WhatsApp messages sent करने के 15 मिनट बाद तक Edit कर सकते है,edit whatsapp messages android, व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया feature लांच किया है जिससे आप किसको गलत मेसेज भेज देते हैं तो उसको दोबारा Edit कर सकते हैं, अगर मैसेज भेजते वक्त आपसे कोई Wrong Words लिखने की मिस्टिक हुई है तो आप इसको Re-Edit कर सकते हैं।
edit whatsapp messages android: अगर आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्त से चैटिंग करते वक्त आपसे कोई स्पेलिंग में मिस्टेक हो जाती है या कोई ऐसे शब्द लिख कर भेज देते हैं जो लिखने में गलती की वजह से भेजे गए हो तो उसको अब आप 15 मिनट के अंदर अंदर दोबारा संपादित कर सकते है और अपनी की हुई गलती को सुधार सकते हैं।
WhatsApp new feature Launched,
व्हाट्सएप का यह Massage Edit Feature बहुत ही powerful feature हैं जो आप सब को बहुत ही पसंद आएगा, क्योंकि हम सबके अंदर स्पीड में लिखकर मैसेज भेजने की आदत होती है और ऐसे में बहुत सी गलतियां कर के मैसेज भेज देते हैं जब बाद में मैं पता चलता है कि हमने बहुत से गलत शब्द लिख कर किसी को भेजे है तो आप उसको दोबारा एडिट करके सकते हैं, दोबारा एडिट करके मैसेज भेजना का समय 15 मिनट होता है।
ये नया WhatsApp messages Edit feature क्या है?
व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने WhatsApp Messenger Application में एक नया feature जोड़ने का निर्णय लिया है (Massage Edit Feature) इस पिक्चर में यह सुविधा है कि आप अगर किसी को व्हाट्सएप में चैटिंग करने के दौरान मैसेज भेज देते हैं और आपको बाद में लगता है कि वह मैसेज सही तरह से नहीं लिखा गया था और उसमें कुछ स्पेलिंग में मिस्टेक थी, या फिर आपने गलत तरीके से कोई मैसेज लिखकर भेज दिया, तो आप उस मैसेज को दोबारा Edit करके सकते हैं, और अपनी की हुई गलती को सुधार सकते हैं
ताकि आपके सामने वाले व्यक्ति को भी आपके द्वारा भेजा हुआ मैसेज समझ में आए और अगर उसको गलत लगा हो तो आपकी गलती को सुधार कर मैसेज भेजने के बाद उसको भी समझ में आ जायेगा की यह मैसेज आपने गलती से भेजा था और उसमें सुधार किया गया है।
व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट करने पर ही मैसेज संपादन करना का फीचर दिखाई देगा
Whatspp massage Editing feature का लाभ लेने के लिए आपको Google Play Store से WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन update करना होगा।
WhatsApp messages Edit feature के फायदे?
जब हम व्हाट्सएप पर किसी के साथ चैट करते होते हैं तो जल्दबाजी में हमारे से कई बार गलत मैसेज लिख कर चला जाता है, उसको हमें या तो दोबारा डिलीट करके फिर लिखकर भेज भेजना पड़ सकता है, और अगर हम किसी ऐसे खास व्यक्ति से बात करते वक्त अगर हमारे से Words में मिस्टेक हो जाती है या लिखने की स्पेलिंग में मिस्टेक हो जाती है तो इसका सामने वाले व्यक्ति पर भी प्रभाव पड़ता है आपके बारे में,
लेकिन यह व्हाट्सएप मैसेज एडिटिंग फीचर की वजह से आप उस मैसेज को भेजने के तुरंत बाद अगर कोई उसमें वर्ड गलत है तो एडिट करके सुधार सकते हैं। अगर आपके लिखे हुए मैसेज में कोई ऐसी लाइन है जो गलत है तो आप उसको तुरंत एडिट करके सुधार सकते हैं यह सबसे बड़ा फायदा है WhatsApp messages Edit feature का।
WhatsApp messages sent करने के 15 मिनट बाद तक Edit कर सकते है,
तो चलिए हम इस पोस्ट में इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते है कि how to edit a WhatsApp messages before forwarding,
WhatsApp messages Edit feature का उपयोग कैसे करें:-
WhatsApp massage Editing feature का उपयोग करने के लिए आपको किसी व्यक्ति की चैट बॉक्स को ओपन करना है और मैसेज लिखकर भेजना है
किसी व्यक्ति को मैसेज लिखकर भेजने के बाद उस मैसेज के ऊपर कुछ टाइम तक अपनी उंगलि से प्रेस करके रखना है उंगली से उस मैसेज को दबाकर रखना है,
मैसेज के ऊपर अपनी उंगली से कुछ टाइम तक दबा के रखेंगे तो आपके सामने बहुत सारे फीचर्स खुल जाएंगे,
इस में से massage Edit का ऑप्शन मिलेगा इस massage Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना है जब एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वह मैसेज एडिट करने का ऑप्शन आ जाएगा अब आप इस मैसेज को दोबारा संपादित कर सकते हैं और ओके करें।
FAQ
WhatsApp message को कितने टाइम तक Edit कर सकते हैं?
एक बार आप किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर देते हैं तो उसको एडिट करने का आपके पास 15 मिनट का समय होता है, 15 मिनट के बाद आप उस मैसेज को एडिट नहीं कर सकते हैं।
WhatsApp message Editing feature व्हाट्सएप पर कब लागू होगा?
इस मैसेज एडिटिंग सुविधा को व्हाट्सएप ने rolling out कर दिया है 1 सप्ताह के अंदर अंदर सभी के व्हाट्सएप पर यह सुविधा देखने को मिलेगी और इसका उपयोग भी कर सकता है।
why can’t you edit whatsapp massage
massage भेजने के 15 मिंट बाद आप उस मैसेज को एडिट नहीं कर पाएंगे।
एक बार आप किसी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर देते हैं तो उसको एडिट करने का आपके पास 15 मिनट का समय होता है, 15 मिनट के बाद आप उस मैसेज को एडिट नहीं कर सकते हैं।
- WhatsApp ki 20 important Settings जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे
- How to create WhatsApp Business Account In Hindi
निष्कर्ष:
आज हमने इस पोस्ट में सीखा की व्हाट्सएप में व्हाट्सएप मैसेज सेंड करने के बाद 15 मिनट तक इस मैसेज को एडिट कर सकते हैं, WhatsApp messages sent करने के 15 मिनट बाद तक Edit कर सकते है,
यह सुविधा आपको कैसी लगी इसके बारे में आप कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी