Top 18 community and helpful support forums जहां आप सवाल पूछ सकते हैं और जवाब पा सकते हैं

0
(0)

इस पोस्ट में हम ऐसे 18 सपोर्ट फॉर्म के बारे में बात करेंगे जहां पर आप अपने प्रोडक्ट से जुड़े सवाल कर सकते हैं और उसकी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा आप खुद किसी की समस्याओं और सवालों का जवाब भी दे सकते हैं।

इस पोस्ट में ऐसे 18 community forums दी है जैसे कि, mobile brands, laptop companies, या specific tech topics और blogging & Vlogging support forums के बारे में सवाल पूछ सकते हैं और जवाब का सकते हैं, नीचे एक categorized list दी गई है जो आपको अपने जरूरत के हिसाब से कम्युनिटी और सपोर्ट है फॉर्म काम आएंगे।

Top 18 community and support forums lists

Top 18 community support forums

इन मंचों पर आपको विशेषज्ञों और अनुभवी उपयोगकर्ताओं से उपयोगी सलाह और मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे आप अपने प्रोडक्ट के बारे में कोई प्रॉब्लम है तो उसका समाधान ढूंढ सकते हैं। तो चलिए एक एक करके जानते हैं।

Google Community forums सभी प्रोडक्ट के लिए

Google all product support centre

यह गूगल का ऑफिशियल कम्युनिटी सपोर्ट फॉर्म है जहां पर आप Google Search, AdSense, YouTube, Gmail, Chrome, Blogger, Maps और गूगल के अन्य प्रोडक्ट हैं उससे संबंधित सवाल पूछ सकते हैं, और वहां पर कम्युनिटी एक्सपर्ट होते हैं वह आपके सवालों के जवाब भी देते हैं।

👥 Google Support Community

YouTube Video Ke Liye community help centre

YouTube Community center

अगर आप अपने वीडियो या यूट्यूब चैनल के लिए कुछ सवाल जवाब करना चाहते हैं या किसी समस्या के बारे में सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप यूट्यूब की इस कम्युनिटी फॉर्म में जाकर अपने सवालों को सबमिट कर सकते हैं और यहां पर बहुत सारे कम्युनिटी मेंबर होते हैं और एक्सपर्ट होते हैं वह आपके सवालों का जवाब देते हैं।

👥 YouTube Community Centre

WordPress blogging community platform

wordpress community support center

जब हम Blogging करते हैं तब Blogging से जुड़ी कई सारी समस्या आती है, जिसका समाधान खासकर New Blogger के पास नहीं होता है। तो वर्डप्रेस की इस कम्युनिटी फार्म में आप ब्लॉगिंग और प्लगइन में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछ सकते हैं और वहां पर Plugins Developer और और अन्य अनुभवी एक्सपर्ट भी आपके सवालों के जवाब देते हैं जिससे आपको अपने ब्लॉगिंग पर कोई प्रॉब्लम है उसके बारे में पूछकर पता कर सकते हैं।

👥 WordPress.org Support Forums

मोबाइल Brands के लिए Support Forums

यहां पर इन सभी प्रमुख मोबाइल्स ब्रांडों के कम्युनिटी सपोर्ट फॉर्म के ऑफिशियल लिंक दिए गए हैं, जहां से आप अपने मोबाइल से जुड़ी समस्या के बारे में सवाल पूछ सकते हैं और समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Mobile Brand NameCommunity Forum Link
Samsungr2.community.samsung.com
Xiaomic.mi.com
Realmec.realme.com
OnePluscommunity.oneplus.com
Oppocommunity.coloros.com
ASUSzentalk.asus.com
Nothing Phonecommunity.nothing.tech

Laptop & Desktop Brands के लिए Public Discussion Forums

यहां पर उन प्रमुख कंपनियों के लैपटॉप, डेस्कटॉप ब्रांड नाम के साथ कम्युनिटी फॉर्म के ऑफिशियल लिंक टेबल तालिका में दिया गया है, जिससे अगर आप इन कंपनियों के प्रोडक्ट के बारे में कुछ सहायता चाहते हैं तो सपोर्ट फॉर्म में जाकर पूछ सकते हैं और समाधान पा सकते हैं।

Brand NameForum Link
HPh30434.www3.hp.com
Delldell.com/community
Lenovoforums.lenovo.com
Acercommunity.acer.com
ASUSzentalk.asus.com
MSIforum-en.msi.com
Applediscussions.apple.com

Multiple Products Ko Support Karne Wale Platform

इनमें से कहीं कम्युनिटी हेल्प सेंटर है जिसमें आप mobile, laptop, desktop, tablet, और अन्य accessories के बारे में एक ही community forum पर जानकारी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Canva ai Kya hai और इससे फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं?

Company NameDevices Covered in One Platform
AcerLaptop + Desktop + Monitor + Gaming…
LenovoLaptop + Desktop + Tablet + Phone..
SamsungMobile + Tablet + TV + Laptop..
ASUSMobile + Laptop + PC + Motherboards…
AppleiPhone + MacBook + iPad + Apple Watch…
HPLaptop + Desktop + Printer + Monitor…
MSILaptop + Desktop + Components (Gaming)..
Microsoft CommunityWindows, Microsoft 365 and Office, Xbox and more..

तो दोस्तों इन सभी community forum के जरिए अपने product से प्रोडक्ट से संबंधित सवाल जवाब कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान के लिए यहां पर प्रश्न पूछ सकते हैं। उसके उत्तर वहां पर मौजूद community member और expert देंगे।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह जानकारी आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगी। ये पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment