Bina password ke facebook kaise khole ? क्या आप भी बिना पासवर्ड का फेसबुक मैं लॉगइन करना चाहते हैं? या फिर पासवर्ड के बिना फेसबुक को खोलना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप बिना पासवर्ड अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे ओपन कर सकते हैं
इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि आप क्या वाकई में बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट खोल सकते हैं।
क्या वाकई बिना पासवर्ड के फेसबुक खोल सकते हैं?
जब हमारे फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड हम भूल जाते हैं तब हमारे अंदर इस तरह के बहुत प्रकार के सवाल मन में उठते हैं कि: बिना पासवर्ड का फेसबुक अकाउंट कैसे खोलें, और हम यूट्यूब और गूगल पर बार-बार इसी को सर्च कर के इन सवालों को ढूंढते हैं कि वाकई में फेसबुक का अकाउंट बिना पासवर्ड के बोल सकते हैं।
और बहुत सी आपको ऑनलाइन इस तरह की Posts मिल जाएगी जिस में जिसका टाइटल होता है कि “आप बिना पासवर्ड के फेसबुक का अकाउंट बिलकुल आसानी से खोल सकते हैं” या फिर कैसे खोलें, लेकिन जब उस पोस्ट को आप पढ़ोगे तो आपको इस तरह का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा जिसमे आपको सही तरीका बताया गया है कि आप इस तरीके से बिना पासवर्ड से फेसबुक का अकाउंट खोल सकते हैं।
Bina password ke facebook kaise khole
दोस्तों बिना पासवर्ड का फेसबुक अकाउंट खोलना बिल्कुल possible नहीं है, आप कभी भी बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट को नहीं खोल सकते हैं इसलिए अगर कोई भी आपको यह बताय कि आप बिना पासवर्ड का फेसबुक अकाउंट खोल सकते हैं तो यह बिल्कुल भी गलत है क्योंकि यह (User) और फेसबुक की सिक्योरिटी का सवाल है इसलिए ऐसा कोई भी तरीका फेसबुक नहीं देता है जिससे आप बिना पासवर्ड का फेसबुक अकाउंट खोल सकते हैं।
आपको ऑप्शन जरूर मिलता है जिससे के जरिये आप फेसबुक का अकाउंट पासवर्ड भूल जाता है तो आप रीसेट कर सकते हैं या फिर अपने जीमेल अकाउंट या मोबाइल नंबर के जरिए खोल सकते हैं लेकिन तब भी आपको पासवर्ड रिसेट की जरूरत पड़ती है।
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको पासवर्ड को रिसेट करने की जरूरत पड़ेगी आप Forgot Password, का ऑप्शन के जरिए पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके फेसबुक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी जुड़ी हुई होनी चाहिए।
Forgot Password पर क्लिक करें
फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद find your account का एक ऑप्शन खुलेगा उसमें आपका ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके बाद find account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
https://www.facebook.com/login/identify , पर जाकर भी आप अपने FB अकाउंट को find कर सकते है।
find account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में पासवर्ड डालने का पूछेगा अब आपके पास पासवर्ड नहीं है तो फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करने पर अगले ऑप्शन में Get Code और Link via SMS का एक विकल्प मिलेगा जिसके जरिए आपको एक अपने मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेज दिया जाएगा फेसबुक की ओर से जिसमे पासवर्ड को रिसेट करने का वेरीफिकेशन कोड मिलेगा।
नीचे Continue बटन का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है
confirm your account
Continue बटन पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें 8 अंकों का Code मिलेगा उस कोड को यहां पर डालना है उसके बाद अगले ऑप्शन में पासवर्ड को रिसेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
create a new password
अब क्रिएट ए न्यू पासवर्ड के ऑप्शन में आपको अपना मनचाहा पासवर्ड डालना है उसके बाद फिर कंटिन्यू करना है और वही पासवर्ड को कंफर्म करने के लिए दोबारा डालना है उसके बाद ओके कर देना है।
कंटिन्यू पर क्लिक करने पर अगले ऑप्शन में save your login info का ऑप्शन मिलेगा इसमें आप सेव के ऑप्शन पर क्लिक करके इंफॉर्मेशन को शेयर कर सकते हैं और उसके बाद आप अपनी फेसबुक को खोल पाएंगे, अब आप आराम से फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह से आप अपने फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं बिना पासवर्ड है यानी आपको पासवर्ड चेंज करना होगा और उसके लिए आप के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर रिसेट पासवर्ड करने के लिए s.m.s. इमेज भेजना होगा उसके बाद या पासवर्ड को बदलकर फिर से उसी फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Facebook par group kaise banaye
- facebook page ka name change kaise kare 2 way
- कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है
दूसरे का फेसबुक आईडी कैसे खोलें
दूसरे व्यक्ति की फेसबुक आईडी खोलने के लिए उस व्यक्ति की ईमेल आईडी, या मोबाइल नंबर, या यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत पढ़ती है, अगर इन तीनों में से कोई भी विकल्प आपके पास है तो आप किसी भी व्यक्ति की फेसबुक आईडी खोल सकते हैं।
फेसबुक चालू करना है कैसे करें
आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से या फिर ईमेल आईडी से फेसबुक पर अकाउंट बना सकते हैं।
निष्कर्ष:
बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट का उपयोग कैसे करना है, अगर आप बिना पासवर्ड के फेसबुक का उपयोग करना चाहते हैं और यह पूछ रहे हैं कि पासवर्ड की बिना फेसबुक अकाउंट को ओपन कैसे करें, तो इसका तरीका यहां पर इस पोस्ट में ऊपर बताया गया है आप इस तरीके को अपनाकर अपना फेसबुक अकाउंट को री-उपयोग कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी