WhatsApp Group Status Feature क्या है? जानें सरल हिंदी में

Published: 04/08/2025 | Last updated: 04/August/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela

WhatsApp में अब ग्रुप यूजर के लिए भी अलग से स्टेटस अपडेट करने का फ्यूचर लॉन्च किया है, अभी ये बीटा वर्जन में है और सीमित लोगों को ही मिल रहा है लेकिन जल्दी इसको सभी यूजरों तक भी पहुंचने वाला है। तो चलिए हम जानते हैं कि WhatsApp Group Status Feature kya hai और क्यों फायदेमंद है।

WhatsApp Group Status Feature
WhatsApp Group Status Feature
WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

इसे भी पढ़ें: WhatsApp की चैट हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?

WhatsApp Group Status Feature kya hai?

व्हाट्सएप ने 3 जुलाई को एक पोस्ट अपडेट में कहां गया था, कि वह जल्दी ही ग्रुप यूजर के लिए भी अलग से स्टेटस अपडेट करने का फीचर जारी करेगा जो ग्रुप का अपना खुद का स्टेटस होगा।

यह नॉर्मल व्हाट्सएप में जो स्टेटस होता है उससे थोड़ा अलग होगा, क्योंकि यह सिर्फ ग्रुप यूजर जो ग्रुप में जुड़े हुए है उसी तक सीमित रहेगा सभी लोग उसको देख नहीं पाएंगे।

WhatsApp beta for Android 2.25.22.11: अभी 4 अगस्त को व्हाट्सएप (wabetainfo) के Twitter (x) handle और ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्ट अपडेट करके बताया है, कि उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप स्टेटस (Status updates in group chats) को Rolling out किया है। लेकिन अभी बीटा वर्जन के सीमित Users तक ही उपलब्ध है और धीरे-धीरे इसको और यूजर तक भी पहुंच जाएंगे।

इस ग्रुप स्टेटस फीचर से आप अपने ग्रुप के लिए स्टेटस अपडेट कर सकते हैं और महत्वपूर्ण संदेश को सभी यूजर को आसानी से दिखा सकते हैं।

उदाहरण के लिए, जब आप ग्रुप में मैसेज भेजते हैं, तो बहुत सारे यूजर एक साथ मैसेज भेजने की वजह से कुछ मैसेज जो इंपॉर्टेंट होते हैं वह छूट सकते हैं। लेकिन अगर आप स्टेटस में महत्वपूर्ण संदेश अपलोड करते हैं तो वह सभी यूजर आसानी से देख पाएंगे। क्योंकि यह टॉप में दिखने वाला स्टेटस सभी यूजर को आसानी से दिखाई देगा।

नया क्या है इस अपडेट में?

  • WhatsApp अब एक नया फ़ीचर “Group Status” शुरू कर रहा है। इसका मतलब है कि:
  • अब किसी WhatsApp ग्रुप का अपना एक स्टेटस सेक्शन होगा।
  • उस ग्रुप के सभी सदस्य उसमें स्टेटस जोड़ सकते हैं – जैसे फोटो, वीडियो, टेक्स्ट आदि।
  • यह स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएगा, जैसे कि निजी स्टेटस में होता है।
  • यह फीचर फिलहाल कुछ beta testers को ही मिला है, लेकिन कुछ पुराने अपडेट्स को इंस्टॉल करने से भी मिल सकता है।
  • WhatsApp का कहना है कि यूजर को प्राइवेसी की चिंता करने की जरूरत नहीं है, आपका स्टेटस कोई भी नहीं देख सकता है, यहां तक की व्हाट्सएप भी नहीं दे सकता है।

ग्रुप स्टेटस कहां पर दिखेगा

पहली बार उपयोग कर रहे व्यक्ति को जब व्हाट्सएप ग्रुप को ओपन करेंगे, तो उस दौरान आपको इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा इसमें लिखा होगा “A group now has its own status” जैसे की आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

ग्रुप स्टेटस कहां पर दिखेगा

WhatsApp Group Status Feature को कैसे उपयोग करें?

व्हाट्सएप ग्रुप में स्टेटस का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको उसे व्हाट्सएप ग्रुप में जाना है और ग्रुप के टॉप साइट में ऊपर की ओर “Add Group Status” पर क्लिक करें।

WhatsApp Group Status Feature को कैसे उपयोग करें?

उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपने ग्रुप में पोस्ट, फोटो, वीडियो, स्टोरी, डालकर अपडेट कर सकते हैं, और यह स्टेटस अगले 24 घंटे तक आपके सभी ग्रुप मेंबर को दिखाई देगा उसके बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा।

क्या व्हाट्सएप ग्रुप स्टेटस को बंद कर सकते हैं?

ट्विटर पर व्हाट्सएप का (wabetainfo) ऑफिशियल (x) हैंडल है वहां पर एक यूजर में पूछा था कि, “क्या ग्रुप एडमिन को अगर यह परेशान करने वाला फीचर लगता है तो क्या इसको बंद कर सकते हैं? (Can the admin turn this off if it’s annoying?)” तो (wabetainfo) की ओर से रिप्लाई आया कि (No) इस ऑप्शन को बंद करने का कोई भी विकल्प नहीं है।

Can I disable WhatsApp group status?
Can I disable WhatsApp group status?

इसका मतलब यह है कि कोई भी ग्रुप एडमिन या यूजर व्हाट्सएप ग्रुप स्टेटस को बंद नहीं कर सकता है जब तक की व्हाट्सएप इसको बंद करने लिए कोई नई सुविधा नहीं लागू करता।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp की 20 important सेटिंग्स जिसे आप नहीं जानते? जानें अभी

Share & Help Your Best Friends 👇

सभी महत्वपूर्ण अपडेट मुफ्त में प्राप्त करें, अपना ईमेल दर्ज करें और अभी सदस्यता लें🎯

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment