आपके नाम पर कोई अवैध सिम चला रहा है तो, ऐसे करवाए बंद

आपके नाम पर कोई अवैध सिम चला रहा है तो, ऐसे करवाए बंद? अब आपके नाम पर चल रही है अवैध SIM को आप सिर्फ 1 मिनट में बंद करवा सकते हैं घर बैठे-बैठे, बस इस वेबसाइट पर जाना होगा और यहां पर आप पता कर सकते हैं कि आपके अलावा कौन आपके नाम पर मोबाइल नंबर उपयोग कर रहा है, उस मोबाइल नंबर को आप तुरंत बंद कर सकते हैं, वहीं पर इसका ऑप्शन मिलता है जिसकी जानकारी में आगे इस पोस्ट में देने वाला हूं।

ऑनलाइन की दुनिया में आप सबको पता है ना जाने कितने रोज फ्रॉड होते हैं लोगों के साथ, सोचो जरा आपको पता ही नहीं है और आपके नाम पर कोई illegal SIM card use कर रहा है।

आपके नाम का डॉक्यूमेंट के जरिए मोबाइल नंबर उपयोग कर रहा है और आपको पता ही ना हो तो क्या होगा। “How to Stop Unauthorized SIM in Your Name” चलिए हम इसके बारे में आगे पोस्ट में जानेंगे और अवैध सीम को बंद करने का तरीका भी बताएंगे।

अवैध मोबाइल नंबर कनेक्शन क्या है?

दरअसल अवैध मोबाइल नंबर या अवैध सिम उसको बोला जाता है जो किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसके नाम पर कोई व्यक्ति उसके डॉक्यूमेंट से मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहा है और सामने वाले व्यक्ति को इसके बारे में पता भी नहीं है, तो इस तरह के मोबाइल नंबर कनेक्शन अवैध माने जाते हैं।

आपके नाम पर कोई अवैध सिम चला रहा है तो, ऐसे करवाए बंद

अगर आप किसी के नाम पर illegal SIM चला रहे हैं और उस व्यक्ति को इसके बारे में पता नहीं है तो यह एक तरह का फ्रॉड है, यह अवैध तरीका है, क्योंकि इस तरह के अवैध नंबरों से अगर कुछ गलत होता है तो इसमें नुकसान उस व्यक्ति का होता है जिसके नाम के डॉक्यूमेंट use हुए होते हैं।

कैसे पता करें कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर इस्तेमाल हो रहे हैं?

दोस्तों इसके लिए भारत दूरसंचार विभाग ने (sanchar saathi) नाम की एक वेबसाइट बनाई है उस वेबसाइट पर जाकर आप ये आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर इस्तेमाल हो रहे हैं।

इसके अलावा इस वेबसाइट पर जाकर आप यह भी देख सकते हैं कि वर्तमान में आपके नाम पर कितनी sim activate है, जिसमें आपके पास कौन सा नंबर है और जो नंबर आपके पास नहीं है कोई और यूज कर रहा है वह भी आप देख सकते हैं।

Sanchar Saathi क्या है?

इस वेबसाइट को भारतीय दूरसंचार विभाग में बनाया है जिससे नागरिक अपने मोबाइल नंबर कनेक्शन और पुराना मोबाइल खरदने से पहले उसकी जांच कर सकते हैं और उनके पास कितने कनेक्शन है वह देख सकते हैं, भारतीय नागरिक अपने नाम पर कोई अवैध कनेक्शन चल रहे हैं उसकी भी जांच कर सकते हैं, और उन कनेक्शन को बंद भी करवा सकते हैं जिसकी उन्हें जरूरत नहीं है या उनके पास नहीं है।

इसको भी पढ़े:

आपके नाम पर कोई अवैध सिम चला रहा है तो, ऐसे करवाए बंद

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की आपकी बिना अनुमति से आपके नाम पर कोई फ्रॉड तरीके से सिम का उपयोग कर रहा है तो उसको बंद कैसे करवाए, इसका पूरा तरीका बताने वाला हूं, ताकि आपके साथ भी कुछ गलत होने से पहले आप उस सिम को बंद करवा सकते हैं।

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम अभी एक्टिवेट है:

दोस्तों सबसे पहले आपको इस (संचार साथी) https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ वेबसाइट पर जाना होगा।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद पेज को उपर की ओर स्क्रोल करें।

अब यहां पर 10 Digit Mobile Number लिखा हुआ है इसमें आपको अपना मोबाईल नम्बर लिखना है।

उसके बाद नीचे Enter captcha वाला ऑप्शन है इसमें कैप्चा कोड भरना है।

Validate captcha code डालने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Code का Massage आएगा उस OTP Code को निचे वाले OTP option में दर्ज करें।

आपके नाम पर कोई अवैध सिम यूज कर रहा है तो, ऐसे करवाए बंद

OTP Code डालने के बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करें लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद एक अगला पेज खुलेगा उसमें आपको वह सारे नंबरों की लिस्ट दिखाई देगी जो आपके नाम पर Registered है।

अब उनमें से आप देखकर पता कर सकते हैं की कितने मोबाइल नंबर है जो अभी आपके पास है और जो नंबर आपके पास नहीं है लेकिन आपके नाम पर Registered है वह भी आप यहां पर देख पाएंगे।

उसके बाद आपके यहां पर तीन अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जैसे की,
Not my Number
Not required
Required

Not required: इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस नंबर को डिस्कनेक्शन करवा सकते हैं, जो आपके पास है लेकिन अभी इसकी आपको जरूरत नहीं है या फिर आपको पता नहीं है, या किसी और के पास है लेकिन आपके पता नहीं है, आपके नाम पर रजिस्टर है तो आप इस Not required वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उस नंबर को unregister या हमेशा के लिए हटा सकते हैं।

Not my Number: इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस नंबर को हमेशा के लिए हटवा सकते हैं जो एक्टिवेट है लेकिन आपको पता नहीं है, आपकी जानकारी के बाहर है, किसी और के पास नंबर है, तो आप इस “नॉट माय नंबर” के ऑप्शन पर क्लिक करके इस नंबर को हमेशा के लिए डिस्कनेक्ट करवा सकते हैं ।

Not required: इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस नंबर को डिस्कनेक्शन करवा सकते हैं,

Track Mobile Number: इस ऑप्शन में आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर के लास्ट 4 अंक दर्ज करके उस नंबर को ट्रैक करवा सकते हैं।

तो इस तरीके से दोस्तों आप अपने नाम पर किसी अवैध तरीके से उपयोग हो रही सिम और मोबाइल नंबर का पता कर सकते हैं और उसको बंद भी करवा सकते हैं।

इसको भी पढ़े:

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने सीखा कि अपने नाम पर कोई अवैध सिम अगर कोई उपयोग कर रहा है तो उसके बारे में कैसे पता करें और उस गलत तरीके से कोई आपके नाम पर सिम और मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहा है तो उसको बंद कैसे करवाए। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत ही अच्छी लगेगी।

दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और उन सभी के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि इससे समाज में जागरूकता बढ़ती है और उनके नाम पर भी कोई गलत तरीके से मोबाइल नंबर का उपयोग हो रहा है तो वह भी यह पता कर सके।

इसी प्रकार की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम को ज्वाइन जरूर कीजिए धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.