लोड हो रहा है कृपया प्रतीक्षा करें, इसका मतलब क्या है, क्या आपने कभी Loading please wait, इस तरह की समस्याओं का सामना किया है। अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं अपने मोबाइल या कंप्यूटर लैपटॉप में तो फिर आपको ऐसी समस्या कई जगहों पर देखने को मिली होगी।
लेकिन बहुत से लोगों का यह भी सवाल रहता है कि “लोड हो रहा है कृपया प्रतीक्षा करें” इसका मतलब है और ये क्यों देखने को मिलता है।
आज हम इस पोस्ट में लोडिंग हो रहा है प्लीज वेट करें इसके बारे में डिटेल्स के साथ जानेंगे।
लोड हो रहा है कृपया प्रतीक्षा करें, इसका मतलब क्या है
यह मैसेज आमतौर पर इंटरनेट ब्राउज़िंग या ऐप्लिकेशन को खोलते समय दिखाई देता है।
जब एक पेज या ऐप्लिकेशन डेटा डाउनलोड कर रहा होता है तब इस तरह का मैसेज दिखाई देता है।
इस तरह का पेज दिखाने का मकसद उपयोगकर्ताओं को यह बताना होता है कि पेज लोड हो रहा है आपको कुछ टाइम प्रतीक्षा करनी होगी।
इस तरह का संदेश खासकर तब दिखाई देता है जब कोई पेज बहुत बड़ा होता है या फिर नेट की स्पीड धीमी होती है।
कभी-कभी डाटा को लोड नहीं कर पा रहा होता है तब आपको इस तरह का भी संदेश देखने को मिल सकता है जैसे की पेज लोड हो रहा प्रतीक्षा करें या फिर थोड़ी देर बाद पुनः प्रयास करें।
यह क्यों दिखाई देता है
लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें ये संदेश व्यापक रूप से तब दिखाई देता है जब एक ऐप्लिकेशन या वेब पेज डेटा डाउनलोड कर रहा होता है,
यह उपयोगकर्ताओं को सूचित करने के लिए होता है कि कुछ समय तक प्रतीक्षा करें ताकि पूरा पेज या ऐप ठीक से लोड हो सके।
जब आप किसी एप्लीकेशन में या फिर कोई ऐसा वीडियो जो बड़ी साइज का होता है उसको आप खोलने की कोशिश करते हैं तो यह उस वीडियो का डेटा इनसाइड से डाउनलोड कर रहा होता है और कभी-कभी यह आपका इंटरनेट धीमा होता है तो भी इसमें देरी लगती है तो उस वक्त आपको लोड कुछ टाइम तक प्रतीक्षा करने के लिए यह मैसेज दिखाई देता है ताकि डाटा पूरी तरीके से लोड हो जाए उसके बाद आप फिर प्रयास करें इसका मतलब यही होता है।
App load हो रहा है कृपया प्रतीक्षा करें?
जब आप कोई ऐसा एप्लीकेशन को खोलते हैं जो बहुत ही बड़ा होता है या फिर उसे एप्लीकेशन में बहुत ज्यादा वीडियो या इमेज भरे हुए होते हैं और इसका सर्वर जो की इसका सर्वर धीमा होता है या फिर आपका इंटरनेट की स्पीड आपकी इंटरनेट की स्पीड स्लो होती है तो उसे वक्त आपको इस तरह का मैसेज दिखाई देता है कि एप्स लोड हो रहा है कुछ देर बाद कुछ देर तक प्रतीक्षा करें जब तक की यह पूरी तरीके से लोड हो जाए
इसमें कभी-कभी आपको बहुत देर इसलिए भी लग सकती है क्योंकि आपका इंटरनेट अगर बहुत धीमा है या फिर आपका डिवाइस पुराना है, या फिर आपके फोन की मेमोरी या स्टोरेज बहुत कम है तो भी इस तरह का मैसेज आपको दिखाई दे सकता है।
Page can’t be loaded please wait इसका मतलब क्या है?
इसका मतलब ये होता है कि आप जो पेज open करने की कोशिश कर रहे है वह पेज लोड नहीं हो पा रहा है कृपया प्रतीक्षा करें, ऐसा अक्षर तब होता है जब आप किसी पेज को खोलने की कोशिश करते हैं लेकिन सर्वर डाउन की वजह से या फिर आपके नेटवर्क की स्पीड स्लो होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है।
इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि जो पेज अपलोड करने की कोशिश करते हैं वह सर्वर से हटा दिया गया हो या फिर उसको प्राइवेट मोड में डाल दिया गया हो।
इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि उस पेज का URL change कर दिया हो और आपके पास राइट यूआरएल ना हो इस मामले में भी Page can’t load इस तरह का मैसेज दिखाई दे सकता है।
Loading please wait
जब आप इस तरह का मैसेज देखते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि आप जिस पेज को खोल रहे हो, वह लोड हो रहा है थोड़ी देर के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है जब तक यह हंड्रेड परसेंट लोडिंग होता है तब खुलता है।
Whatsapp load हो रहा है
कभी-कभी आप व्हाट्सएप को ओपन करते हैं तभी इस तरह की समस्या देखने को मिलती है और बहुत टाइम तक व्हाट्सएप लोड भी नहीं ले पा रहा होता है। इसके दो कारण होते हैं कभी-कभी व्हाट्सएप्प का सर्वर भी डाउन होने की वजह से ऐसा हो सकता है और दूसरा आपके इंटरनेट की स्पीड स्लो होने की वजह से या फिर आपका मोबाइल स्लो है, जो पुराना मॉडल होता है उसमें इस तरह की समस्या देखने को मिलती है।
- WhatsApp Ki 20 Important Settings
- व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं?
- फेसबुक में डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करें?
लोड हो रहा है कृपया प्रतीक्षा करें इसको ठीक कैसे करें?
अगर आपको बार-बार यह समस्या आ रही है और पेज लोड नहीं हो रहा है तो इसको ठीक करने का तरीका यह है कि आपको अपना इंटरनेट की जांच करें कि अगर इंटरनेट फास्ट नहीं है तो वाईफाई से पेज को लोड करने की कोशिश करें या फिर फास्ट इंटरनेट पर पेज लोड करने की कोशिश करें।
अपने डिवाइस को आप रीस्टार्ट करके भी चेक कर सकते हैं फोन को रीस्टार्ट करने के बाद यह समस्या कभी-कभी सही हो जाती है। Laptop Restart shortcut key in hindi: लैपटॉप को रीस्टार्ट कैसे करें?
कुछ टाइम प्रतीक्षा करने के बाद फिर से प्रयास करें, क्योंकि सर्वर डाउन की समस्या होती है तो आप कुछ टाइम बाद प्रतीक्षा करने पर समस्या का समाधान अपने आप हो सकता है।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी