यूट्यूब से वीडियो को डिलीट कैसे करे? आज हम इस पोस्ट में दोस्तों आपको बताने वाला हूं कि अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ वीडियो किसी कारणवश डिलीट करना चाहते हैं तो यहां पर मैं बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप सिंपल तरीका बताऊंगा जिसके जरिए आप आसानी से यूट्यूब पर वीडियो डिलीट कर सकते हैं।
अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल पर गलती से या किसी कारण से video upload किया है लेकिन अब आप उसको डिलीट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है इसमें वीडियो डिलीट करने का तरीका बताया है आसान भाषा में।
क्या आप यूट्यूब पर वीडियो डिलीट कर सकते हैं?अगर हां तो फिर यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे डिलीट करें? बहुत से लोगों का ये सावल होता है कि क्या यूट्यूब वीडियो डिलीट करने का चार्ज करता है, तो मै आपको बताना चाहूंगा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यूट्यूब किसी भी वीडियो को डिलीट करने का कोई भी चार्ज नहीं लेता है आप बिल्कुल फ्री में किसी भी video को आसानी से डिलीट कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया में यहां पर बताने वाला हूं।
यूटयूब वीडियो डिलीट करने से नुकसान?
अपने यूट्यूब पर वीडियो को डिलीट करने से पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपका यूट्यूब चैनल अभी तक मोनेटाइज नहीं हुआ है तो आप जिस वीडियो को डिलीट करते हैं उस वीडियो की view and watch time में काउंटिंग नहीं होगी, यानी कि उस वीडियो के व्यू और वॉच टाइम की गिनती नहीं होती है।
कुछ टाइम के लिए आपके यूट्यूब चैनल की रीच डाउन भी हो सकती है यह रिच शॉर्ट टाइम के लिए डाउन होगी फिर यह अपने आप सही हो जाती है।
यूट्यूब से वीडियो को डिलीट कैसे करे?
Delete karna hai. video तो चलिए दोस्तों मैं यूटयूब चैनल का वीडियो डिलीट करने का तरीका बताता हूं।
Youtube channel से वीडियो delete kaise kare mobile se, Youtube studio द्वरा यहां पर Youtube se video delete karne ka tarika step by step hindi me janenge.
इस पहले वाले Setp में, मैं आपको मोबाइल फोन से यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वीडियो डिलीट कैसे करना है इसका तरीका बताने जा रहा हूं।
Step 1, Yt Studio अपने मोबाइल में डाउनलोड करें
सबसे पहले दोस्तों अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से YouTube Studio को डाउनलोड करना है क्योंकि यूट्यूब वीडियो को डिलीट करने के लिए आपको Yt Studio Application की जरूरत पड़ेगी, वाय टी स्टूडियो यूट्यूब का ही एक एप्लीकेशन है जो आपके यूट्यूब चैनल के साथ कनेक्ट होता है।
Step 2, Yt Studio Application खोलें और अपने यूट्यूब चैनल के साथ कनेक्ट करावे
वाय टी स्टुडियो खोलने के बाद आपको अपना वह यूट्यूब चैनल इस yt स्टूडियो के साथ कनेक्ट करवाना है जिसका वीडियो आप डिलीट करना चाहते हैं, स्टूडियो में अपना यूट्यूब चैनल कनेक्ट करवाने के लिए आपको जीमेल आईडी से लॉगिन करना होता है इसके लिए आपके ऊपर कोने में प्रोफाइल का आइकन दिखता है इस पर क्लिक करके आपको वह जीमेल आईडी सेलेक्ट करनी है जिस पर आपका यूट्यूब चैनल बना हुआ है और फाइनली लॉगिन करके आप एक बार YouTube channel कनेक्ट करा दे।
Step 2, अब उस वीडियो पर टैप करें जिसको आप डिलीट करना चाहते हैं।
जब आप वीडियो के ऊपर टैप करते हैं तो यह एक Editor Section में जाकर खुलता है।
अब video Editor Section के सबसे उपर में 🖍️ पेंसिल के icon दिखेगा इस आइकन पर टैप करें।
उसके बाद एक ओर अगला पेज खुलेगा उसमें सबसे नीचे की ओर More Options है इस मोर ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जब आप More Options पर क्लिक करेगें तो उसके बाद अपके पेज में सबसे Delete From YouTube का एक बटन मिलेगा
इस Delete From YouTube बटन पर जब आप टैप करेंगे तो आपको एक pop up दिखेगा इसमें एक Warning ⚠️ लिखी हुई होती हैं
“Deleting content from YouTube is permanent and cannot be undone”
इसका मतलब है कि जब आप इस वीडियो को एक बार YouTube से हटा देते है तो ये permanently आपके यूट्यूब चैनल से Delete हो जाएगा और दोबारा आप इसको Recover नहीं कर सकते हैं।
finally Delete बटन पर ok करें इस तरह से आपके यूट्यूब चैनल से वीडियो Delate हो जाएगा।
इस तरीके से आप अपने यूट्यूब चैनल पर से अपलोड किया हुआ वीडियो डिलीट कर सकते हैं।
क्या यूट्यूब पर वीडियो हटाने से मुद्रीकरण प्रभावित होता है?
यूट्यूब पर से वीडियो को डिलीट करने से आपके मोनेटाइजेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन जिस वीडियो को आप डिलीट करते हैं उस वीडियो से इनकम होनी बंद हो जाती है, क्योंकि जो वीडियो नहीं रहेगा तो उससे आय कहां से आएगी।
youtube par video delete karne se kya hota hai?
जब आप अपने यूट्यूब चैनल से किसी वीडियो को डिलीट करते हैं तो उस वीडियो को डिलीट करने से आपके चैनल पर कुछ टाइम तक चैनल की रीच डाउन जाए लेकिन यह reach फिर से up हो जाती है।
इसको भी पढ़े:
- YouTube पर 1k Subscribers और 4k घंटे Watch Time कैसे पूरा करें?
- यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
- youtube ka full form kya hai?
- youtube se paise kaise kamaye – 5 best way in hindi
- यूट्यूब में Playlist कैसे बनाए?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में शिखा की यूट्यूब चैनल से वीडियो डिलीट कैसे करते हैं, इस पोस्ट में हमने अपने यूट्यूब चैनल पर से वीडियो डिलीट करने की पूरी प्रक्रिया आसान हिंदी भाषा में बताइ जिसके जरिए आप किसी भी वीडियो को कुछ मिनट में डिलीट कर सकते हैं।
अगर आप youtube channel se video remove karna या short video delete karna चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही लिखी है क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करना जानते हैं लेकिन उनको यह पता नहीं है कि अपलोड किया हुआ वीडियो को डिलीट कैसे करना है तो दोस्तों इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई हैं कि आप कैसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ वीडियो को डिलीट कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं, इसी प्रकार कि टेक्निकल इनफॉर्मेशंस के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और हमे सोशल मीडिया पर फॉलो भी जरूर करें, धन्यवाद
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी