ABC card kaise banaye, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? दोस्तों इस पोस्ट में आपको मै स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि Acadmic bank off credits card kaise banaye यानी की ABC card को कैसे बनाते हैं अपने मोबाइल से, आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने मोबाइल फोन से ही एबीसी कार्ड बना पाएंगे इस सिंपल प्रोसेस के जरिए।
ABC card बनाने के लिए आपको बस इस पोस्ट में बताई गई सिंपल मैथड को फॉलो करना है और आप कुछ ही mints में Acadmic bank off credits card बना लेंगे।
ABC card kaise banaye, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?
तो चलिए दोस्तों आज हम इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि एबीसी कार्ड कैसे बनाते हैं, एबीसी कार्ड बनाने के लिए इस पोस्ट में जो मैं तरीका बता रहा हूं, इस तरीके में आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है और उस आधार कार्ड के साथ मोबाइल मोबाइल नंबर भी जुड़ा हुआ होना चाहिए ताकि डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना के लिए आपके उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा जिसके जरिए डिजिलॉकर में आपका अकाउंट वेरीफाई हो सके।
aadhar card download karna hai kaise karene
चलिए शुरू करते हैं abc card kaise banaye इसकी प्रक्रिया को,
पोस्ट में हम एबीसी कार्ड बनाने के लिए डिजिलॉकर एप्लीकेशन का उपयोग करेंगे। डिजिलॉकर पर एबीसी आईडी कैसे बनाएं? abc login?
abc card id बनाने के लिए आपके मोबाइल में डिजिलॉकर एप्लीकेशन डाउनलोड करना है digilocker application download करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर digilocker लिखकर सर्च करना है उसके बाद इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
digilocker app डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें उसके बाद अगर आपने डिजिलॉकर पर पहले से अकाउंट बनाया हुआ है तो साइन इन पर क्लिक करें और साइन इन करें
abc login portal: अगर अभी तक आपने डिजिलॉकर एप्लीकेशन में अकाउंट नहीं बनाया है तो Create Account के बटन पर क्लिक करें और सभी जरुरी Details भरकर Submit बटन पर क्लिक करें।
डिजिलॉकर में सक्सेसफुली अकाउंट बना लेने के बाद अपने अधर कार्ड को verify करना होगा।
उसके बाद इस digilocker में Search Documents के option में जाकर (ABC card) लिखकर सर्च करना है सर्च करने पर आपके सामने Abc card का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
अब अगले ऑप्शन में आपको वो सभी जरूरी डिटेल भरनी है जो Acadmic bank off credits card बनाने के लिए जरुरी है।
Admission year*
इस ऑप्शन में आपको एडमिशन वर्ष को सेलेक्ट करना होगा।
Identity type*
आइडेंटी टाइप के ऑप्शन में आपको अपना Roll Number या रजिस्ट्रेशन नंबर या enrollment number में से कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
Identity valu*
आइडेंटी वैल्यू के ऑप्शन में आपको अपना रोल नंबर अथवा रजिस्टर नंबर दर्ज करना है।
Institution Naam*
इंस्टीट्यूशन के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने वह सारी यूनिवर्सिटी, कॉलेज की लिस्ट आ जाएगी उनमें से आपको अपनी यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट करना है।
उसके बाद Get document के button पर click करें, अब ये अपको सीधे my issued documents की लिस्ट में ले जाएगा, कुछ टाइम प्रतीक्षा करें जब तक की आपके द्वारा जो जानकारी सबमिट की है वह वेरीफाई हो जाएगी उसके बाद आपका ABC card my issued document में दिखाई देगा।
इस तरीके से आप डिजिलॉकर की मदद से अपने मोबाइल फोन में एबीसी कार्ड बना सकते हैं।
ABC card download कैसे करे?
एबीसी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको my issued document में आना है यहां पर आपको अपना एबीसी कार्ड दिखाई देगा इसके राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें उसके बाद View के ऑप्शन पर क्लिक टैप करके इसको देख सकते हैं,
Mobile में ABC card download करने के लिए PDF view पर टेप करें उसके बाद ये PDF format में दिखाई देगा अब इसके नीचे एक download का Arrow दिखाई देगा इस पर click करके अपने mobile me ABC card download कर सकते है।
FAQs, ABC card
ABC card का full form क्या है?
एबीसी कार्ड का फुल फॉर्म Acadmic bank off credits card होता है।
मैं एबीसी आईडी प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करूं?
डिजिलॉकर में जाए और माय इश्यूड डॉक्यूमेंट पर एबीसी आईडी के राइट साइड में 3 डॉट दिखाई देते इस पर क्लिक करें और व्यू पीडीएफ पर क्लिक करके अपने मोबाइल में एबीसी आईडी डाउनलोड करें।
क्या हम आधार कार्ड के बिना एबीसी आईडी बना सकते हैं?
आप डिजिलॉकर के माध्यम से एबीसी आईडी बनाते हैं तो इसमें सबसे पहले आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, और जेंडर, यह आधार कार्ड के basis पर ऑटोमेटिक सिलेक्ट होते हैं इसलिए आपको पहले आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी एबीसी आईडी बनाने के लिए।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सिखा की How to make academic bank of credit card pdf. ABC card kaise banaye, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं? अगर आपकी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एबीसी कार्ड बनाना चाहते हैं तो यहां पर जो स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया इसके अनुसार आप आसानी से डिजिलॉकर मोबाइल ऐप की मदद से ABC कार्ड बना सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है।
पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें आप हमें व्हाट्सएप चैनल पर फॉलो कर सकते हैं वहां पर आपको हर नई पोस्ट की अपडेट सबसे पहले मिलती रहेगी धन्यवाद।
Read Also:
- मैं नई नौकरी की सूचनाएं कैसे प्राप्त करूं?
- मैं यूपी में अपनी पेंशन की स्थिति ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?
- मैं 2023 में अपना पीएम किसान स्टेटस मोबाइल नंबर से कैसे चेक कर सकता हूं?
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी