टेक्नो मोबाइल किस देश की कंपनी है? tecno mobile company details in hindi

0
(0)

Tecno mobile company details in hindi: अगर आप टेक्नो कंपनी का मोबाइल लेना चाहते हैं, तो आपके लिए यह भी जानना जरूरी है, कि आखिर टेक्नो कंपनी किस देश की है? तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि टेक्नो कंपनी कहां की है? इसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ बात करेंगे। 

दोस्तों अगर आप भी tecno company का mobile लेना चाहते हैं तो आपके लिए कंपनी की डिटेल इसलिए भी जाननी जरूरी है क्योंकि आपको यह पता होना चाहिए कि अगर उस कंपनी का सर्विस सेंटर कहां है और कंपनी किस देश की है। क्योंकि मोबाइल जब लेते हैं तो उसके बाद कई सारी समस्या आती है, तो उसको सही करने के लिए आपको सर्विस सेंटर पर जाना पड़ता है। इसलिए कंपनी की डिटेल पता होना जरूरी है। 

इस पोस्ट में टेकनो मोबाइल किस देश की कंपनी है और इसकी पूरी डिटेल्स देने वाला हूं ताकि आप भी मोबाइल लेने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी कर सके। 

टेक्नो कंपनी कहां की है?

इस कंपनी की बात की जाए तो मूल रूप से टेक्नो कंपनी चीन की है और इसका Headquarters Shenzhen city में है।

टेक्नो मोबाइल कंपनी दक्षिण चीन की सिटी (Shenzhen) में स्थित एक मोबाइल निर्माता कंपनी है, इसकी स्थापना 2006 में की गई थी और यह कंपनी ट्रांशन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी है। George Zhu इस कंपनी के फाउंडर है उनका जन्म 1973 में हुआ था। 

History

टेक्नो मोबाइल किस देश की कंपनी है

इस कंपनी की स्थापना 2006 में (Tecno Telecom Limited) के नाम से हुई थी बाद में इसका नाम बदल दिया गया और (Transsion Holdings) नाम रखा गया। अभी ये ट्रांशन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी मानी जाती है। 

सार्वजनिक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार:

  • Tecno अफ्रीका में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक है।
  • 2023 में, Tecno ने वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में 14% की हिस्सेदारी हासिल की है।
  • Tecno के उत्पाद 70 से अधिक देशों में उपलब्ध हैं।
  • इंडिया में इस कंपनी का मोबाइल बनाने का नोएडा यूपी में कारखाना भी है। 
  • इसका मुख्यालय शेन्ज़ेन सिटी दक्षिण चीन में है।
  • इसका मुख्य प्रोडक्ट स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और राउटर है। 
  • 2017 में इसने पहली बार भारत में प्रोडक्ट उतारा।  
  • Tecno कंपनी के मालिक का नाम (जॉर्ज झू) है जो एक चाइनीस बिजनेस है। 

इसे भी पढ़े: जियो कस्टमर केयर नंबर की लिस्ट

टेक्नो कंपनी का मोबाइल

अगर आप टेक्नो कंपनी के मोबाइल की बात करें तो इसके मोबाइल काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आते हैं और कीमत भी अन्य मोबाइल के मुकाबले में देखा जाए तो थोड़ी बहुत आपको कम लगेगा, इसी के कारण यह कंपनी काफी फेमस भी है क्योंकि इसकी डिजाइन बहुत आकर्षक दिखने में लगती है।

Tecno Mobile Series list:

  • SPARK
  • POVA
  • PHANTOM 
  • CAMON 
  • POP

भारत में टेक्नो मोबाइल कंपनी कब आई थी

2017 में इस कंपनी ने भारत में मेड फॉर इंडिया मोबाइल लॉन्च किया था और इसी के साथ 2017 में इसने भारत में प्रवेश किया था मोबाइल मार्केट की फील्ड में। शुरुआती दौर में कंपनी ने गुजरात, राजस्थान और पंजाब स्टेट में अपने मोबाइल को बिक्री के लिए उतरा था और उसके बाद धीरे-धीरे पूरे भारत में फैलने लगा और आज पूरे भारत में उसके मोबाइल बिक्री होती हैं और लगभग हर स्टेट में सर्विस सेंटर भी उपलब्ध है। 

Note: इस पोस्ट और पोस्ट में वीडियो ऐड करने का मकसद केवल इंफॉर्मेशन देना मात्र है, किसी कंपनी या प्रोडक्ट्स का प्रचार करना नहीं। इस पोस्ट को प्रचार करने के उद्देश्य से नहीं बनाया गया है।

tecno mobile का सर्विस सेंटर इंडिया में 

अगर हम टेक्नो मोबाइल के सर्विस सेंटर की बात करें तो इंडिया के हर स्टेट में सर्विस सेंटर आपको मिल जाएंगे। जहां से आप अपना मोबाइल सर्विस कराना चाहते हैं तो करवा सकते हैं। लेकिन सभी सिटी में टेक्नो मोबाइल का सर्विस सेंटर अभी उपलब्ध नहीं दिख रहा है, राज्यों के कुछ गिने-चुने एरिया में ही सर्विस सेंटर है।

इसे भी पढ़े: Amazon par mobile exchange kaise kare

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की (टेकनो मोबाइल किस देश की कंपनी है) और (tecno mobile company details in hindi) के बारे में विस्तार से ऊपर पोस्ट में बताया है उम्मीद करता हूं पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी धन्यवाद।

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment