यूट्यूब में साइन कैसे करें। YouTube साइन इन करें, YouTube channel me Sign in ki kaise kare? क्या आप जानना चाहते हैं कि अपने एंड्राइड मोबाइल में यूट्यूब पर साइन इन कैसे करना है अपने फोन में अगर यूट्यूब चैनल यूट्यूब चलाना है तो उसके लिए साइन इन करना क्यों जरूरी है आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि यूट्यूब पर साइन इन कैसे करते हैं। youtube sign in problem.
जो लोग मोबाइल में नए है और अभी तक मोबाइल को प्रॉपर्ली तरीके से योग करना नहीं जानते हैं उनको यह भी पता नहीं होता है कि यूट्यूब में साइन करना है तो कैसे करते हैं क्योंकि अगर आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना है तो भी आपको पहले साइन करना पड़ता है उसके बाद आप चैनल बना सकते हैं।
यूट्यूब पर साइन इन करना क्यों जरूरी है:
- अगर आप किसी के वीडियो को शेयर करना चाहते हैं तो पहले साइन इन करना पड़ेगा
- कोई वीडियो यूट्यूब पर अच्छा लगता है और आप चाहते कि उस को लाइक करें, तो उसके लिए भी आपको साइन इन करना होगा तभी आप किसी वीडियो को Like / Dislike कर सकते हैं।
- किसी के वीडियो के नीचे कमेंट करने के लिए आपको साइन इन करना होगा।
- साइन इन करने के बाद आप वीडियो को ऑफलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं।
- यूट्यूब की premium membership लेकर Ads Free विडियो देख सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं ऑफलाइन म्यूजिक सुन सकते हैं।
- किसी दूसरे के वीडियो को Remix करके अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।
- किसी वीडियो clips को बीच में से कट करके शेयर कर सकते हैं।
- वीडियो को अपने यूट्यूब पर Save करके रख सकते हैं।
यूट्यूब में साइन कैसे करें
youtube me sign in kaise kare, यूट्यूब पर साइन इन करने से पहले आपको जीमेल अकाउंट बनाना होगा, अगर आपके पास पहले से ही जीमेल आईडी है तभी आप साइन इन कर सकते हैं।
अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ? गूगल पर फ्री जीमेल आईडी कैसे बनाए?
अब यूट्यूब पर साइन इन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में यूट्यूब एप्लीकेशन को खोलना है उसके बाद ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल का आइकन बना हुआ होता है इस पर क्लिक करना है,
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद ( साइन करें ) के ऑप्शन पर click करना है, अब आप आपके मोबाइल में अकाउंट को एक्सेस करने की परमिशन लेनी होती है उसके बाद अपने फोन में Existing Gmail account है उसको सेलेक्ट करना है Gmail Address सेलेक्ट करने के बाद आप का ऑटोमेटिक साइन-इन हो जाएगा अपने यूट्यूब चैनल पर।
नई जीमेल अकाउंट से यूट्यूब पर साइन करने के लिए profile icon पर क्लिक Add Account क्लिक करे अपने फ़ोन को अनलॉक करे,
उसके बाद अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और Next करें,
जैसे ही आप Gmail ID and Password डालकर Next पर क्लिक करते हैं उसके बाद यूट्यूब पर साइन हो जाएगा और ऑटोमेटिक आपको यूट्यूब पर ले जाया जाएगा।
अब अपने यूट्यूब पर सफलतापूर्वक साइन इन कर लिया है, अब आप किसी भी वीडियो को like, dislike, कर सकते हैं, किसी भी यूट्यूब वीडियो के नीचे कमेंट कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं, और अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, और अपना वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं।
कंप्यूटर से यूट्यूब में साइन इन कैसे करें?
कंप्यूटर से यूट्यूब पर साइन इन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर को खोलना है क्रोम ब्राउजर को खोलने के बाद यूट्यूब लिखकर सर्च करना है उसके बाद https://www.youtube.com/ ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है,
अब ऊपर राइट साइड में ? प्रोफाइल आइकन पर Sign In का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें।
प्रोफाइल आइकन पर Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद
अब आपको वह जीमेल आईडी दर्ज करनी है जिसके जरिए आप यूट्यूब पर साइन इन करना चाहते हैं। Gmail id डालने के बाद next करें , उसके बाद पासवर्ड डालें, password डालने के बाद Next करें अब पॉसवर्ड डालने के बाद नेक्स्ट करेंगे तो आपके यूट्यूब पर सिग्निन हो जायेगा।
इस तरह से आप कंप्यूटर या लैपटॉप से यूट्यूब में साइन इन कर सकते हैं।
Google Account Remove Kaise Kare
यूट्यूब सिग्न इन प्रॉब्लम
यूट्यूब पर साइन इन करने के लिए आपको सही जीमेल आईडी और पासवर्ड डालना होता है, अगर आपके पास सही पासवर्ड नहीं है तो आप password reset कर सकते हैं।
There was a problem signing into your account in YouTube
जीमेल एड्रेस और पासवर्ड को सही-सही डालें और अपने फोन में इंटरनेट की जांच जांच कर ले, ईमेल आईडी गलत है इसमें जांच करें यूट्यूब ऐप्स का clear cache करके फिर से कोशिश करें। youtube app को re-update करें।
i can’t sign into youtube with my google account
अगर आपके पास उस जीमेल अकाउंट का access नहीं है तो आप साइन इन नहीं कर सकते हैं .
निष्कर्ष :
मोबाइल से यूट्यूब में साइन कैसे करें, और कंप्यूटर या लैपटॉप से youtube me sign in kaise kare? इसके बारेमे इस पोस्ट में स्टेप बी स्टेप जानकारी दी है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी यूट्यूब में sign in कर सकते है।
उम्मीद करता हु पोस्ट अच्छी लगेगी , अगर पोस्ट अच्छी लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद :
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी