युटुब ने हाल ही शॉर्ट वीडियो के लिए एक Quiz Sticker नाम का फीचर लंच किया है, इसके माध्यम से आप अपने यूजर से सीधे वीडियो के अंदर Quiz Feature Add करके सवाल पूछ सकते हैं और उनसे सही और गलत उत्तर का पता कर सकते हैं।
यानी कि आप क्वेश्चन के आंसर हां या ना में पूछ कर उनकी फीडबैक ले सकते हैं। आप किसी प्रोडक्ट और सर्विस का भी फीडबैक ले सकते हैं।
यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में quiz नाम का जो फीचर है यह बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि इससे आप सीधी यूजर से संवाद कर सकते हैं सवाल पूछ कर और उनका यूजर आसानी से आपको जवाब दे पता है।
क्योंकि यह डायरेक्ट वीडियो के अंदर ही ऐड होता है इसलिए यूजर को भी आपके सवाल का जवाब देना और भी आसान हो जाता है।
YouTube Shorts Quiz Sticker Kya Hai?

YouTube में Creator अपने Short video पर एक Quiz Sticker लगा सकता है।
इसमें multiple choice questions होता है जैसे Option (1) और option (2) आप सही और गलत उत्तर देख सकते हो।
आपके Viewer जब कोई एक option select करता है, तो उसको तुरंत correct और incorrect उत्तर दिखाई देता है।
अगर आप गलत option चुनते है, तो इसका सही उत्तर क्या है वो भी दिखता है।
उदाहरण के लिए:
अगर आप Quiz में पूछते हैं कि:
अंतरिक्ष में जाने वाला पहला व्यक्ति कौन था❓
Option (1) यूरी गागरिन (Yuri Gagarin)√
Option (2) German Titov (जर्मन टीतोव)
अब अगरकोई गल तउत्तर देता हैं तो उसको सही ✅ उत्तर भी दिखेगा जैसे √ यूरी गागरिन, ×जर्मन टीतोव
शॉर्ट वीडियो में Quiz कैसे ऐड करें
सबसे पहले आपको शॉर्ट वीडियो को रिकॉर्ड करना है। शॉर्ट वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद राइट साइड में स्टीकर नाम का फंक्शन मिलता है इस पर क्लिक करें।

उसके बाद नीचे Quiz sticker नाम का Feature है इस पर टैप करके वीडियो में ऐड करें।

यूजर से सवाल पूछे, सबसे पहले quiz के ऊपर टाइटल में आप यूजर से क्या पूछना चाहते हैं वह लिखें।
उदाहरण के लिए, भारत कब आजाद हुआ थ?
इसके बारे में Option 1 ( 15 August 1947) option 2 (26 January 1950) दो ऑप्शन में लिखें और सही उत्तर को सेलेक्ट करें।
उसके बाद शॉर्ट वीडियो को अपलोड कर दें।
अब यूजर आपके वीडियो खाएंगे तो उसका उत्तर चुनेंगे, सही उत्तर पर टैप करने पर Correct (√) का निशान दिखेगा और गलत उत्तर पर टैप करने पर incorrect (×) Answer भी दिखाएगा।

इससे आपको परसेंटेज के हिसाब से पता चल जाएगा कि कितने लोगों ने सही और कितने लोगों ने गलत जवाब दिया है।
YouTube Shorts में Quiz से Audience को Engage करें
शॉर्ट वीडियो में Quiz जोड़कर यूजर को और भी अधिक टाइम तक अपने वीडियो रोक कर रख सकते हैं और engagement बढ़ा सकते हैं।
क्योंकि वीडियो में Quiz फ्यूचर जोड़कर आप यूजर को सीधी एक्टिविटी करने का ऑप्शन देते हैं, इससे यूजर और भी एक्टिवली होकर आपकी वीडियो में हिस्सा लेता है।
जिस टॉपिक पर आपका वीडियो है उस टॉपिक से रिलेटेड आप सीधे यूजर से प्रश्न पूछ सकते हैं। जैसे की, क्या आपको पता है 👉 Paisa kamane ke liye YouTube or Facebook me se kaun sa platform Achcha hai?
अब quiz में आप ऐसे 2 ऑप्शन ऐड कर सकते हैं।
(1) YouTube? (2) Facebook?
अब यूजर जिन्होंने फेसबुक पर यूट्यूब से पैसा कमाया है या कमा रहे हैं वह आपको फीडबैक के तौर पर बता सकते हैं।
एक और दूसरा उदाहरण से समझते हैं:
अगर आप स्टूडेंट के लिए वीडियो बना रहे तो वीडियो में इस टाइप के प्रश्न पूछे:
Question: पढ़ाई और Social Media को balance कैसे करें?
- (A) पूरा दिन पढ़ाई
- (B) टाइम टेबल बनाकर ✅
- (C) Social Media block कर देना
- (D) Random schedule
इससे स्टूडेंट को दो फायदे होंगे एक वह अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे, दूसरा उनको सही जवाब भी मिल जाएगा।
तो इस तरीके से दोस्तों आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में quiz जोड़ कर यूजर से सीधे क्वेश्चन पूछ सकते हैं और उसका आंसर प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों, यूट्यूब शॉर्ट वीडियो के अंदर quiz का फीचर आपको कैसा लगा इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद!
इसे भी पढ़ें: WhatsApp par Sticker kaise add kare?
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓