कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?

0
(0)

कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये? Computer me whatsapp kaise chalaye. आज हम इस पोस्ट में व्हाट्सएप में कंप्यूटर कैसे चलते इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाला है और साथ ही Mobile se computer mein whatsapp kaise chalayen वो भी बताएँगे।

नमस्कार दोस्तों व्हाट्सएप के बारे में आप सब जानते हैं, WhatsApp बहुत ही पॉपुलर Apps है व्हाट्सएप ऐप की मदद से लोगों के साथ आप चैट कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं, मल्टीमीडिया फाइल और अन्य प्रकार की PDF जैसी files भी भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप क्या है?

सोशल मीडिया की तरह ही whatsApp भी एक पॉपुलर एप्स है, इस एप्स से आप chat कर सकते हैं, आप कहीं पर भी live location भेज  सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और multimedia files भी भेज सकते हैं। अपना contacts किसी को भी भेज सकते हैं, किसी को पीडीएफ फाइल भेज सकते हैं और ग्रुप बना सकते हैं, ग्रुप बनाकर अपने मित्रों को ग्रुप में जोड़ सकते हैं और एक साथ में कई लोगों के साथ बात कर सकते हैं।

कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प कैसे चलाये?

मोबाइल के लिए व्हाट्सएप का एप्स प्ले स्टोर में पहले से मौजूद है आप बिल्कुल आसानी से इसे इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं। लेकिन लैपटॉप में या कंप्यूटर में व्हाट्सएप को चलाने के लिए अपने मोबाइल से कनेक्ट करवाना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि मोबाइल whatsapp app से कंप्यूटर में कैसे कनेक्ट करें।

    कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलए?

    कंप्यूटर में व्हाट्सएप को चलाने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में व्हाट्सएप की वेबसाइट है whatsApp download पर जाए। व्हाट्सएप की वेबसाइट पर जाने के बाद whatsApp software विंडोज के लिए डाउनलोड करें।

    जब आप व्हाट्सएप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हैं और वेबसाइट को ओपन करते हैं तो इसमें आपको दो तरह के Apps दिखाई देते हैं इसमें से आपको Desktop के लिए software download करना है। इसके लिए अब आप विंडो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप click करेंगे आपके कंप्यूटर में एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगा।

    Computer me whatsapp kaise download kare
    Computer me whatsapp kaise download kare

    व्हाट्सएप सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करे?

    whatsApp download हो जाने के बाद ये files आपके PC के डाउनलोड फोल्डर में मिलेगी। इस पर डबल click करें, जब फाइल पर डबल क्लिक करेंगे तो ये खुल जाएगी, जब ओपन होगी तब एक पॉपअप show होगा install करने का, अब आपको RUN option पर क्लिक करना है। उसके बाद आपका whatsApp का software Computer में Install हो जायेगा।

    Computer me whatsapp kaise install kare
    Computer me whatsapp kaise install kare

     Computer में install होने के बाद whatsApp software open होगा तब Screen  पर एक QR code डिस्प्ले पर show होगा इस QR code  को अपने मोबाइल में व्हाट्सएप है उससे Scan करवाना है। अब  आपको अपने मोबाइल में जो व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल है उसको ओपन करना है, ओपन करने के बाद आपके व्हाट्सएप की प्रोफाइल है की तरफ ऊपर जो 3 Dots दिख रहे हैं उस पर क्लिक करना है।

    click on three dots

    उसके बाद इसमें से WhatsApp Web पर click करना है, जैसे आप व्हाट्सएप वेब पर click करते हैं तो उसमें आपका QR scanner कैमरा Open हो जाएगा। उस कैमरा को desktop मैं जो व्हाट्सएप की screen पर QR code दिखाई दे रहा है उसके ऊपर रखना  है और इस QR Code को कैमरे से स्कैन करवाना हैं।

    scan and capture QR code
    QR code scan

    जैसे ही कैमरा QR code को capture कर लेगा तब राइट चिन्ह ✓ का निशान आ जायेगा और आपका whatsapp कंप्यूटर में Automatic open हो जायेगा। अब आपका व्हाट्सएप Apps लैपटॉप या कंप्यूटर से Connect हो जाएगा। अब आपका व्हाट्सएप Apps आपके Computer में सफलतापूर्वक Install हो गया है आप चेक करके देख सकते हैं और यूज कर सकते हैं।

    निष्कर्ष

    व्हाट्सएप को laptop or PC में उपयोग करना बिल्कुल आसान है। अपने मोबाइल में जो व्हाट्सएप यूज करते हैं उसी को लैपटॉप या कंप्यूटर में QR code scanning करके connect करवाना होता है, इसके बाद आप व्हाट्सएप को computer में यूज कर सकते हैं।

    दोस्तों यह थी Computer me whatsapp kaise chalaye की जानकारी। मोबाइल में use कर रहे व्हाट्सप्प को PC में कनेक्ट करवाने की जानकारी इस तरह से आप अपने  pc या लैपटॉप में व्हाट्सएप चला सकते हैं। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

    WhatsApp ki 20 important Settings जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते

    Was this post helpful?

    Please rate this post!

    0 / 5. 0

    We are sorry that this post was not useful for you!

    Let us improve this post!

    Tell us how we can improve this post?

    Share & Help Your Best Friends 👇

    Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

    Leave a Comment