डाटा बचाने की सेटिंग कैसे करें? अगर आपके भी मोबाइल में इंटरनेट जल्दी खत्म हो जाता है तो इस सेटिंग को चालू कर दो, आपका डाटा की 50% से भी ज्यादा बचत होगी।
चलिए दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानते हैं कि मोबाइल में इंटरनेट डाटा बचत की सेटिंग कैसे करते हैं।
डाटा बचाने की सेटिंग, कैसे करें?
डाटा बचत की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए
मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद Mobile Network के ऑप्शन पर जाना है
Mobile Network की सेटिंग में Data Saving का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर टैप करें
अब Data Saving को On करें, डाटा सेविंग मोड चालू होने पर फोन के स्टेटस बार में एक आइकन दिखाई देता है indicator के रूप में।
अगर आपके फोन के टॉप में स्टेटस बार में डाटा सेविंग मोड का एक आइकन दिखाई दे रहा है तो आपका डाटा सेविंग मोड चालू हो चुका है और अब आपके MB data की सेविंग होनी स्टार्ट हो चुकी है।
यूट्यूब में डाटा बचाने की सेटिंग चालू करें
अगर आप यूट्यूब पर ज्यादा वीडियो देख रहे हैं तो आपकी इंटरनेट की सबसे ज्यादा खपत यूट्यूब के वीडियो देखने के दौरान होती होगी, तो सबसे पहले यूट्यूब में डाटा बचाने की सेटिंग को चालू कर लेनी चाहिए।
सबसे पहले यूट्यूब एप्लीकेशन खोलें और प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें उसके बाद सेटिंग के ऑप्शन में जाए।
यूट्यूब की सेटिंग में जाने के बाद आपको एक Date Savings का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
अब यूट्यूब में यूट्यूब डाटा सेविंग के ऑप्शन में आपको अलग-अलग प्रकार के डाटा सेविंग मोड को ऑन ऑफ करने का ऑप्शन मिलेगा
जैसे की,
- Dedicate video quality
- Dedicate download quality
- Dedicate Samrat video quality
चाहे तो आप अपने हिसाब से इनमें से किसी ऑप्शन को ऑन ऑफ कर सकते हैं
अगर Data-saving mode लो सभी ऑप्शन में लागू करना चाहते है तो
Automatically adjusts settings to save mobile data इस option को on करदो इसे आपके सभी यूट्यूब विडियो में डाटा बचाने वाली सेटिंग चालू हो जायेगी।
बस आपका काम हो गया अब आपका डाटा की बचत यूट्यूब वीडियो देखने के दौरान और आप कहीं पर भी ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं या ब्राउजिंग करते हैं या फिर मूवी देखते हैं तो आपके इंटरनेट की काफी बचत हो जाएगी इस डाटा सेवर को ऑन करने से।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की इस “डाटा बचाने की सेटिंग” पोस्ट में हमने सीखा कि डाटा बचाने की सेटिंग कैसे करते है,
इस तरीके से आप डाटा बचाने वाली सेटिंग को चालू कर सकते है और अपने मोबाइल में data बचा सकते है।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारियां के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद;
Share & Help Your Friends 👇