फोन में बोलकर खोजें? phone mein bolkar khojen, कि इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि फोन में बोलकर कैसे खोजें और कितने तरीके से आप फोन में बोलकर खोल सकते हैं।
आजकल फोन में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है और हर रोज नए-नए फीचर जुड़े जा रहे हैं, ऐसे में फोन में बोलकर खोजने का भी एक फ्यूचर है जो आपके काम को और तेजी से आगे बढ़ता है।
तो चलिए हम आगे जानते हैं कि फोन में बोलकर कैसे खोजें और कितने तरीके से पूछ सकते हैं।
फोन में बोलकर खोजने क्या है?
मोबाइल फोन के अंदर एक बोलकर खोजने का फीचर आता है जिसको हम माइक्रोफोन के जरिए बोलकर खोजने या (वॉइस टू सर्च फीचर) भी बोल सकते हैं, तो मोबाइल के अंदर एक छोटा सा माइक्रोफोन का ऑप्शन आता है जिसकी जरिए हम बोलकर खोज सकते हैं।
ये बोलकर खोजने वाला फीचर हम सबके लिए बहुत ही उपयोगी फीचर है, क्योंकि अगर हमें कोई चीज को सर्च करना है चाहे यूट्यूब पर हो या फिर गूगल पर तो उसको लिखकर सर्च करने में बहुत टाइम लगता है, लेकिन “वॉइस टू सर्च” फीचर से हम चुटकियों में बोलकर खोज सकते हैं।
फोन में बोलकर खोजने के फायदे?
दोस्तों इस बोलकर खोजने वाले फीचर के फायदे की बात करें तो इसके बहुत सारे फायदे हैं जिनमें से मैं आपको कुछ फायदे बता रहा हूं जो शायद आप भी इसको महसूस करेंगे कि यह कितने बड़े फायदे हैं।
सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी चीज को लिखकर सर्च करना चाहते हैं तो उसको लिखने में टाइम लगता है, जबकि आप बोलकर सर्च करते हैं तो इसको बहुत ही कम समय में आप उन शब्दों को बोलकर सर्च कर सकते हैं यह सबसे बड़ा फायदा है।
दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपको किसी सब्द की स्पेलिंग याद नहीं है लेकिन उस सब्द को आप बोल पा रहे हैं, स्पेलिंग को लिख नहीं पा रहे, तो आप बोलकर उसको तुरंत सर्च कर सकते हैं।
इसमें आपका टाइम भी काफी बच सकता है, अगर आप बार-बार गूगल पर किसी चीज के बारे में सर्च करते हैं तो उसमें आपको टाइप करने में टाइम लगता है तो इससे आपका टाइम बच जाता है।
अगर आप पढ़े-लिखे नहीं है तो आपके लिए बोलकर खोजने वाला फीचर बहुत ही कमल का है, जो व्यक्ति पढ़ा लिखा नहीं होता है उसको लिखने में भी बहुत प्रॉब्लम होती है, तो वह बोलकर आसानी से किसी भी चीज को सर्च कर सकता है।
फोन में बोलकर खोजें – phone mein bolkar khojen?
फोन में बोलकर खोजने के अलग-अलग तीन तरीके हैं, जैसे की ब्राउज़र में बोलकर खोजने के ऑप्शन मिलता है। दूसरा आप यूट्यूब पर भी किसी वीडियो को सर्च करना है तो वहां पर भी आपको बोलकर खोजने का ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा गूगल असिस्टेंट का ऑप्शन भी आपके फोन में मिलता है जो आपके फोन के बीच की होम स्क्रीन को कुछ टाइम तक प्रेस करके रखते हैं तो बोलकर खोजने का ऑप्शन आपके सामने आ जाता है।
गूगल पर बोलकर कैसे खोजेंयह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं (गूगल पर बोलकर खोजने के बेनिफिट)
गूगल में बोलकर खोजने का तरीका:
सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जाए, क्रोम ब्राउजर में जाने के बाद सर्च बॉक्स में माइक्रोफोन का icon दिखाई देते है इस पर टैप करें,
माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें उसके बाद आपको जो भी शब्द बोलना है वह बोले, उदाहरण के लिए “ओके गूगल पुरानी फिल्म का वो वाला गाना (गाने के बोल)” उसके बाद अपने आप आपके द्वारा बोला हुआ सब्द गूगल में सर्च हो जाएगा।
यूट्यूब पर बोलकर खोजने का तरीका:
सबसे पहले यूट्यूब पर जाए या अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन खोलें, उसके बाद ऊपर सर्च बार दिया हुआ है इस पर क्लिक करें, फिर राइट साइड में माइक्रोफोन का आइकन दिया हुआ है इस पर टैप करें, अब आप जिस वीडियो को सर्च करना चाहते हैं उस वीडियो का नाम बोले, उसके बाद अपने आप सर्चिंग होने लगेगा।
फोन में बोलकर कैसे खोजें?
फोन में बोलकर सर्च करने का सबसे सरल तरीका है अपने फोन के बीच में होम स्क्रीन आता है इस होम स्क्रीन पर कुछ सेकेंड तक अपनी फिंगर से प्रेस करके रखें,
अपने फोन की होम स्क्रीन पर कुछ सेकेंड तक प्रेस करके रखेंगे तो आपके सामने बोलकर सर्च करने वाला माइक्रोफोन आइकॉन दिखाई देगा, अब बोलना शुरू करें, यह आपकी वॉइस को
ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा और फिर गूगल में जाकर आपका बोला हुआ सर्च करेगा और आपके बोले हुए शब्द के अनुसार आपको सर्च रिजल्ट में उत्तर भी दिखाएगा।
किसी को कॉल करने के लिए फोन में बोलकर खोजने वाले फ्यूचर का इस्तेमाल कैसे करें
अगर आप बोलकर किसी को कॉल लगाना किसी अपने फोन में किसी को कॉल लगाने के लिए वह इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फोन की होम बटन पर प्रेस करके रखें इसके बाद उसे व्यक्ति का नाम बोले जिसको आप कॉल लगाना चाहते हैं, कॉल करना चाहते हैं, अब गूगल असिस्टेंट उस व्यक्ति को कॉल कर देगा इसके बारे में आपने सही नाम बोला है और नाम आपके फोन में ऐड है तो।
अपने एंड्राइड फोन में बोलकर खोलने के लिए आप गूगल असिस्टेंट और अमेजॉन अलेक्सा का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप आईफोन का उपयोग करते हैं तो “Apple Siri” का उपयोग कर सकते हैं।
बोलकर खोजने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के वॉयस एसिस्टेंट का उपयोग करना हो सकता है, जैसे कि एप्पल के Siri, गूगल के Google Assistant, या अमेज़न के Alexa। इसके लिए आप बस अपने मोबाइल डिवाइस पर स्पष्ट आदेश देते हैं, जैसे कि “Hey Siri, find nearby restaurants” या “OK Google, search for weather updates.
इसमें वॉयस रिकग्नीशन तकनीक का उपयोग होता है, जिससे आपकी आवाज को समझकर सही उत्तर प्रदान किया जा सकता है। इस सुविधा के माध्यम से आप बिना टाइप किए, सीधे बोलकर अनुसंधान कर सकते हैं।
बोलकर फोन लगाने वाला ऐप्स कौन सा है?
आप गूगल असिस्टेंट की मदद से किसी को भी बोलकर कॉल लगा सकते हैं, इसके लिए फोन के होम बटन पर प्रेस करके रखें उसके बाद उस व्यक्ति का नाम बोले जिस व्यक्ति को आप कॉल लगाना चाहते हैं।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी