेन में मेमोरी कार्ड स्लॉट होती है जहाँ रिकॉर्ड की गई वीडियो सेव होती है। आप वीडियो को स्टोरेज में सेव कर सकते हैं और बाद में मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकते हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम Support – यह पेन कैमरा आमतौर पर Windows और Mac जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पैटिबल होता है, जिससे फाइल ट्रांसफर करना आसान होता है। इसकी रिकॉर्डिंग और फोटो मोबाइल में भी देख सकते हैं।
  • पोर्टेबल डिजाइन – इसकी डिजाइन साधारण पेन की तरह होती है जिससे इसको आसानी से कहीं पर भी ले जाया जा सकता है और किसी को पता भी नहीं चलता। हालांकि यह पेन की साइज का होता है इसलिए इतना छोटा भी नहीं बोला जा सकता है और इसकी width size पेन की तुलना में ज्यादा मोटी होती है।

High-Definition Pen Camera Ka Istemal और Features Hindi में

Spy Pen Camera Kaise Chalaye: इसमें ऊपर की ओर एक Power On/Off का बटन दिया होता है जिसको लॉन्ग प्रेस करने पर कैमरा से आप पिक्चर ले सकते हैं, और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक मेमोरी कार्ड लगा हुआ रहता है जिसमें आपकी  रिकॉर्डिंग की हुई पिक्चर और वीडियो save हो जाती है और इसको आप देखने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर में लगाकर देख सकते हैं।

High-Definition Pen Camera Ka Istemal और Features Hindi में

इसको चार्जिंग करने के लिए 5 Voltage का DC Charger लगता है और यूएसबी केबल के जरिए चार्जिंग कर सकते हैं, इसके अलावा इसको लिखने के काम में भी उपयोग किया जा सकता है, इसमें refuel tube भी लगी होती ताकि लिखने में काम आए और दिखने में लगे कि यह एक लिखने वाला पेन है।

Pen Camera Se Video Aur Audio Recording Kaise Kare

date and Time सेट करें: सबसे पहले आपको स्पाई कैमरा पेन में टाइम और डेट सेट करनी है ताकि आप जब भी वीडियो या फोटो कैप्चर करें तो उसमें Time और Date सही दिखाई दे। 

Spy Pen Camera में  Time and date सेट करें

टाइम और डेट को सेट करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में (Time.txt) नाम की File बना सकते हैं और उसमें सही डेट और टाइम लिखकर इसको इस spy camera pen device के Root Directory में रख सकते हैं। और अगर पहले से ही time.txt file बनी हुई है तो उसमें Current Date & time सेट करके Update सकते हैं।

Take a Picture: पेन कैमरा से फोटो लेने के लिए पेन 🖋️ के टॉप में बटन दिया गया इसको 2 सेकंड तक दबाए रखना है। बटन को 2 Second तक Long time के लिए दबाकर रखें ताकि मशीन standby mode में चालू हो जाए।

लॉन्ग टाइम बटन दबाने के बाद जब Green Light दिखेगी, किसी-किसी device में blue या yellow color कि light भी indicate करती है तो इसका मतलब है कि कैमरा चालू है।

Pen Camera Se Video Aur Audio Recording Kaise Kare

जब एक बार लाइट दिखाई दे तो उसके बाद उसी बटन को हल्का सा एक बार प्रेस करें, अब आपके Current Location की एक तस्वीर अपने आप कैप्चर हो जाएगी और इस डिवाइस के अंदर की Memory में Save हो जाएगी। जब इमेज कैप्चर हो जाती है तो लाइट एक बार Flash होती हैं, यानी चालू – बंद  होती है।

Video Recording करना: इस spy camera pen में Video Recording करने के लिए आपको कम से कम 3 सेकंड तक बटन को दबाए रखना है, उसके बाद तीन बार लाइट चमकेगी, उसके बाद ऑटोमेटिक वीडियो रिकॉर्डिंग होने लगेगा। अब जब भी आपको इस वीडियो रिकॉर्डिंग को बंद करना है तो ऊपर वाले बटन को एक बार दबाए, अब आपके वीडियो की रिकॉर्डिंग अपने आप बंद होकर इस डिवाइस में save हो जाएगा। इसमें आप लगातार 50 मिनट तक की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

spy camera pen में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग देखना

इस camera pen में रिकॉर्ड किए गए वीडियो और फोटो को आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या एंड्रॉयड डिवाइस जैसे कि मोबाइल और टेबलेट वगैरा पर भी आप देख सकते हैं।

सबसे पहले इस spy pen को खोलें, इस स्पाई कैमरा पेन को बीच में से खोला जाता है, पेन के बीच में Thread joint होता है वहां से खोलें और उसके अंदर से  Memory Card को निकाल कर आप अपने मोबाइल में डालकर वीडियो और फोटो वगैरा देख सकते हैं, या फिर किसी यूएसबी केबल के माध्यम से कंप्यूटर में कनेक्ट करवा कर भी देख सकते हैं।

spy camera pen में फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग देखना

स्पाई कैमरा पेन को लिखने के लिए कैसे इस्तेमाल करें?

इस पेन के सबसे निचले हिस्से में एक छोटा सा ढक्कन दिया गया है, इसको आप घुमाते हैं तो अंदर से रिफिल ट्यूब बाहर आती है जिसके जरिए आप लिख सकते हैं और उसको वापस उल्टा घुमाने पर वही रिफिल नली वापस अंदर हो जाती है। जब भी आपको लिखने की जरूरत पड़े तो इस ढक्कन को घुमाए और लिखने के बाद इस ढक्कन को वापस उल्टा घुमाकर रिफिल को अंदर कर सकते हैं। इस प्रकार इसको लिखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

स्पाई पेन कैमरा का लिखने के लिए कैसे इस्तेमाल करें?

तो इस तरीके से दोस्तों आप इस स्पाई कैमरे पेन का उपयोग कर सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो कैप्चर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।

FAQs About – Spy Pen Camera Kaise Use Kare?

यहां पर spy camera pen के उपयोग और उससे संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न और उनके उत्तर भी दिए गए हैं।

स्पाई कैमरा पेन कैसे काम करता है? 

इस पेन के अंदर एक कैमरा लगा हुआ होता है जो वीडियो रिकॉर्डिंग और पिक्चर कैप्चर करने का काम करता है।

Spy camera pen चार्जिंग कैसे होता है?

इसमें polymer Lithium battery लगी हुई होती है, जिसको 5 वोल्टेज DC चार्जर द्वारा चार्जिंग किया जाता है, इसको आप यूएसबी केबल द्वारा कंप्यूटर से कनेक्ट करके भी चार्जिंग कर सकते हैं।

Video और photo में सही Date & time कैसे सेट करें?

अगर वीडियो और इमेज में सही टाइम नहीं आ रहा है तो इसमें time.txt file में सही टाइम और डेट को लिखकर अपडेट करें। 

क्या स्पाई पेन कैमरा से ऑडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है?

हाँ, स्पाई पेन कैमरा में एक इनबिल्ट माइक्रोफोन होता है जो वीडियो के साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड करता है ताकि वीडियो रिकॉर्डिंग में आवाज भी साफ सुनाई दे।

स्पाई पेन कैमरा की रिकॉर्डिंग कहा सेव होती है?

आमतौर पर स्पाई पेन कैमरा में मेमोरी कार्ड स्लॉट होता है, जिसमें रिकॉर्ड की गई वीडियो और ऑडियो फाइल्स video Folder में  save होती हैं।

चेतावनी: इस स्पाई कैमरे पेन का उपयोग करते समय यह ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति की रिकॉर्डिंग करना बिना उसकी अनुमति के गैर-कानूनी हो सकता है। इसे केवल उन्हीं स्थितियों में इस्तेमाल करें जहाँ रिकॉर्डिंग करना पूरी तरह कानूनी है और सभी की सहमति है। कानून का पालन करते हुए इसका जिम्मेदारी से प्रयोग करें, ताकि आपको बाद में कोई कानूनी कार्रवाइयों का सामना न करना पड़े। अधिक जानकारी के लिए (Section 66E – Punishment for violation of privacy) को पढ़े।

इसको भी पढ़े:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.