How to create WhatsApp Business Account In Hindi? व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं। अगर आपके व्हाट्सएप के साथ बहुत से लोग जुड़े हुए हैं, आपके व्हाट्सएप में बहुत से ग्रुप है और उसमें बहुत से लोग जुड़े हुए हैं, तो आप उन लोगों के साथ WhatsApp business account के जरिए बिजनेस कर सकते हैं, अपने प्रोडक्ट को उन लोगों के साथ शेयर करके अपनी सेल को बढ़ा सकते हैं।
phone में whatsapp business account बंनाने के फायदे और WhatsApp Business App को कैसे use करे। WhatsApp Business app को android फोन में कैसे डाउनलोड करे और कैसे install करे। WhatsApp Business App में क्या क्या फ्यूचर है। WhatsApp Business Application की मदत से अपने Business को कई गुणा बढ़ा सकते है और अपने products का प्रमोशन कैसे कर सकते है आज हम इस पोस्ट में इसके बारे मैं बात करेंगे।
WhatsApp Business App से products का प्रमोशन कैसे करे?
इस WhatsApp Business Application की मदत से आप अपने Business का प्रमोशन कर सकते है products का प्रोमोशन कर सकते है।
यदि आपका कोई बिज़नेस है और उस Business का फ्री मे प्रचार करना चाहते है तो आप इस apps की मदत से कर सकते है।
यदि आपकी कोई shop है और उस मे जो भी सामान जैसे कपड़ा, पर्निचर, electronic item, इस तरह की Retailer या wholesale shop तो आप अपनी दुकान को WhatsApp Business App के थ्रू लोगो तक पहुंचा सकते है।
WhatsApp Business App में ग्रुप बनाकर उसमें अपने products को उस ग्रुप में डालकर के लोगों तक पहुंचा सकते हो।
Features in WhatsApp Business?
इस apps में आप अपने Business Related catalogue बना सकते हैं और उसमें Products की price add कर सकते हैं।
मानलो आपका कोई कपड़ा व्यवसाय है और आप उस कपड़े के व्यवसाय बढ़ने के कपड़े की वैरायटी का catalogue बनाकर add करना चाहते हैं तो इसमें मौजूद ऑप्शन की हेल्प से आप product catalogue add कर सकते हैं।
आप इस एप्लिकेशन से video call कर सकते हैं, Customers Directly chat कर सकते हैं।
Product Related catalogue share कर सकते हैं। photos, images, PDF files, documents filles, भेज सकते हैं Audio, videos, भेज सकते हैं अपना live Location share करे सकते हैं voice call कर सकते है।
- लैपटॉप या computer में व्हाट्सएप कैसे चलाएं
- edit whatsapp messages kya hai?
- WhatsApp par Sticker kaise add kare?
इसमे आप customer के लिए Products Label की Lists बना सकते हैं और उसमें अपने कस्टमर को आपने हिसाब से add कर सकते हैं।
जैसे label option में आप इस तरह का लेबल बना सकते है For Example. New costumer, New Order, Pending Paymant, Paid, Order completed, इस तरह का Label बना सकते हैं।
customer behavior lists भी बोल सकते हैं। ओर आपने Costumer को लेबल वाई add कर सकते है।
इसके इसमे भी उस Whatsapp messenger की तरह Status को अपलोड कर सकते है इस तरह का future इसमे है जिसे आप उपयोग कर सकते हैं।
WhatsApp Business Account कैसे बनाएं?
Step 1: WhatsApp Business Account बनाने के लिए सबसे पहले Google play Store में जाये और Google play Store में search बार मे WhatsApp Business लिखकर सरके WhatsApp Business app download करले, यहां से WhatsApp Business app download कर सकते है।
Step 2: अब व्हाट्सएप बिजनेस App को open करें, जैसे ही आप app को open करते है उसके बाद whatsApp का welcome page खुल जायेगा अब इस पेज में नीचे Agree And Continue, पर click करें।
Agree and Continue पर क्लिक करने पर एक message show होगा इसमे आपसे ये पूछा जायगा की पहले वाले whatsapp messenger पर मोबाइल number use कर रहे हैं वही नम्बर इस app में भी use करना चाहते हैं या कोई दूसरा alternative mobile number से अकाउंट बनाना चाहते है।
अगर आप व्हाट्सएप Business अकाउंट के लिए अलग से नंबर यूज़ करना चाहते हैं तो use a difference number पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर दर्ज करें।
follow the setps
Step 3: Verify your phone number, अब आपके सामने एक ओर पेज खुलेगा इसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है,
mobile number डालकर Next पर click करने पर एक message show होगा, “We Will be Verifying the phone Number” एक बार मोबाइल नंबर चेक कर दें कि क्या जो नंबर डाला वह सही है तो OK करदे।
अभी आपने जो मोबाइल नंबर व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए डाला है,
उसी मोबाइल नंबर पर एक 6 Digit का one time password आएगा जिसको OTP बोलते हैं,
आमतौर पर यह automatically detected हो जाता है और Verify हो जाता है.
अगर नहीं होता है तो आप s.m.s. में देखकर verification code डालकर अकाउंट नंबर को वेरीफाई कर ले।
अब ये OTP Code आपको Enter 6 Digit code के ऊपर 6 चोरस डब्बे में डालना है।
ज्यातर मोबाइल में otp ऑटोमेटिक verifying हो जाता हैं अगर नहीं होता है तो मैन्युअली करदे।
OTP verificatio के बाद अगर आपके नम्बर पहले कभी व्हाट्सएप्प में use किया होगा तो secreen पर एक Restor backup का मैसेज show होगा इसको not now या Continue करदे।
Step 4: create your busines profile, इसमे आपको अपने business की प्रोफइल बनानी है।
इसके लिए पहले option में अपने business का { नाम लिखें } दूसरे option में अपने business की { Category selact } करें।
आपका business किस Category से related है।
for ex: Education, hotel, website, ब्लॉग, Shoping mall, एंटरटेनमेंट, इस तरह के business catagory को select करें।
तीसरे option में अपने business के बारेमें कुछ लाइने Description में लिखे ताकि लोगो को पता चले कि आपका धंधा किस बारे मे है।
Write information related to WhatsApp business in the description so that people know what your business is, which product is yours. Do you sell etc.
WhatsApp बिजनेस अकाउंट में Location Add करें?
Address option में अपनी दुकान का लोकेशन ऐड करें ताकि कोई भी customer उस लोकेशन के जरिए आप की दुकान तक आसानी से पहुंच सके।
इसका benefit यह होगा किसी भी कस्टमर को Google Map के जरिए आपकी दुकान तक पहुंचने का आसान address मिल जाएगा।
इस location एड्रेस में आपको गूगल मैप का लोकेशन ऐड करना होगा।
व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में बदलाव करें?
व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में बदलाव करने के लिए सबसे ऊपर Right साइड में 3 Dots…पर click करें।
Business Setting, पर click करें उसके बाद business Profile, में जाये, यहाँ पर आप अपने प्रोफइल Photo को लगा सकते हैं।
नीचे में Website और Email id, add करने का ऑप्शन है यहां से आप अपने business की website ओर Email id ऐड कर सकते हैं।
यदि आपके पास email id नही तो गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए? जानने के लिए इस को post पढ़े।
यहाँ से इस Setting में आप अपना Location Address, business name, profille picture, Catagory, इन सब मे ReEdit या change कर सकते हैं।
WhatsApp ki 20 important Settings जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते
व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट में products catalogue कैसे बनाएं?
business catalogue बनने के लिए business profille, में जाये और नीचे की तरफ Catalogue option पर click करें।
Green बटन पर क्लिक करें अब इस catalogue पेज में
- 1, Add image, में अपने products के लिए catalogue बनाना चाहते हैं उसके related Images add करें।
- 2, Item name, में products का item का नाम लीखें ।
- 3, price, option में products item की प्राइस लिखें।
- 4, Description, में item के बारे मे लिखें।
- 5, Link, का ऑप्शन में item का link Add करें
- 6, item code के option में item का कोड डालें उसके बाद फाइनली save पर क्लिक करके सेव करदे।
इस तरीके से आपके प्रोडक्ट का catalogue बनकर तैयार है.
अब आप इसको अपने कस्टमर के साथ शेयर कर सकते हैं और कस्टमर को catalogue दिखा सकते हैं।
Create short link to talk directly to you on WhatsApp Business account
अपने business के लिए एक whatsApp short link बनाये ताकि कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके आपके साथ dircte chat कर सके।
इसके लिए setting पर जाय और business setting पर क्लिक करें अब नीचे की तरफ Short link, के ऑप्शन है इस पर क्लिक करें।
अब Create a Defults message, को on करें और Defults message में अपने हिसाब से message add कर करते जो link में show होगा।
अब Short link को copy करके आप जहा भी add करना चाहते हैं add कर सकते है।
WhatsApp payment process in Hindi?
निष्कर्ष :
अब दुनिया डिजिटल में बदल रही है इसलिए आपको भी अपनी shop को डिजिटल तरीके से बदलना चाहिए। लोगों को डिजिटल तरीके से अपनी दुकान पर आने के लिए आकर्षक कर सकते हैं।
अपनी ऑफलाइन दुकान को व्हाट्सएप के जरिए डिजिटली तरीके से ऑनलाइन लाने का बहुत ही शानदार तरीका है।
आप व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट बनाकर जितने भी आपके व्हाट्सएप ग्रुप है उन तक आपके प्रोडक्ट आसानी से पहुंचा सकते हैं और अपनी sell को कई गुना बढ़ा सकता है।
क्योंकि आजकल लोग सभी घर बैठे सारी चीजें और सुविधा पाना चाहते हैं, देखना चाहते हैं इसका फायदा आप उठा सकते हैं।
इस पोस्ट में बताए गए आसान तरीके से आप भी अपने एंड्रॉयड फोन से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट Create कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत ही पसंद आएगी अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।