यात्रा के दौरान काम आने वाले 7 Best Android Apps

यात्रा को स्मार्ट और आसान बनाने वाले 7 Best Android Apps, इन Apps को अपने एंड्रॉयड फोन में रखें Install करके ताकि यात्रा करते वक्त आपको बहुत काम आएंगे।

अगर आप कहीं पर यात्रा कर रहे है या घूमने के शौकीन हैं तो आपके फोन में यह वाले 7 एंड्राइड एप्लीकेशन जरूर होने चाहिए, ये बहुत ही कमाल के एप्लीकेशन है जो आपके Travel के दौरान बहुत आपकी मदद कर सकते हैं।

मैं इस पोस्ट में आपको इन पांच एप्लीकेशन को एक-एक करके बताऊंगा।

एंड्रॉयड फोन आजकल हमारी हर जरूरतों को लगभग आसान करता जा रहा है, हर काम में एंड्रॉयड फोन हमारी बहुत ही मदद करता है। ऐसे में अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स है तो आपको यह पता होना चाहिए कि हम एंड्राइड फोन का और एंड्रॉयड एप्लिकेशन का किस तरह से सही उपयोग कर सकते हैं जिससे हमारा काम और भी आसान हो सकता है।

यात्रा के दौरान बेहद काम आने वाले एंड्रॉइड ऐप्स की लिस्ट

एंड्राइड फोन में अगर हम एंड्राइड एप्लीकेशन का सही उपयोग करें तो बहुत ही हमारा काम Easy कर देता है, और हमारे काम में वह तेजी भी लाता है, चाहे वह इंफॉर्मेशन का काम हो चाहे पेमेंट का काम हो या कोई भी और काम एंड्रॉयड एप्लीकेशन बहुत हेल्प करते हैं हमारी।

हिंदी में शीर्ष 7 लोकप्रिय ऐप्स की सूची:

  1. Weather
  2. Google map
  3. DigiLocker
  4. Google Photo App
  5. Google Pay or Alternative (UPI) Apps
  6. Keep Notes & Ducos
  7. Youtube

1. Weather app – mausam ki sthiti pata karane ke Liye

अगर आप कहीं पर घूमने जाने वाले हैं तो सबसे पहले वहां का वेदर कैसा है उसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी होता है तभी आप घूमने का सही तरीके से आनंद उठा पाते हैं।

वेदर एप्लीकेशन यह ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको मौसम की हर तरह की जानकारी देता हैं, जैसे कि अगर आप कहीं घूमने के लिए गए या घूमने जाने वाले और आपको वहां के स्थान का वेदर कैसा है उसके बारे में जानकारी लेनी है तो आप आसानी से पता कर सकते हैं, जैसे कि वहां बारिश का मौसम कैसा रहेगा इस तरह की जानकारी ले सकते हैं। Mausam App भी अच्छा है इसको भारत सरकार ने बनाया है। AccuWeather भी Popular app माना जाता है। इसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार इस पोस्ट में पढ़ें mobile se mausam ki jankari kaise pata kare स्टेप बाय स्टेप जानकारी।

Weather app - mausam ki sthiti pata karane ke Liye

2. Google map, Route or location ki jankari ke Liye

गूगल मैप आपको हर उस स्थान तक पहुंचने के लिए वहां की लोकेशन बताने में मदद करता है। गूगल मैप के जरिए आप किसी भी स्थान का लोकेशन पता कर सकते हैं, चाहे वह होटल हो या मंदिर हो या दुकान कोई भी हो आप वहां का आसानी से पता कर सकते है और गूगल मैप के जरिए आप उस स्थान तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

G maps से लाइव ट्रैफिक अपडेट:

Google Maps आपको Live Traffic की जानकारी भी देता है, जिससे आप जाम वाले रूट से बच सकते हैं।

गूगल मैप के जरिए आप अपना खुद का लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं जहां पर आप खड़े हैं उसी स्थान का लाइव लोकेशन भी जान सकते हैं।

Google map Route or location ki jankari ke Liye
Google map Route or location ki jankari ke Liye

गूगल मैप के जरिए आप किसी को भी अपना लाइव लोकेशन सेंड कर सकते हैं। Google maps Ko kaise Use Kare? स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए पढ़ें इस पोस्ट को!

3. DigiLocker, Documents Ke Liye

अगर आप कहीं पर घूमने जा रहे हैं तो आपको अपना सभी डॉक्यूमेंट पास में रखना बहुत ही जरूरी है। जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, इस तरह अन्य डॉक्यूमेंट आपके पास आपकी पहचान के लिए बहुत जरूरी है।

लेकिन अगर आप इन सभी डाक्यूमेंट्स को अपनी जेब में लेकर नहीं घूमना चाहते हैं तो इसका आसान रास्ता है कि आप DigiLocker App को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर दें। और इस ऐप में रिजिस्टर करके जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके रख लें। अब कही पर आपको दो डॉक्यूमेंट दिखने की जरूरत पड़े तो इस ऐप में से दिखा सकते है।

DigiLocker Documents Ke Liye
DigiLocker Documents Ke Liye

इस डीजी लॉकर में आप वह सारे Documents रख सकते हैं, जैसे की स्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और वैक्सीन सर्टिफिकेट, इस तरह के और भी कई डॉक्यूमेंट है जो आप डीजी लॉकर में रख सकते हैं। जिससे आपको उन सभी पेन और आधार कार्ड को जेब में लेकर घूमना नहीं पड़ेगा। डीजी लॉकर में जो भी डाक्यूमेंट्स आप रखतें उसको आप जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं यह सभी जगह पर मान्य है।

4. Google Photo App, Image Store karne Ke Liye

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो वहां पर बिताई गई यादों को अपने मोबाइल में वीडियो और फोटोस के जरिए अपने फोन में सेव करके जरूर रखना चाहेंगे।

लेकिन बहुत ज्यादा फोटो या वीडियो को मोबाइल में रिकॉर्डिंग करके रखने से मोबाइल भी Hang होने लगता है और सही तरह से परफॉर्मेंस नहीं देगा।
ऐसे में अगर आप Google Photo Cloud App को अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं तो आप बहुत सारे फोटो और वीडियो को इस ऐप में Upload करके रख सकते हैं और मोबाइल को खाली कर सकते हैं, ताकि और मोबाइल में स्पेस मिले वीडियो और फोटोस के लिए। इस फोटो ऐप में आप 15 जीबी तक फ्री फोटो और विडीओ और डॉक्यूमेंट को सेव करके रख सकते हैं। यह गूगल का फ्री क्लाउड स्टोरेज हैं।

My memories from my trip to Gujarat in 2016
My memories from my trip to Gujarat in 2016

इस गूगल फोटो ऐप्स की खास बात यह है कि यह आपके इमेज और वीडियो डाक्यूमेंट्स को कई सालों तक जब तक आप डिलीट नहीं करेंगे तब तक, आप इसको कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। अगर एक मोबाइल गुम हो जाता है तो उसे दूसरे मोबाइल में सेम ईमेल आईडी से साइन इन कर के आप उसी Photo और video को वापस एक्सेस कर सकते हैं।

5. Google Pay, Online Payment Karne ke Liye

अगर आप घूमने जा रहे तो आपको पता होना चाहिए कि हरदम जेब में बहुत सारा पैसा केस लेकर नहीं घूम सकते हैं, हालांकि आप एटीएम साथ में रख सकते हैं, लेकिन गूगल पर ऐप के जरिए आप कहीं पर भी होटल में रुकते हैं तो आसानी से होटल का बिल चुकता कर सकते हैं, मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं, आसानी से कहीं पर नाश्ता करने गए तो छोटे से नाश्ते की दुकान पर भी आप मिल चुका सकते है गूगल पर के जरिए। और यह app बिल्कुल फ्री है और other App से सिक्योर भी हैं। Google pay में Sign Up करते ही RS.101 मिलेंगे।

Google pay Online Payment Karne ke Liye

गूगल pay ऐप में बहुत सारे ऑप्शन है, जैसे आप मूवी का टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रैवलिंग के लिए टिकट बुक कर सकते हैं, पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, लाइट बिल भर सकते हैं, इस तरह के कई और भी बहुत सारे ऑप्शन हैं जो इस ऐप में आपको यूज करने को मिलते हैं। गूगल पे को कैसे यूज़ करें? पढ़ें स्टेप बाय स्टेप जानकारी!

ऑनलाइन पेमेंट के लिए आप गूगल पे ऐप के अलावा भीम ऐप या कोई और भी App उपयोग कर सकते हैं।

6. Keep Notes & Docs, लिखने के लिए

keep notes और Google Docs गूगल का फ्री एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन में आप कुछ भी लिख सकते हैं, अगर आप लिखने के शौकीन हैं या फिर आप Blogging करते हैं तो आप वह सब चीजें इसमें लिख कर नोट कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक सभी टैक्स लिखे हुए सेव हो जाते हैं, अगर लिखते लिखते आपका मोबाइल बंद हो जाता है तो ऑटोमेटिक सभी चीजें Save हो जाती है डिलीट नहीं होती है।

Google keep notes or docs likhne ke liye
Google keep notes or docs likhne ke liye

दूसरी बात इस एप्स को आप दूसरे मोबाइल में भी एक्सेस कर सकते हैं लेकिन इसके लिए वह सेम ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी, या फिर दूसरे व्यक्ति को Editor और Access करने की permission देनी होगी। Ducs & Keep Notes को आप Family Group के साथ शेयर कर सकते हैं। अन्य व्यक्तियों के साथ collaborators कर सकते हैं।

7. Youtube App, यूट्यूब से ट्रैवलिंग करते – करते पैसे कमाएं

अगर आप ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और बहुत ज्यादा यात्रा करते हैं, तो आप उस यात्रा के दौरान अच्छी-अच्छी जगहों का वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर अपलोड करते हैं, और वह वीडियो अच्छा चल जाता है, तो आप यात्रा करते करते यूट्यूब से पैसा भी कमा सकते हैं और बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

traveling karte karte YouTube se paise kamaye
traveling karte karte YouTube se paise kamaye

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें और यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए इंपॉर्टेंट नियम और शर्तों के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

निष्कर्ष

अगर आप कहीं पर Traveling कर रहे, हो यात्रा कर रहे हैं, या कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं, तो अपने एंड्राइड मोबाइल में जो ऊपर बताए गए एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके जरूर रखें, आपको जरूरत पड़ने पर बहुत काम आएंगे। इस पोस्ट में ऐसे सात एप्लीकेशन के बारे में बताया है, यह सभी एप्लीकेशन आपके यात्रा के दौरान काम आएंगे और यह एप्लीकेशन हर टाइम काम आते सिर्फ़ यात्रा का कोई सवाल नहीं है इसको कहीं पर भी use कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आएगी। अगर पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment