zerodha kite app kya hai? और कैसे डाउनलोड करें। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि zerodha kite app क्या है और इसको कैसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और डाउनलोड करने के बाद कैसे उपयोग करें जीरोधा एप उसे करने का फायदा और क्या नुकसान है इसके बारे में भी हम बात करेंगे।
दोस्तों अगर आप ट्रेंड zerodha kite app के बारे मैं जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। zerodha kite app कैसे download करे? zerodha kite app में Account कैसे बनाएं? Zerodha account opening documents list in hindi.
zerodha kite app kya hai? और कैसे डाउनलोड करें
जीरोधा एप एक ट्रेंडिंग एप है जो की ऑनलाइन ट्रेनिंग करने के लिए इसको उपयोग किया जाता है, यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन है जिसमें आप अपना अकाउंट बना कर ट्रेंड करवा सकते है और पैसा भी कमा सकते हैं।
zerodha पतंग एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और आय प्रमाण पत्र, Signature proof, और खाता धारक Verification के लिए लाइव शॉर्ट Video के ज़रिए वेरीफाई करना पड़ता है जिस व्यक्ति की सही पहचान हो सके और उसका आईपी ऐड्रेस और लोकेशन भी वेरीफाई हो सके।
zerodha kite app download कैसे करे?
जीरोधा एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है, गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद “Kit by zerodha” लिखकर सर्च करना है, उसके बाद यह ऊपर में आपको एप्लीकेशन मिलेगा, इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Zerodha account opening documents list
- Pan card
- Aadhar card
- Bank account details
- Photocopy
- Income proof
- Signature proof
- Video Verification
- Nominee Details
- Mobile number
- Email ID
- Aadhaar KYC through Digilocker,
- Rs200 Account opening Change
zerodha kite app में Account कैसे बनाएं?
जरूरत है एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है ओपन करने के बाद Open A New Account/ continue signup पर क्लिक करें उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Continue करें, अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा इसको दर्ज करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।
मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद अगले पेज में आपको अपना नाम और ईमेल आईडी डालने का ऑप्शन मिलेगा इसमें अपना नाम और ईमेल आईडी डालें और कंटिन्यू करें उसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर ओटीपी कोड आएगा वह ओटीपी कोड यहां पर डालने के बाद वेरीफाई करना है।
अगले पेज में आपको अपना Pan card Number डालने का option मिलेगा इसमें पैनकार्ड का नंबर डालना है, उसके बाद नीचे डेट ऑफ बर्थ के ऑप्शन में अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी है।
पैन कार्ड डिटेल्स और डेट ऑफ बर्थ डीटेल्स डालने के बाद नीचे कंटिन्यू करें।
उसके बाद अगले ऑप्शन में अकाउंट ओपनिंग चार्ज देना होगा जीरोधा में अकाउंट ओपनिंग चार्ज ₹200 आपको पे करना होगा, पेमेंट फीस पे करने के लिए आप अपने जो भी पेमेंट का मेथड सेलेक्ट करना चाहते हैं जैसे कि यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, उनमें से जो भी आप सेलेक्ट करना चाहते हैं वह सेलेक्ट करके ₹200 अकाउंट ओपनिंग का पे करें।
अकाउंट ओपनिंग फीस की प्रोसेसिंग पुरी करने के बाद अगले ऑप्शन में आधार कार्ड केवाईसी को कंप्लीट करना होगा आधार कार्ड केवाईसी पूरा करने के लिए आपको डिजिलॉकर में लॉगिन करना होगा।
आधार केवाईसी कंप्लीट करने के बाद अगले ऑप्शन में आपकी प्रोफाइल को कंप्लीट करना होगा, प्रोफाइल में आपको अपने पेरेंट्स का डिटेल्स भरना है
उसके बाद अपकी income कितनी है वो सलेक्ट करें
उसके बाद फंड एंड सिक्योरिटी सेटलमेंट परफॉर्मेंस के ऑप्शन में कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है
उसके बाद आपको ट्रेडिंग का कितना अनुभव है वह भी सेलेक्ट करना है
उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको राजनीति में कोई संबंध है वह भी सेलेक्ट करना है उसके बाद Continue करें।
अगले ऑप्शन में आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको IFSC code और MICR code और बैंक अकाउंट नंबर डालना है, फिर continue करें।
अगले ऑप्शन में आपको अपनी खुद की फोटो को अपलोड करना है फोटो अपलोड कर कैसे करना है इसका तरीका वहां पर दिखाया गया है, उसी हिसाब से आपको पहले फोटो बनानी है और यहां पर अपलोड करनी है।
उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपनी इनकम रूप अपलोड करनी है यह ऑप्शनल है आप इसे चाहे तो छोड़ सकते हैं।
उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपना सिग्नेचर अपलोड करना है, इसके लिए किसी नोटबुक के पेज पर साइन करना है और उसे पेज की फोटो को अपलोड करना है।
उसके बाद Pan of copy के ऑप्शन में पैनकार्ड की एक फोटो अपलोड करनी है।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद कंटिन्यू करें,
उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको eSign करना होगा eSign करने के लिए eSign के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके Proceed to esign पर क्लिक करें, उसके बाद NSDL की वेबसाइट पर redirect हो जाएंगे वहां पर terms and condition को accept करके आपको अपना आधार नम्बर डालकर Send OTP पर क्लिक करें अब आपके मोबाइल में ओटीपी का मैसेज आएगा उस ओटीपी को यहां दर्ज करें और Verify OTP पर क्लिक करके।
फाइनली ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आप वापस जीरोधा अकाउंट में आ जाएंगे उसके बाद नीचे Finish बटन पर क्लिक करें, अब आपके सामने Congratulations का मैसेज दिखेगा इसका मतलब यह है कि आपने सब सफलतापूर्वक जीरोधा में demat account create कर लिया है।
इस तरीके से आप जीरोधा में अपना अकाउंट बना सकते हैं और ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- SBI ATM का Pin कैसे बदलें? ये रहा आसान तरीका
- Google Pay App Se UPI Id Copy Kaise Kare (2 Method)
- Lic Insurance Ki Kist Kaise Bhare घर बैठे ऑनलाइन
- Google Pay Kaise Use Kare In Hindi?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में शिखा की zerodha kite app kya hai? और कैसे डाउनलोड करें, और जीरोधा में अपना डिमैट अकाउंट कैसे बनाएं इसकी भी हमने पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह जानकारी आपको बहुत ही उपयोगी लगेगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Share & Help Your Friends 👇