आपके मोबाइल में 5G Net चलेगा कि नहीं कैसे पता करें? 5g का पता कैसे लगाएं? अगर आपके पास मोबाइल है और उसमें 5G का नेटवर्क चलेगा या नहीं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आज आपको बताएंगे कि आपके डिवाइस में 5G नेटवर्क चलेगा या नहीं, 5G की स्पीड से आप इंटरनेट चला पाएंगे या नहीं।
अब 5G नेटवर्क लॉन्च हो चुका है इंडिया में ऐसे में अगर आपके पास मोबाइल है उसमें आप 5G स्पीड से इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो पहले यह जानना जरूरी है कि आपका मोबाइल 5G डाटा का समर्थन करता है या नहीं, अगर आपके मोबाइल में 5G इंटरनेट स्पीड का सिस्टम नहीं है तो आप अपने मोबाइल में 5G को नहीं चला पाएंगे, तो आखिर कैसे पता करें कि हमारा मोबाइल 5G का समर्थन करता है या नहीं।
आपके मोबाइल में 5G Net चलेगा कि नहीं कैसे पता करें?
(5G मोबाइल) phone 5G NET ka support karta hai ya nahin. तो चलिए हम स्टार्ट करते हैं अपने मोबाइल में 5G network चलेगा या नहीं इसके बारे में जानने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप हिंदी में।
Go To Settings…..
अपना मोबाइल 5G नेटवर्क का सपोर्ट करता है या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
Click On Mobile Networks….
Phone ki Settings में जाने के बाद यहां पर sin card & Mobile network का ऑप्शन मिलेगा इस मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Preferred Nework Type…..
मोबाइल नेटवर्क की सेटिंग में जाने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे इनमें से Preferred Nework Type का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है
Preferred Nework Type में जाकर आप देख सकते हैं कि आपका फोन 5G नेटवर्क का सपोर्ट करता है या नहीं
Preferred Nework Type Settings के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने वह सारे 2G, 3G, 4G, 5G, नेटवर्क का ऑप्शन मिल जाएगा जितने भी आपके डिवाइस में नेटवर्क सपोर्ट करते हैं।
कुछ इस तरह दिखेंगे:
Prefer LTE _ 4G
Prefer_3G
Only 2G
अगर आपके मोबाइल में इस तरह का ऑप्शन दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल में 5G नेटवर्क नहीं चल सकता है।
इस तरह का दिखता है 5G Neywork का निशान आपके फोन में:
Prefer_5G
इस तरीके से आप अपने मोबाइल में 5G का नेटवर्क सपोर्ट करता है या नहीं, अपने फोन में 5G चलेगा या नहीं चलेगा इसके बारे में आसानी से पता कर सकते हैं।
मोबाइल में 5G नेटवर्क का ऑप्शन नहीं आ रहा है?
अगर आपका मोबाइल 5G है लेकिन 5G नेटवर्क का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आपको अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा उसके बाद 5G का नेटवर्क दिखने लगता है.
मेरा फोन 5G है क्या
आपका मोबाइल 5G है या नहीं यह जानने के लिए sin card & Mobile network में जाकर preferred network type के सेटिंग में देख सकते हैं।
इसको भी पढ़े:
निष्कर्ष:
आजम ने इस पोस्ट में सीखा की आपके मोबाइल में 5G Net चलेगा कि नहीं कैसे पता करें, आपके पास एंड्राइड फोन है और यह पता करना चाहते हैं कि उस फोन में 5G चलेगा या नहीं चलेगा तो हमने इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी दी है.
आप आसानी से यह पता कर पाएंगे कि आपके पास मोबाइल है उसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा या नहीं करेगा.
उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी. अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं. पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी