इंस्टाग्राम का सही उपयोग कैसे करे? 15 आसान तरीके – 2024. क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम को केवल फोटो शेयर करने का साधन मानना गलत है? यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अधिक है, यहां आप अपनी व्यावसायिक या व्यक्तिगत दुनिया को बढ़ावा दे सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको 15 बेहतरीन तरीकों से इंस्टाग्राम का उपयोग करने के बारे में बताएंगे। पैसे कमाने से लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ाने तक भी इसमें शामिल है, तो चलिए, जानते हैं कि इंस्टाग्राम का सही तरीके से उपयोग कैसे करें।
दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि इतने दिनों से दूसरों की Reels को स्वैप कर करके कितनी बड़ी गलती कर रहे थे।
इंस्टाग्राम का सही उपयोग कैसे करें 15 बेस्ट तरीके? इंस्टाग्राम का सही उपयोग करके आप पैसा कैसे कमाए, अगर आप Instagram का सही उपयोग करके पैसा कमाना चाहते हैं और इसके जरिए आप अपने Business को बढ़ाना चाहते हैं और अगर आपके अंदर किसी चीज का Skills है, आपके अंदर किसी चीज का Talents है तो उसको भी आप इंस्टाग्राम के जरिए कैसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
अगर आप ,अभी तक इंस्टाग्राम को सिर्फ टाइम पास करने के लिए उपयोग करते थे तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी यह जरूर कहेंगे कि यार हमने बहुत बड़ी गलती की है और इस तरह की पोस्ट हमने पहले क्यों नहीं पढ़ ली इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Instagram का सही उपयोग करके आप अपना Talent को Business में और पैसा में Convert करके एक अच्छी खासी कमाई कैसे कर सकते हैं आज हम इसके बारे में इस पोस्ट में बात करेंगे तो इस Post को अंत तक जरूर पढ़ें।
इंस्टाग्राम क्या है और इसकी विशेषताएं
इंस्टाग्राम एक photo और video sharing Application है जिसे 2010 में लॉन्च किया गया था। और इसे 2012 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया।
इंस्टाग्राम को #1 Top Free social media App माना गया है।
Lunch Date | october 2010 |
Contents | video, post, sharing |
Users | 1B+ |
platform | website & App |
creator | Kevin Systrom and Mike Krieger. |
about | hi wikipedia Instagram |
official website | www.instagram.com |
Instagram App उपयोगकर्ताओं को फ़ोटो और वीडियो share करने और उनकी content की visual अपील बढ़ाने के लिए filters और अन्य effects लागू करने की अनुमति देता है। Instagram में उपयोगकर्ता अपनी Posts, Reels, में Hashtags भी जोड़ सकते हैं जिससे दूसरों के लिए उनके Content को खोजना और उससे जुड़ना और भी आसान हो जाता है।
इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 1B+ से अधिक बार Downloads किया जा चुका है और गूगल प्ले स्टोर में review rating में 4.3 की rating दी गई है।
इंस्टाग्राम इतना पॉपुलर क्यों है?
यहाँ उसकी लोकप्रियता के बारे में कुछ और विवरण दिए गए हैं:
इसकी कई विशेषताएं हैं जो इसे लोकप्रिय बनाती हैं, जिसमें लोगों के विशिष्ट समूहों (close friends features) का उपयोग करके एक दूसरे साथ सामग्री साझा करने की क्षमता, वास्तविक समय में Live होने और followers के साथ बातचीत करने की क्षमता और सीधे खरीदारी करने की क्षमता शामिल है।
Reels features:
रील्स के feature से short videos बनाना और share करने का एक नया तरीका है। आप मुफ्त में Explore में एक समर्पित स्थान में सभी रील्स वीडियो को खोज सकते हैं और देख सकते हैं और उस वीडियो पर Like और Comments कर सकते हैं और लोगों के साथ interact भी कर सकते हैं।
वीडियो को ओर आकर्षित करने के लिए special कैमरा Effects का उपयोग कर सकते है जिसमें background music, Face Filters और stickers भी शामिल हैं।
अपनी रचनात्मक वीडियो क्लिप अपलोड करें और एक्सप्लोर पर खोज कर सभी Reels एक ही स्थान पर देखें, और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Story Features:
इंस्टाग्राम पर Insta Story नाम का एक Features मौजूद है जिसमें आप डायरेक्ट अपने फोटो और वीडियो को stickers और emoji के साथ Edit करके शेयर कर सकते हैं, Insta Story 24 घंटे तक लाइव रहती है उसके बाद Automatically गायब हो जाती है।
अपने दोस्तों को Direct message करें
इंस्टाग्राम पर आप अपने दोस्तों से और किसी से भी डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। डायरेक्ट मैसेज करने का फ्यूचर मौजूद है जिसके जरिए आप किसी के साथ चैट कर सकते हैं बिल्कुल आसानी से।
अपने बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हैं
इंस्टाग्राम आपको अपने बिजनेस का प्रमोशन करने का विकल्प देता है, आप चाहो तो Paid promotion करवा सकते हैं और फ्री में भी आप अपनी वेबसाइट और किसी अन्य तरह का बिजनेस है तो उस पर अच्छी खासी Traffic भेज सकते हैं अगर आप इंस्टाग्राम के जरिए Paid promotion करना चाहते हैं तो आप इसके जरिए लाखों में ट्रैफिक आप अपने वेबसाइट और बिजनेस पर भेज सकते हैं।
Voice call और वीडियो कॉल कर सकते हैं
इंस्टाग्राम मैं आप व्हाट्सएप की तरह वीडियो कॉल का ऑप्शन मिलता है जिसके जरिए आप किसी दोस्त फ्रेंड या किसी के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम के जरिए वॉइस कॉल करना चाहते हैं तो इसका इंस्टाग्राम पर फ्यूचर मौजूद है जिसके जरिए आप आप अपने दोस्तों के साथ किसी के साथ भी वॉइस कॉल भी कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर आप अपने किसी भी यूजर के साथ वॉइस रिकॉर्डिंग, वॉइस मैसेज भी भेज सकते हैं जिस तरह से आप व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजते हैं उसी तरह से अब इंस्टाग्राम पर भी वॉइस मैसेज कर सकते हैं। साथ ही में आप मल्टीमीडिया मैसेज भेज सकता है आप ऑर्डर भी ले सकते हैं।
ऑनलाइन ऑर्डर का पेमेंट भी ले सकते हैं?
इंस्टाग्राम पर आप किसी आर्डर के बारे में किसी यूज़र के साथ पेमेंट की लेन-देन भी कर सकते हैं और यह बिल्कुल इजी तरीका है, जिस तरह से आप चैट कर सकते हैं उसी तरह से पेमेंट लेने का भी आसान तरीका है।
Instagram में कुछ खास बात
Instagram अब शार्ट visual Content पर एक मजबूत ध्यान है और प्रभावित करने वाले celebrities और businesses के लिए अपनी सामग्री साझा करने और अपने followers के साथ जुड़ने के लिए एक popular platform बन गया है।
2021 तक 1 billions से अधिक monthly active users के साथ इंस्टाग्राम का एक बड़ा और सक्रिय उपयोगकर्ता आधार है। इस App में 50 से अधिक भाषाएं उपलब्ध है और दुनिया भर के लोगों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है।
15 आसान तरीके – इंस्टाग्राम का सही उपयोग करने के
इस पोस्ट में जानेंगे कि इंस्टाग्राम का सही उपयोग कैसे करें “instagram ka behtar upyog 15 aasan tarike” और इसका का सही उपयोग करके अपने बिजनेस को कैसे कई गुना लेवल तक बढ़ाए, और इसके अलावा इंस्टाग्राम के जरिए आप पैसा भी कमा सकते हैं।
आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं।
क्योंकि बहुत से लोग इंस्टाग्राम को सिर्फ एक मनोरंजन के लिए यूज करते हैं। बहुत से लोग इसको सिर्फ टाइमपास करने के लिए ही उपयोग करते हैं, अगर आप इस पोस्ट को सही से पढ़ेंगे तो आप भी Instagram का सही उपयोग कैसे करते हैं इसके बारे में जान पाएंगे।
इंस्टाग्राम का सही उपयोग करके पैसा भी आप कमा सकते हैं साथ में आप अपनी ब्रांडिंग भी बढ़ा सकते हैं, और आप अपना स्किल को भी दुनिया के सामने रख सकते हैं आपके अंदर अगर अच्छा किसी भी लेवल का टैलेंट है तो आप भी इंस्टाग्राम के जरिए उन तमाम लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे शायद आप अपने टैलेंट को पैसों में बदल सकते और कमाई भी कर सकते हैं।
2024 में instagram से पैसा कैसे कमाए?
दोस्तों इंस्टाग्राम आपको कई तरीकों से पैसे कमाने की Opportunity देता है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं हम आगे इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कितने तरीकों से इंस्टाग्राम से आप पैसा कमा सकते हैं।
पेज मोनेटाइज करके पैसा कमाए
इंस्टाग्राम ने हाल ही में एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Monetize करने का Features Lunch किया है जिसके जरिए आप इसकी नियम और शर्तों और पोस्ट गाइडलाइन के अनुसार अगर उपयोग करते हैं और आप अपनी खुद की रील्स और वीडियो, पोस्ट, डालते हैं और Monetization के Level तक पहुंचते हैं तो आपको इंस्टाग्राम की तरफ से पैसा भी दिया जाता है। यानी आप इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज करके पैसा भी कमा सकते हैं।
अपनी शॉप का प्रचार करना
दोस्तों अगर आपकी छोटी सी भी अगर दुकान है और आप कोई विशेष प्रकार का सामान बेचते हैं जिसके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है तो आप इस instagram पर उसके बारे में फ्री और पैसा देकर दोनों तरीकों से प्रचार कर सकते हैं और लोगों को तक पहुंचा सकते हैं इससे आपकी काफी हद तक बिक्री बढ़ जाती है और लोगों को आपके दुकान के बारे में पता भी चल जाता है।
अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना
आज के टाइम में इंस्टाग्राम पर लाखों-करोड़ों लोग एक्टिवेट रहते हैं और यहां पर बहुत अच्छा प्लेटफार्म है अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है अपना और उसको आप लोगों को दिखाना चाहते हैं और उसका प्रचार करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल फ्री तरीके से भी कर सकते हैं और पेड़ तरीके से भी कर सकते हैं।
- इसको भी पढ़े: Instagram अकाउंट में security Strong कैसे करें
इस app से अपने बिजनेस को कई गुना बढ़ा सकते हैं
Instagram से आप अपने बिजनेस को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं क्योंकि यहां पर इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं की संख्या बहुत दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर आपके पास कोई अपना बिजनेस है तो उसको आप बड़ा कर सकते हैं और लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। स्टाग्राम आपको यह विकल्प देता है जिसके जरिए आप सीधे कस्टमर को आपके बिजनेस वेबसाइट तक पहुंचा सकते है।
स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाए
अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर बहुत अच्छे followers है तो आप स्पॉन्सरशिप के जरिए बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, एक बार आपको अपने इंस्टा-पेज पर अच्छे followers बनाने होंगे उसके बाद बहुत सी कंपनियां होती है जो आपको डायरेक्ट स्पॉन्सर करती है उनके प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए। तो आप प्रोडक्ट को sponsored करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
sponsor के जरिए Paisa कमाने के लिए कितने followers होने चाहिए?
sponsorship के जरिए पैसा कमाने के लिए आपके Instagram Page पर अच्छी संख्या में Followers का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि अच्छी संख्या में Followers होंगे तभी लोग आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट का स्पॉन्सर करने के लिए आपको देंगे जिससे आपको अच्छी कमाई होगी।
- इसको भी पढ़े: 1k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना पैसा देता है?
लेकिन इससे भी जरूरी यह है कि आपका स्टाग्राम पेज किस से रिलेटेड है? आप कौन से Contents उस पर डालते हैं यह जरूरी है क्योंकि जिस फील्ड और कैटेगरी के अनुसार आप स्टाग्राम पर Contents डालते हैं तो उस कैटेगरी से Related आपके पास स्पॉन्सर प्रोडक्ट आसानी से मिलते हैं और जल्दी मिल जाते हैं।
YouTube channel पर Subscribers और Views कैसे बढ़ाएं instagram के जरिए
अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर और व्यू दोनों इंस्टाग्राम के जरिए बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल का लिंक Insta Bio में दे सकते हैं और अपनी Reels और पोस्ट में अपने चैनल से रिलेटेड बता सकता है जिससे लोग आपके सीधे चैनल पर भी जा सकते हैं और इससे आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे और Views बहुत अच्छे बढ़ सकते हैं।
Instagram अकाउंट को बिजनेस में कैसे बदलें और Profitable बनाएं
आपने देखा होगा की जो भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज है, जैसे कि क्रिकेट, फुटबॉल के प्लेयर, जैसे Cristo Ronaldo, Virat Kohli, महेंद्र सिंह धोनी, और फिल्मी actor और actress अमिताभ बच्चन या (Rashmika Mandanna) जैसी जो बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटीज है वह सब लोग अपने स्टाग्राम अकाउंट को प्रॉफिटेबल बना चुके है, क्योंकि वे लोग अपने स्टाग्राम अकाउंट से लाखों करोड़ों रुपया कमाता है सिर्फ स्पॉन्सरशिप से, क्योंकि उन लोगों के पास बहुत ही अच्छी संख्या में Followers है अपने insta page पर, जिसके जरिए वह दूसरी कंपनियां का प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करते है उसका प्रचार करते हैं और उसके जरिए वह बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं।
और ऐसा आप भी आसानी से कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छी संख्या में Followers बढ़ाने होंगे। Follower कैसे बढ़ाए जानने के लिस इस पोस्ट को पढ़े।
Story Of Instagram से पैसे कमाए
इंस्टाग्राम की स्टा स्टोरी पर आप कोई भी पोस्ट इमेज या फोटो वीडियो अपलोड करते हैं तो वह 24 घंटा तक रहती है 24 घंटे के बाद वह खुद अपने आप एक्सपायर हो जाती है, तो आप 24 घंटे के लिए किसी का स्पॉन्सर लेकर कोई प्रोडक्ट को प्रमोशन कर सकते हैं, या किसी और चीज को लगा सकते हैं जिसका आपको बेनिफिट मिलता है ऐसा करके आप पैसा कमा सकता है।
FAQs:
Q1: Instagram Post से पैसे कमाए?
बहुत से ऐसे इंस्टाग्राम पर लोग हैं उनके अकाउंट में बहुत ही कम Followers है वे लोग उन ज्यादा Followers वाले insta Page पर अपना अकाउंट को collaboration करने का और Tags करने के लिए पैसा देते हैं l साथ में instgram Bio में उनके का अकाउंट Link Add करने का भी पैसा देते है इस तरह से आप भी पैसा कमा सकते हैं।
Q2: Instagram Reels से पैसे कमाए
अगर आप इंस्टाग्राम पर Reels Upload करते हैं और अच्छी Quality की रील अपलोड करते तो आपकी Reels अगर वायरल हो जाती है तो आप उस Reels के discription में भी आप किसको Tags कर सकते हैं Reels में tag और collab कर सकते हैं और इसका आप चार्ज ले सकते हैं।
Q3: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स होने से क्या होता है?
अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खाते फॉलोअर्स है तो आपको इसका बहुत कुछ फायदा मिलता है, जैसे की पैसा कमाना, अपनी ब्रांडिंग को विकसित करना, फेमस होना, अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना इत्यादि। इसके अलावा आपके ज्यादा followers होते हैं तो आपको आपकी भी Reels भी बहुत ज्यादा वायरल होती है।
Q4: इंस्टाग्राम कौन देश का है?
अभी इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg है जो कि अमेरिका के रहने वाले हैं यह एक अमेरिकी कंपनी है।
निष्कर्ष:
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने 15 तरीके बताएं हैं कि कैसे आप इंस्टाग्राम को सही उपयोग कर सकते हैं, इस पोस्ट में इंस्टाग्राम का सही उपयोग कैसे करें, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने की पूरी कोशिश की है।
इंस्टाग्राम अकाउंट में कई तरीके ऐसे हैं जिससे अपना कर आप पैसा भी कमा सकते हैं, साथ में आप अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट का सही उपयोग करके आप अगर अपना यूट्यूब चैनल है तो यूट्यूब चैनल के Subscribers भी बढ़ा सकते हैं, और यूट्यूब चैनल वीडियो के लिए अच्छे खासे Views भी प्राप्त कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं धन्यवाद।
इसको भी पढ़े:
- Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है, कैसे पता करें?
- 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? – 2024 नया तरीका
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी