जानें Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale? और vi call details pdf password कैसे पता करें, पूरी जानकारी के लिए पढ़ें इस पोस्ट को और वोडाफोन Idea Call History कैसे निकाले इसका तरीका जानें। क्या आप भी वी-आई सिम की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं? आज हम इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि वोडाफोन idea sim की कॉल डिटेल कैसे निकाली जाती है। इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।
अब आप घर बैठे किसी भी Sim की Call Details निकाल सकते है बिल्कुल आसान तरीके से। वीआई की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले जाने ऐसा तरीका जो शायद ही किसी को पता हो।
अगर आप भी खोज रहे हैं कि किसी भी sim की कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं, तो मैं आपको बताना वाला हूं कि वोडाफोन इंडिया सिम की Call Details निकालने की प्रोसेस क्या है और किसी भी sim की Call Details घर बैठे-बैठे कैसे निकालते हैं।
Sim की Call Details निकालना क्या हैं?
हमने अपने मोबाइल से पिछले महीने या पिछले साल किस नंबर पर कितनी बार बात की है, या किस-किस नंबर पर हमने कॉल की है और किसके साथ कितनी बार call की है इसके बारे में जानने के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से कॉल डिटेल निकालनी पड़ती है। sim Service company से Call History निकालकर पता कर सकते हैं इसको Call Details निकालना कहते हैं।
पहले के टाइम में किसी भी Sim की कॉल्स डिटेल्स निकालने के लिए सभी के पास परमिशन नहीं थी और हर कोई व्यक्ति कॉल्स डिटेल्स नहीं निकाल सकता था और कंपनी भी सभी को कॉल डिटेल्स नहीं देती थी क्योंकि यह एक Privacy और Security Reasons का मामला है।
पहले Call details निकलने के लिए Government के Authorized person जैसे कि, Police और इसी तरह के Govt अधिकृत person को ही अनुमति थी। वो भी किसी खास मैटर के लिए किसी की call History निकाल सकते थे। लेकिन अब Govt के कहने पर सभी टेलीकॉम कंपनियों ने sim की Call डिटेल्स निकालने की सुविधा दे दी है। जिससे कोई भी व्यक्ति अगर अपनी सिम की calls Details निकालना चाहे, तो निकाल सकता है।
Vi sim की call Details निकलने के लिए जरूरी चीजें
- जिस सिम की आप कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं वह sim आपके पास होनी चाहिए, आपके मोबाइल में होनी चाहिए।
- आपके सिम में इंटरनेट कनेक्शन On होना चाहिए इंटरनेट का रिचार्ज होना चाहिए तभी आप कॉल्स डिटेल्स निकाल सकेंगे।
- Sim card में Balance होना चाहिए ताकि Massage भेज सके और OTP Code प्राप्त कर सकेंगे।
- Email id की भी जरूरत पड़ेगी।
- ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा।
Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale? follow करें इन Steps को
वोडाफोन आइडिया सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले “vi call history kaise nikale” आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि वोडाफोन idea sim की कॉल डिटेल कैसे निकाली जाती है इसके बारे में Step By Step बताएंगे।
चलिए आज इस पोस्ट में आपको बताता हूं कि vi यानी vi call details kaise nikale, वोडाफोन और आइडिया की call history कैसे निकालते हैं।
vodafone-idea sim की call Details इन 2 तरीके से आप निकाल सकते हैं
पहला तरीका आप VI App के माध्यम से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं और दूसरा तरीका है आप कंपनी में SMS भेजकर कॉल डिटेल्स मंगवा सकते हैं। Vi सिम की कॉल्स डिटेल्स निकालने के लिए मैं आपको इस पोस्ट में दोनों तरीके बताऊंगा एक-एक करके।
- वी-आई सिम की कॉल डिटेल्स निकालने का पहला तरीका, सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से VI एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर में जाए और वहां से vi का ओरिजिनल एप्लीकेशन को अपने फोन में install करें। एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेने के बाद App Open करें। अब इस एप्लीकेशन में vi sim का नंबर डालकर Register करना है।
- नंबर Register करने के लिए इस एप्लीकेशन को ओपन करें उसके बाद अपना वी-आई Mobile Number Enter करें, मोबाइल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर OTP code आएगा उस OTP Code को यहां पर डालकर नंबर वेरीफाई करना है।
Email id को Verify करें
कॉल डिटेल निकालने के लिए ईमेल आईडी रजिस्टर करना जरूरी है।
- ईमेल id रजिस्टर करने के लिए एप्लीकेशन के नीचे में My Account का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें।
- उसके बाद Recharge History & Prepaid Bills के option पर क्लिक करना है।
- अगले Option में Email Bill पर click करें।
- Next ऑप्शन में Email के ऑप्शन में अपनी Email id डालकर Verify Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी ईमेल एड्रेस पर एक Email प्राप्त होगी उसमे OTP code आएगा उस otp को डालकर Verify पर click करना है उसके लगभग एक घंटे बाद आपकी ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी।
ईमेल id वेरीफाई होने में तकरीबन एक घंटा लग सकता है, जब आपकी ईमेल id वेरीफाई हो जाती है उसके बाद आपकी ईमेल एड्रेस पर एक mail प्राप्त होगी वेरीफाई की सूचना देने के लिए।
ईमेल id वेरीफाई हो जाने के बाद अब वापस Vi एप्लीकेशन को Open करना है एप्लीकेशन Open करने के बाद My Account में जाना है।
- उसके बाद Recharge History & Prepaid Bills के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अगले Option में Email Bill पर click करें।
- जब Email Bill के option पर क्लिक करते तो अगले ऑप्शन में Months और Year सेलेक्ट करना है।
Note: एक महीने में केवल 2 बार ही Calls Details निकाल सकते हैं, उसके बाद फिर अगले महीने तक wait करना होगा दूसरी Details निकालने के लिए।
आप जिस महीने की calls Details निकलना चाहते हैं वो महीना चुने उसके बाद नीचे Email Bill ऑप्शन पर क्लिक करें।
जब आप ईमेल बिल पर Click करते हैं तो उसके बाद एक Notification show होगा उसमें लिखा होता है (We have Received Your E-mail Request. You Will Receive Your Prepaid Bill To . Your, “[email protected]” within 1 Hour)
मतलब की एक घंटे के अंदर आपके ईमेल एड्रेस पर एक ईमेल भेजी जाएगी उसमे आपके सिम की calls Details PDF Format में आपको प्राप्त होंगी।
उसके बाद ईमेल बॉक्स में जाना है और उस email पर क्लिक करके Open करना है, उसके बाद PDF file Download करने के ऑप्शन पर क्लिक करके PDF Download करें। अब calls Details की PDF फ़ाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
अब इस PDF को देखने के लिए अपने मोबाइल में Downloader Folder में जाए उसके बाद इस पीडीएफ फ़ाइल को Open करें।
Pdf फाइल को ओपन करके देखने के लिए आपको pdf Viewer App की जरूरत होगी जैसे कि Google Drive PDF Viewer या WPS office इनमें से किसी भी PDF Viewer app में Open कर सकते है और कॉल डिटेल्स देख सकते है।
vi call details pdf password: ध्यान रहे कि यह PDF File Password Protected होती हैं और इस पीडीएफ फ़ाइल को खोलने के लिए password की जरूरत पड़ेगी। password आपके Name का 2 पहला small Letter और मोबाइल Number के Last का 4 अंक होगा। नीचे कुछ example दे रहा हूँ।
PDF file का Password कैसे पता करे?
Calls details की file pdf फॉर्मेट में होती है और ये Password Protected होती हैं, इसलिए इस पीडीएफ फ़ाइल को open करने के लिए आपको Password की जरूरत पड़ेगी।
पासवर्ड का पता करने के लिए जिसके नाम पर सिम कार्ड है उसका और सिम कार्ड लेते वक्त जो डॉक्यूमेंट दिया उस Document में क्या Name हैं वो आपको पता होना चाहिए। क्योंकि pdf का password आपके Name और मोबाइल नंबर दोनों को मिलाकर बनाया गया होता है।
For Example: अगर आपका नाम (Suresh k) है और आपका मोबाइल नंबर (1234567890) हैं तो आपके उस PDF file का Password (su7890) होगा।
इस तरीके से आप पीडीएफ फ़ाइल के पासवर्ड का पता कर सकते है और file खोलकर calls details देख सकते हैं। और vi call details by email से भी देख सकते है।
Vi sim में calls Details निकालने ने का दूसरा तरीका SMS द्वारा
SMS के माध्यम से call details निकालने के लिए सबसे पहले अपने vi नंबर से 199 पर एक SMS भेजना होगा। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन के messenger app में जाना है, उसके बाद 199 टोलफ्री नम्बर पर एक massage भेजना है।
आपको जिस महीने की कॉल डिटेल निकालनी है उस month को लिखकर भेजना होगा। जैसे की, अगर जनवरी महीने की कॉल डिटेल निकालनी हैं तो Capital letters में ऐसे लिखेंगे! (BILL JAN) और Send to 199
पहले कैपिटल लेटर में BILL लिखना है फिर Space देना हैं उसके बाद Month लिखना है उसके के बाद 199 पर इस मैसेज भेज देना हैं।
199 पर इस मैसेज भेजने के बाद कस्टमर केयर की तरफ से आपके पास एक फोन कॉल आएगी उसके जरिए यह कंफर्म किया जाएगा कि मैसेज आप ने ही भेजा है ये जानने के लिए और call Details के लिए। जब यह वेरीफाई हो जाएगा तो आपके ईमेल पर एक पीडीएफ फाइल भेज दी जाएगी कॉल डिटेल्स की।
इस पीडीएफ फॉर्मेट फाइल को देखने का प्रोसेस ऊपर पहला तरीका बताया गया है वही है। उसी तरीके से आप इस पीडीएफ फाइल को पासवर्ड डालकर खोल सकते हैं और कॉल डिटेल्स को देख सकते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप वोडाफोन आइडिया सिम की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े। इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है कि कैसे आप वी-आई सिम की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
वी-आई सिम की कॉल डिटेल निकालने के लिए इस पोस्ट में दो तरीके दिए गए हैं, पहला तरीका है कि आप वी-आई एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं और दूसरा तरीका है कस्टमर केयर में SMS भेज कर कॉल डिटेल्स मंगवा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आएगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं धन्यवाद।
Note: ध्यान रहे किसी की गलत तरीके से कॉल डिटेल निकालना और उसका गलत तरीके से उपयोग करना कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत आता है। किसी की कॉल डिटेल्स को गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर कानूनी प्रोसेस से गुजरना पड़ सकता है। यह पोस्ट केवल इंफॉर्मेशन देने के लिए हैं इसलिए अपनी जिम्मेदारी पर काम करें।
FAQs – VI की कॉल डिटेल निकालने से संबंधित प्रश्नउत्तर
Q1: बिना OTP के कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त करें?
बिना OTP के call history निकालने के लिए vi sim से BILL स्पेस जिस month की कॉल हिस्ट्री चाहिए वो मंथ लिखकर 199 पर massage करके कॉल डिटेल निकलवा सकते हैं।
Q2: एक महीने में कितनी बार कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं?
एक महीने में केवल 2 बार कॉल history निकाल सकते हैं।
Q3: वोडाफोन की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले?
vodafone और idea दोनों कंपनियाँ अब एक हो चुकी हैं जिसके कारण V-I सिम की कॉल डिटेल भी एक साथ निकलती हैं अलग-अलग नहीं निकाल सकते हैं।
Related Post:
- vi sim me net balance kaise check kare
- Internet data जल्दी खत्म हो जाता है : क्या करें?
- Jio SIM Order kaise kare घर बैठे
Share & Help Your Friends 👇