Whatsapp ne kiye 6 new Voice Recording Features update. whatsapp message yourself. व्हाट्सएप ने वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए नए फीचर्स अपडेट किया है जिसमें play fast speed option, Voice Recording Pause and Continue Record का ऑप्शन दिया है। अब आप वॉइस रिकॉर्डिंग को रिकॉर्डिंग करते-करते बीच में रोक सकते हैं और फिर कंटिन्यू रिकॉर्ड कर सकते हैं, और उस रिकॉर्डिंग को आप सुन सकते हैं भेजने से पहले।
व्हाट्सएप ने हाल ही में बहुत ही अच्छा फ्यूचर लांच किया है वॉइस रिकॉर्डिंग को लेकर अब whatsapp मे वॉइस रिकॉर्डिंग को पहले के मुकाबले उपयोगी बनाया है।
व्हाट्सएप में वॉइस रिकॉर्डिंग में 6 नए फ्यूचर अपडेट किए हैं इसमें फास्ट प्लेबल वॉइस का ऑप्शन दिया है। किसी भी रिकॉर्डिंग को रिकॉर्डिंग करते करते Pause कर सकते हैं, वॉइस रिकॉर्डिंग को ड्रॉप करके छोड़ सकते हैं बीच में, और किसी के द्वारा भेजा गया वॉइस रिकॉर्डिंग आप सुनते सुनते दूसरे टैक्स मैसेज भी पढ़ सकते हैं। whatsapp message yourself.
व्हाट्सएप को अपडेट कैसे करना है
व्हाट्सएप न्यू फीचर अपडेट क्या है?
व्हाट्सएप के अनुसार पर डे व्हाट्सएप पर 700 करोड़ वॉइस मैसेज भेजे जाते हैं। व्हाट्सएप यूजर के लिए व्हाट्सएप को और भी यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए और उपयोगिता और भी आसान बनाने के लिए हर टाइम नया नया फ्यूचर अपडेट करता है, जिसमें व्हाट्सएप उपयोग करने में और आसान हो जाए और नया इंप्रूवमेंट से लोग भी व्हाट्सएप के साथ जुड़े रहते हैं, इसी के चलते व्हाट्सएप में अभी 6 और नए वॉइस रिकॉर्डिंग के ऑप्शन में Features अपडेट किये हैं यह बहुत ही उपयोगी है पहले के मुकाबले वॉइस रिकॉर्डिंग में।
Whatsapp ne kiye 6 new Voice Recording Features update
व्हाट्सएप में अभी वॉइस रिकॉर्डिंग में 6 न्यू अपडेट किए हैं वह कौन कौन से है आइए जानते हैं एक-एक करके, और इसमें क्या फायदा है यूजर को हम इस पोस्ट में इसको एक-एक करके समझते हैं।
WhatsApp में 6 वॉइस मैसेजिंग अपडेटेड कौनसे है?
1: फ़ास्ट प्लेबैक ऑन फ़ॉरवर्डेड मैसेजेस:
पहले आप व्हाट्सएप पर किसी भी वॉइस मैसेज को सुनते थे तो वह एक ही स्पीड में सुन पाते थे लेकिन अभी व्हाट्सएप में जो नया अपडेट किया इसमें आप किसी भी वॉइस मैसेज को ×1.2 से ×2 तक फॉरवर्ड की स्पीड में वॉइस मैसेज को सुन सकते हैं, voice Playback Speed यह एक नया feature है।
2: voice Recording Puse and Re Continue Record
अब अगर आप किसी को वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करके भेजना चाहते हैं और रिकॉर्डिंग करते करते अगर बीच में आपको वॉइस रिकॉर्ड को रुकना है तो पूछ करके उसी वॉइस रिकॉर्ड को आप कंटिन्यू रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं, आप किसी भी वॉइस रिकॉर्ड को बीच में Pause कर के फिर दोबारा रिकॉर्डिंग चालू कर सकते हैं। यह नया है पहले आप वॉइस रिकॉर्डिंग को पूछ नहीं कर सकते थे । रिकॉर्डिंग करते-करते बीच में होल्ड करने पर पुन रिकॉर्डिंग नहीं कर पते थे लेकिन अब कर सकते हैं।
3: Remember Playback
अगर आप वॉइस मैसेज को सुनते चुनते बीच में छोड़ देते हैं और उसको दोबार सुनते हैं तो जहां से आपने मैसेज सुनते-सुनते छोड़ा था वहीं से फिर शुरू कर सकते हैं, यानी फिर री स्टार्टिंग से अब सुनना नहीं पड़ेगा जहां से Stop किया था वहां से सुनना स्टार्ट कर सकते हैं।
- कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाएं
- Whatsapp पर आपको किसने किया है Block? इन आसन 7 Tips से करें पता
- WhatsApp par Sticker kaise add kare
4: वॉइस रिकॉर्डिंग भेजने से पहले उसका ओवरव्यू देख सकते हैं
अब आप किसी को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजते हैं तो वॉइस रिकॉर्डिंग भेजने से पहले ही आपको उसका ओवरव्यू देखने को मिलेगा।
रिकॉर्डिंग के बीच में आपने कहां पर बहुत ज्यादा ऊंची आवाज में बात की है, और कहां पर सबसे Slow Voice में बात की है इसकी आपको एक लहर देखने को मिलेगी, जहां से आप चेक कर सकते हैं आपने किस जगह पर क्या बोला है।
5: अब आप व्हाट्सएप पर किसी को वॉइस मैसेज भेजने से पहले खुद सुन सकते हैं।
व्हाट्सएप में नया अपडेट आया इसमें अब आप किसी को वॉइस मैसेज भेजने से पहले उस वॉइस मैसेज को आप खुद चुन सकते हैं, आप खुद सुने उसके बाद आप किसी को भेज सकते हैं, पहले यह ऑप्शन नहीं था पहले आप वॉइस रिकॉर्डिंग को रिकॉर्ड करके सीधे किसी को भेज पाते से लेकर अब आप खुद सुने उसके बाद भेजें यह ऑप्शन अच्छा है।
6: वॉइस मैसेज को चैट बॉक्स के बाहर की भी सुन सकते हैं?
whatsapp message yourself. अब आप किसी भी वॉइस मैसेज को चैट बॉक्स से बाहर भी सुन सकते हैं, जैसे कि अगर किसी भी चैट बॉक्स में वॉइस मैसेज को Play कर देते हैं और किसी दूसरे फ्रेंड से चैट करने लगते हैं उस दौरान आपका वॉइस मैसेज ऑफ नहीं होगा चालू रहेगा, यानी आप अपने किसी भी दूसरे ग्रुप में या चैट बॉक्स में मैसेज पढ़ते पढ़ते भी वॉइस मैसेज को सुन सकते है। आप किसी दूसरी चैट में चले जाएंगे तो भी वॉइस चालू रहेगा ।
व्हाट्सएप द्वारा यह वॉइस रिकॉर्डिंग में नए चेक features add किए हैं, ये बहुत ही अच्छे और उपयोगी है इसका उपयोग कर सकते हैं और वॉइस मैसेज भेजने को और भी आसान बना सकते हैं।
निष्कर्ष:
Whatsapp ne kiye 6 new Voice Recording Features update, टैक्स मैसेज के मुकाबले वॉइस मैसेज भेजना आसान है, और टैक्स मैसेज लिखने में टाइम भी बहुत ज्यादा लगता है, और वॉइस मैसेज में आप अपनी बात आसानी से किसीको कह सकते हैं। इसी के चलते व्हाट्सएप ने इसमें वॉइस रिकॉर्डिंग में उपयोगी फ्यूचर ऐड किया है।
व्हाट्सएप के नए फीचर इसमें आप वॉइस रिकॉर्डिंग को ओल्ड कर सकते हैं और दोबारा रिकॉर्ड करके किसी को भेज सकते हैं। चैट बॉक्स से बाहर भी अब वॉइस को सुन सकेंगे, वॉइस को फास्ट ×1.5 से ×2 प्लेबैक करके भी सुन सकेंगे। वॉइस मैसेज किसी को भेजने से पहले आप खुद सुन सकेंगे और वॉइस मैसेज का ओवरव्यू भी आप देख सकेंगे।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी