Whatsapp पर आपको किसने किया है Block? इन आसन 7 Tips से करें पता। अगर व्हाट्सएप पर आपको किसी ने भी ब्लॉक कर दिया है तो आप इन आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि आखिर आपको किस ने ब्लॉक किया है व्हाट्सएप पर।
अगर कोई व्यक्ति हमें व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो व्हाट्सएप की ओर से हमें यह कभी नहीं बताया जाता, या कोई ऐसी सूचना नहीं मिलती है कि हमें उस व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है। लेकिन हम इस आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि ब्लॉक किया है या नहीं।
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आपको किसने व्हाट्सएप पर Block किया है तो
इस पोस्ट में आपको मैं बताऊंगा ऐसे 7 आसान तरीका इन तरीकों से आप भी पता कर पाएंगे कि Whatsapp पर किस-किस ने आपको ब्लॉक कर के रखा है।
Whatsapp पर आपको किसने किया है Block? इन आसन 7 Tips से करें पता
Who has blocked you on Whatsapp? Find out with these 7 easy tips.
आपको व्हाट्सएप पर किस ने ब्लॉक किया ऐसे लगाए पता।
यहां पर इस पोस्ट में मैं पांच अलग-अलग तरीके बता रहा हूं इन 7 तरीकों में से कोई भी तरीका काम नहीं करेगा अगर आपको व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक किया है तो।
- whatsapp update kaise kare
- WhatsApp par Sticker kaise add kare
- block number par call kaise kare
WhatsApp Block होने के संकेत:-
- Chat window में वह व्यक्ति Online हैं ये नहीं दिखाई देगा।
- Last Seen मैसेज नहीं देख सकेंगे।
- प्रोफ़ाइल Photo नहीं देखते हैं।
- Messge Sent करने पर 1 check mark(√ ) दिखेगा, दूसरा चेक मार्क (√√) नहीं दिखेगा।
- Video call नही कर सकते हैं
- Voice call नहीं जाएगी ।
- Group में Add करने पर Couldn’t Add बताएगा।
1. Whatsapp पर ब्लॉक किसने किया पता लगाने का पहला तरीका?
अगर आप उस व्यक्ति को चैट के जरिए वीडियो कॉल करते हैं तो वीडियो कॉल आपके पास से रिंगटोन जाएगी लेकिन वह आपकी कॉल रिसीव नहीं करेगा। क्योंकि उस व्यक्ति को पता ही नहीं चलेगा कि आप उसको वीडियो कॉल कर रहे हैं ऐसे में आपके पास से कंप्लीट वीडियो कॉल जाएगी लेकिन सामने वाला Receive नहीं कर पाएगा । अगर आप बार-बार video call कर रहे है और सामने वाला व्यक्ति आपकी call नही उठा रहा है तो हो सकता है उसने आपको block कर दिया हैं।
2, दूसरा तरीका?
वीडियो कॉल की तरह ही आप वॉइस कॉल कर रहे हैं और बार बार वॉइस कॉल करने पर भी सामने वाला आपकी वॉइस कॉल नहीं रिसीव कर रहा है तो समझ सकते हैं कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है। क्योंकि सामने वालों को यह नहीं पता चलेगा क्या आप उसको वॉइस कॉल कर रहे हैं।
3: तीसरा तरीका?
अगर आप सामने वाले को चैट के जरिए कुछ भी मैसेज भेज रहे हैं और वहां पर मैसेज भेजने के बाद √√ Blue Tik नहीं दिखाई दे रहा है तो समझ सकते हैं कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया है। अगर उसने आपको ब्लॉक किया है तो ब्लूटिक की जगह सिंगल राइट √ दिखेगा।
4: चौथा तरीका whatsapp पर ब्लॉक किसने किया पता लगाने का?
जब कोई व्यक्ति आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो वह व्यक्ति अगर Online भी है तब भी आपको Online नहीं दिखेगा, अगर वह व्यक्ति आप को UnBlock रहते हुए ऑनलाइन दिखाई दे रहा था और बाद में ऑनलाइन नहीं दिखाई दे रहा है तो समझने का उसने आपको ब्लॉक कर दिया क्योंकि आमतौर पर ऐसा तभी होता है ।
5: पांचवा और बहुत ही खास तरीका WhatsApp पर किसने Block किया है पता करने का?
इस तरीके से आप पता कर सकते हैं कि व्हाट्सएप पर आपको किसी ने ब्लॉक किया हैं।
इसके लिए आपको उस व्यक्ति को किसी WhatsApp Group में Add करना है अगर वह व्यक्ति Group में Add करने पर ऐड नहीं हो पा रहा है तो समझने का कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया हैं।
अगर उस व्यक्ति ने आपको Whatsapp पर Block किया है तो ग्रुप में ऐड करने पर Couldn’t Add (person Name ) इस तरह का मैसेज दिखाई देगा ।
6: व्हाट्सएप पर ब्लॉक करने पर प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिखेगी?
जब कोई व्यक्ति आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देता है तो उसके बाद उस व्यक्ति की प्रोफाइल Photo आपको नहीं दिखाई देगी। ब्लॉक करने के बाद Profile Picture Hide हो जाएगी। अगर ऐसा हुआ है तो समझ सकते हैं कि आपको ब्लॉक कर दिया क्या गया हैं।
7:अगर आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया गया है तो Read Massage का Blue √√ टिक नहीं दिखेगा?
जब आप किसी को मैसेज भेजते हैं तो मैसेज भेजने के बाद सामने वाला आपका जो मैसेज पढ़ लेता है तो आपको पता चल जाता है कि आपका मैसेज सामने वाले ने Read कर लिया है क्योंकि वहां पर दो राइट ब्लू √√
दिखाई देते हैं, लेकिन जब कोई व्यक्ति ब्लॉक कर देता है तो यह ऑप्शन नहीं दिखेगा।
निष्कर्ष:
बहुत बार ऐसा होता है कि कोई व्यक्ति हमें जाने अनजाने में या जानबूझकर ब्लॉक कर देता है व्हाट्सएप पर और हम बार-बार उसको मैसेज करते रहते हैं। लेकिन पता नहीं चलता की आखिर सामने वाला हमें रिप्लाई क्यों नहीं दे रहा है ऐसे में हो सकता है व्यक्ति ने हमें ब्लॉक कर दिया हो। तो हम इस ऊपर बताए गए तरीकों से यह पता कर सकते हैं कि इस व्यक्ति ने हमें ब्लॉक कर दिया हैं।
अगर आपको भी किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो ऊपर बताई गई इस Tips से आप पता कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी