Hi friends, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं? व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में मैं इस पोस्ट में आगे बताने वाला हूं। whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye 5 easy steps में।
WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने से आप अपनी personal chat और documents को और भी सुरक्षित बना सकते हैं। क्योंकि जब आपके व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा हुआ होता है तो फिर आपके whatsapp को कोई दूसरा व्यक्ति खोल नहीं पता है क्योंकि इसमें बायोमेट्रिक लॉक लग जाता है जैसे कि फिंगरप्रिंट लॉक।
अगर आप व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें, इस पोस्ट में व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप दूंगा।
WhatsApp में fingerprint lock क्या है?
दोस्तों व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक एक ऐसी बायोमेट्रिक सिक्योरिटी तकनीक है जिससे व्हाट्सएप को लॉक और अनलॉक करने के लिए आपकी फिंगर की जरूरत पड़ती है। अगर एक बार आप फिंगरप्रिंट लॉक को व्हाट्सएप पर Enable कर देते हैं तो उसके बाद जब भी आपको अपने व्हाट्सएप को अनलॉक करना होता है तो उसमें आपके फिंगरप्रिंट की जरूरत पड़ती है।
फिंगरप्रिंट लॉक को अनलॉक करने के लिए आपको अपनी फिंगर इसके ऊपर टच करनी होती है, उसके बाद यह फिंगर मैच कर जाती है लोक के साथ तो यह अनलॉक हो जाता है और अगर मैच नहीं करती है तो फिर biometric failed बता देता है जिससे आपका व्हाट्सएप अनलॉक नहीं हो पता है।
- WhatsApp fingerprint lock kaise hataye
- WhatsApp Ki 20 Important Settings जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते
व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं? – 5 Easy Steps
तो दोस्तों चलिए अब जानते हैं कि व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट कैसे लगाते हैं इसके बारे में step-by-step समझते हैं, तो इन सभी स्टेप्स को फॉलो जरूर करें।
step 1: WhatsApp app open करें
व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप एप्स को खोलना है।
step 2: WhatsApp की setting में जाए
व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलने के बाद आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना है, व्हाट्सएप की सेटिंग में जाने के लिए ऊपर कोने में तीन डॉट दिखाई देते इस पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे Setting दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
step 3: privacy settings में जाए
व्हाट्सएप की सेटिंग में जाने के बाद आपको एक privacy settings का ऑप्शन मिलेगा इस प्राइवेसी सेटिंग पर टैप करें और प्राइवेसी सेटिंग को ओपन करें।
step 4: fingerprint lock पर जाए
जब आप प्राइवेसी सेटिंग में जाते हैं तो उसके बाद सबसे नीचे की ओर देखेंगे तो “फिंगरप्रिंट लॉक” नाम एक ऑप्शन मिलता है इस “whatsapp fingerprint lock setting” के ऊपर क्लिक करना है।
step 5: Unlock with fingerprint को on करें
जब आप फिंगरप्रिंट लॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो अगले ऑप्शन में आपके सामने एक सेटिंग दिखाई देती है “अनलॉक विद फिंगरप्रिंट” यह आम तौर पर आपके व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक बंद होता है तो डिसएबल दिखाई देती है,
अब Unlock with fingerprint को Enable करने के लिए slide switch का ऑप्शन मिलता है इसके ऊपर टैप करके फिंगर अनलॉक विद फिंगरप्रिंट लॉक को चालू करें।
जब आप Unlock with fingerprint को Enable करने के इस पर टैप करते हैं तो जो आपके सामने कंफर्म करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर पर टच करने का ऑप्शन मिलेगा इससे आपको अपनी फिंगर से टच करके इस ऑप्शन को ऑन करना है।
तो दोस्तों इस तरह से आपका फिंगरप्रिंट लॉक व्हाट्सएप के ऊपर अब लागू हो चुका है।
इस आसन 5 स्टेप में आप अपने व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं।
क्या आप व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं?
जी हा, बिल्कुल आप व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक 3 तरीके से लगा सकते हैं, पहला तरीका है व्हाट्सएप के अंदर ही फिंगरप्रिंट का ऑप्शन दिया हुआ है, दूसरा तरीका है आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं, और तीसरा तरीका है WhatsApp fingerprint lock download करके लगाना।
फिंगरप्रिंट से लॉक कैसे खोलें?
फिंगरप्रिंट वाला लॉक खोलने के लिए आपको उस fingerprint sensor के ऊपर अपनी उंगली को touch करना होता है और जैसे ही आप अपनी उंगली को टच करते हैं और फिंगर मैच होते ही फिंगरप्रिंट लॉक खुल जाता है। .
- Meesho Me Account Kaise Banaye? आसान तरीका हिंदी में
- व्हाट्सएप की चैट हिस्ट्री डिलीट कैसे करें?
- Mobile Ki Gallery Se Photo Ko Hide Kaise Kare?
- Whatsapp पर आपको किसने किया है Block? ऐसे पता करें
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं, whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye 5 easy steps इस पोस्ट में हमने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए पांच आसान स्टेप्स बताएं इन पांच आसान स्टेप्स में आप कंपलीटली व्हाट्सएप में फिंगरप्रिंट लॉक लगा सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगेगी। अगर पोस्ट helpful लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। इसी के साथ ही आप हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भी जरूर ज्वॉइन करें धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी