आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि इंडियन ब्लॉग हेल्प को App के रूप में अपने मोबाइल में कैसे install करें, ताकि बार-बार आपको ब्राउज़र में इस वेबसाइट को टाइप करके आने की जरूरत ना पड़े और सीधे इस वेबसाइट पर आ सके।
दोस्तों इस पोस्ट में जो तरीका बता रहा हूं इस तरीके से आप अपने मोबाइल में भी इस वेबसाइट को इंस्टॉल कर सकते हैं, जैसे आप एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं उसी प्रकार, यह सिर्फ कुछ KB का ही space लेगा आपके मोबाइल।
इससे आपका फायदा ये होगा कि आपको इस वेबसाइट को बार-बार गूगल में टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सीधे अपने मोबाइल से इस वेबसाइट पर आ सकते हैं और कंटेंट को सर्च करके पढ़ सकते हैं और इंफॉर्मेशन ले सकते हैं।
Indian blog help को app के रूप कैसे install करें? (Step by step Guide)
इंडियन ब्लॉग हेल्प वेबसाइट को App के रूप में इंस्टॉल करने के लिए इन 5 Steps का पालन करें।
Step 1: सबसे पहले ब्राउज़र में indianbloghelp.com टाइप करें और इस वेबसाइट पर जाएं।
Step 2: ब्राउज़र के टॉप कोने में 3 डॉट दिखाई देते है उस पर क्लिक करें।
Step 3: Add To Home screen पर क्लिक करें। जब आपके ऐड टू होम स्क्रीन पर क्लिक करते हैं तो “Create Shortcut” नाम से एक पॉप दिखाई देगा।
Step 4: Add ऑप्शन पर टैप करें, जब add ऑप्शन पर टैप करेंगे तो 1×1 का एक आईकॉन बन जाएगा। इसमें आप चाहे तो App का अपने हिसाब से रख सकते हैं।
Step 5: फिर add ऑप्शन पर टैप करें, अगले page में फिर ऐड ऑप्शन पर क्लिक करने का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करेंगे तो आपके फोन में यह shortcut Application के रूप में ऐड हो जाएगा।
अब जब भी आपको इस वेबसाइट पर दोबारा visit करना हो तो इस शर्ट एप्स के जरिए आसानी से कर सकते हैं।
दोस्तों indianbloghelp.com एक हिंदी वेबसाइट है और यहां पर आपको रेगुलर इनफॉर्मेटिव जानकारियां पढ़ने को मिलती है। इसलिए आप इस वेबसाइट को शॉर्ट ऐप के रूप में आप अपने मोबाइल में ऐड करके रख सकते हैं, ताकि जब चाहे आप इस वेबसाइट पर आसानी से आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- Vi SIM का Call Details निकालने का सबसे आसान तरीका हिंदी में
- मौसम की सटीक जानकारी के लिए Google से Weather Card ऐड करें?
- Google play store से Apps download कैसे करे?
- कंप्यूटर में व्हाट्सएप कैसे चलाएं
Share & Help Your Friends 👇