Upcoming Aadhaar App india से अब हर नागरिक अपने मोबाइल से Aadhar details Update कर पाएगा आसानी से। जानिए क्या है e Aadhaar App system की खासियतें और कैसे करेगा यह आपका काम आसान।
सरकार जल्द ही एक नया e Aadhaar App लॉन्च करने जा रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। खबरों के मुताबिक, यह upcoming Aadhaar app साल 2025 के अंत तक जारी किया जाएगा और इसका नाम “e Aadhaar” रखा गया है।
यह सब आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे।
Upcoming E Aadhaar app kya hai?

इस App से आपका फायदा यह होगा, कि अब आप घर बैठे-बैठे अपने mobile से ही Aadhar card में Adress change करना हो, (DOB) जन्म तारीख में बदलाव करना हो या फिर अपने नाम में बदवाल करना हो, ये सब अब आप खुद ही मोबाइल से कर सकेंगे।
इस ऐप में AI Technology और फेस रीडिंग की सुविधा होगी, जिससे आप अपनी आंखों की स्कैनिंग करके App में प्रवेश कर पाएंगे।
➤ को सिलेक्ट करेंनए E-Aadhaar App की खास बातें
- Easy to update Aadhaar: घर बैठे अपडेट की सुविधापहले जब भी Aadhar card में कोई जानकारी बदलवानी होती थी, तो लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता था। कई बार सर्वर की समस्या या भीड़ के कारण पूरा दिन निकल जाता था। लेकिन अब नया e Aadhaar app आने के बाद यह परेशानी खत्म हो जाएगी।
- Face Verification System: इस ऐप में चेहरे की स्कैनिंग (Face Scan) से वेरिफिकेशन करने की सुविधा दी जाएगी। इससे कोई दूसरा व्यक्ति आपका Aadhar इस्तेमाल न कर सके और धोखाधड़ी (fraud) से बचाव हो सकेगा।
- AI Technology: इस ऐप में AI (Artificial Intelligence) तकनीक भी जोड़ने जा रही है। इससे न सिर्फ ऐप और भी सुरक्षित बनेगा बल्कि (Data matching) और अपडेट की प्रक्रिया भी और आसान हो जाएगी।
क्यों है यह App खास?
आपने भी देखा होगा कि, अभी भी बहुत से लोगों के पुराने Aadhar card में गलत जन्मतिथि या अधूरा पता दर्ज है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब Aadhar की शुरुआत हुई थी, तब कई कार्ड जल्दबाजी में बनाए गए थे, तब इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया था। अब उन गलतियों को सुधारने के लिए लोगों को पैसे और समय दोनों खर्च करने पड़ते हैं।
👍 e Aadhaar app आने के बाद यह झंझट काफी हद तक खत्म हो जाएगी। अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से Name, Address, DOB या अन्य डिटेल्स खुद अपडेट कर सकेगा।
लेकिन अभी बायोमैट्रिक अपडेट या Fingerprints और Iris Scan जैसे प्रमुख अपडेटों के लिए आधार सेवा केंद्र या E-Mitra पर ही जाना पड़ेगा।
E-Aadhar App कब होगा लॉन्च
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार इस upcoming Aadhaar app यानी e Aadhaar को 2025 के अंत (End of 2025) तक लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐप लॉन्च होते ही इसका उपयोग पूरे भारत में किया जा सकेगा।
E Aadhar App Download process: जब यह ऐप लॉन्च होगा तो इसको आप Android के लिए गूगल प्ले स्टोर और Indian गवर्नमेंट का E-Seva App Store है वहां से भी डाउनलोड कर सकेंगे। आईफोन के लिए भी ऑफिशल एप स्टोर से e आधार को डाउनलोड कर पाएंगे।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, अब ई आधार ऐप आने से हमें Aadhaar card update करवाने के लिए सेंटर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार 2025 के अंत तक नया e Aadhaar App लाने वाली है जिसमें Face Scan और AI Security features भी शामिल होंगे।
अब Aadhaar से जुड़ी छोटी-मोटी अपडेट के लिए किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। e Aadhaar app के आने से समय, पैसा और मेहनत तीनों की बचत होगी, साथ ही अपने हिसाब से आधार कार्ड में बदलाव भी कर पाएंगे।
Upcoming E-Aadhaar App kya hai और कैसे डाउनलोड करें? वाली यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट करके जरूर बताएं। और इस पोस्ट को शेयर करें। धनवाद!
इसको भी पढ़ें:
- बच्चों के आधार में मुफ्त बायोमेट्रिक अपडेट कैसे कराएं? | UIDAI का अनिवार्य अपडेट
- e Aadhaar Card Download कैसे करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
- एक चुटकी में पता करें! आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है, (बिना OTP) के
- आधार कार्ड से Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करें? जानें तरीका
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



