व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री डिलीट कैसे करें? दोस्तों आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री को डिलीट कैसे करते हैं। अगर आपने भी व्हाट्सएप पर किसी के साथ चैट की है और उसको डिलीट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इसका पूरा तरीका बताने वाला हूं ताकि आप भी बिल्कुल आसान तरीके से व्हाट्सएप की चैट डिलीट कर सकते हैं।
दोस्तों आप सबको पता है कि व्हाट्सएप बहुत ही एक पुराना एप्लीकेशन है और बहुत ही फेमस हो चुका है लेकिन बहुत से लोग ऐसे अभी भी है जिनको व्हाट्सएप पर चैट को डिलीट करना नहीं आता है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन पता नहीं है कि व्हाट्सएप की चैट डिलीट कैसे करनी है तो यह पोस्ट उनके लिए है जो व्हाट्सएप की चैट को डिलीट करना सीखना चाहते हैं।
क्योंकि व्हाट्सएप की Chat clear करना इसलिए जरूरी हो जाता है खास करता तब, जब आपकी वह चैट प्राइवेट होती है, तब आप नहीं चाहेंगे कि वह Chat History कोई और देख ले।
आपकी व्हाट्सएप पर उसे प्राइवेट जेट को कोई और देख ले इससे पहले की आप उसको क्लियर कर ले।
और ये तरीका बिल्कुल आपके लिए हंड्रेड परसेंटकाम करेगा WhatsApp chai history clear करने के लिए। इस पोस्ट को अंत तक जरूर अंत तक जरूर पढ़िए। WhatsApp Ki 20 Important Settings जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते
whatsapp chat history kya hai?
व्हाट्सएप परएक दूसरे से मैसेज द्वाराबातचीत करने काऑप्शन है जिसकोचैट कहा जाता हैइस चैट के माध्यम से हम किसी को मैसेज लिख सकते हैं औरदूसरे व्यक्तिद्वारा भेजा गया मैसेज को हम पढ़ सकते हैं उसे मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं इसी कोई चैट कहते हैं और यही चैट हिस्ट्री भी कहलाती हैदोनों व्यक्तियों के बीच की गई वार्तालाप को चैट हिस्ट्री कहा जाता है .
व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?
तो चलिए दोस्तों व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री डिलीट कैसे करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं, ताकि आप भी बिल्कुल आसान तरीके से अपने व्हाट्सएप पर किसी के साथ की गई चैट की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं इसका तरीका बिल्कुल सिंपल है।
सबसे पहले आपको व्हाट्सएप Open करना है व्हाट्सएप ओपन करने के बाद जिस व्यक्ति के साथ आपकी बातचीत हुई है, यानी कि जिस chat को आप डिलीट करना चाहते हैं उस व्यक्ति की पर्सनल में जाए।
जिस व्यक्ति के साथ आपने चैट की है उस व्यक्ति की पर्सनल चैट पर जाए और ऊपर कोने में 3 Dots दिखाई देते है उस 3 डॉट्स पर क्लिक करें।
3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे More Options दिखाई दे रहा है इस मोर ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद Chat clear का एक ऑप्शन मिलता है उस क्लियर चैट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Clear Chat पर क्लिक करते हैं तो एक Confirm करने का मैसेज दिखाई देता है कि क्या आप वाकई यह चेक डिलीट करना चाहते हैं।
उसके बाद नीचे एक बार फिर क्लियर चैट का ऑप्शन दिखाई देता है इस पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करने के बाद आपकी वह सारी चैट साफ हो जाएगी। यानी की कलियर चैट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री पूरी तरह से डिलीट हो जाएगी।
अगर आप सभी चैट हिस्ट्री को एक साथ डिलीट नहीं करना चाहते हैं और कुछ-कुछ मैसेज को ही डिलीट करना चाहते हैं तो उन मैसेज को के ऊपर अपनी फिंगर से प्रेस करें और सेलेक्ट करें। उसके बाद ऊपर में एक डिलीट डिब्बा दिखाई देता है इस पर क्लिक करें और आप इस तरीके से एक-एक करके चैट को भी डिलीट कर सकते हैं।
- Computer me whatsapp kaise chalaye
- WhatsApp par Sticker kaise add kare?
- Mobile Se Call History Delete Kaise Kare?
निष्कर्ष:
तो दोस्तों यह थी पोस्ट whatsapp ki chat history delete kaise kare? इसके बारे में अगर आप व्हाट्सएप पर किसी के साथ हुई प्राइवेट वार्तालाप को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री को क्लियर करने में ये वाली पोस्ट आपकी पूरी मदद करेगी।
तो दोस्तों इस तरीके से आप किसी के साथ की गई वार्तालाप की चैट हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आएगी। अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी