AdSense Me Address Kaise Dale? स्टेप बाय स्टेप जानकारी हिंदी में

Published: 28/08/2025 | Last updated: 28/August/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

अगर आप Google AdSense से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसमें सबसे ज़रूरी स्टेप होता है अपने Adsense account me address kaise dale? इसकी सही जानकारी होना। बहुत से लोग ग़लत या अधूरा एड्रेस भर देते हैं, जिसकी वजह से उनका AdSense Pin Verification बार-बार फेल हो जाता है और पेमेंट भी अटक जाती है।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

AdSense Account में सही Address डालना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि Google आपके उसी एड्रेस पर Pin Code भेजता है। अगर एड्रेस अधूरा हुआ तो AdSense का Verification Pin आपके घर तक नहीं पहुँचेगा और आपका AdSense Account Verify नहीं हो पाएगा। यही कारण है कि ज़्यादातर नए ब्लॉगर और YouTuber इस स्टेप में फँस जाते हैं।

बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि “मुझे ऐडसेंस का वेरिफिकेशन पिन रिसीव नहीं हो रहा है क्या करूं?” तो इस पोस्ट में आपको इसका समाधान मिल जाएगा।

AdSense me address kaise dale? Step by Step Guide

AdSense Me Address Kaise Dale

तो चलिए अब जानते हैं कि आखिर अपने Adsense account me address kaise dale और सही तरीके से अपना पता कैसे भरा जाए ताकि PIN Verification में कोई भी समस्या न आए।

अगर आपने ऐडसेंस पर अकाउंट अभी तक नहीं बनाया है तो ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप गाइड जानने के लिए इस स्टेप को पढ़ें!

✍️ नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें:

1. AdSense Me Login Kare

सबसे पहले आपको अपने AdSense Account में लॉगिन करना होगा।

लॉगिन करने के लिए Google AdSense की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.google.com/adsense/ पर जाएं।

उसके बाद अपना Gmail ID और Password डालकर लॉगिन करें।

AdSense mein login Karen
AdSense mein login Karen

2. Payments Section पर जाएं

Login हो जाने के बाद Left side में Payments Section में Payments info पर क्लिक करें।

Yah image darshata hai ki adsence mein login karne ke bad payment info setting mein jana hai
Yah image darshata hai ki adsence mein login karne ke bad payment info setting mein jana hai

Payments Info में जाने के बाद यहाँ पर आपको Manage Settings का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।

Yah image darshata hai ki payment info mein jaane ke bad manage settings per click karna hai
Yah image darshata hai ki payment info mein jaane ke bad manage settings per click karna hai

उसके बाद Payments account का अगला पेज खुलेगा।

3. Address Details भरें

Payments account में जाने के बाद पेज को ऊपर की तरफ हल्का स्क्रॉल करें और Payments profile Section में Address option में ✏️ पर क्लिक करें।

Yah image darshata hai ki AdSense me address bharane ke liye adress option per kaise click karte Hain
Yah image darshata hai ki AdSense me address bharane ke liye adress option per kaise click karte Hain

अब यहां पर आपका एड्रेस सही-सही लिखना है।

👉 ध्यान रखें कि एड्रेस वही लिखें जो आपके आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या किसी भी Govt. ID पर मौजूद हो और आपका वास्तविक पता हो। गलत पता न लिखें।

  1. Name वाले ऑप्शन आपका पूरा नाम लिखना है।
  2. अब यहां पर Address Line 1 और Address Line 2 में आपको अपना पूरा पता लिखना है। जैसे, आपके गांव का नाम, गली, मोहल्ला नंबर, और आपका पोस्ट कहां पर पड़ता है वो भी लिखें।
  3. City वाले option में अपनी सिटी का नाम लिखना है। जैसे कि आपकी पंचायत समिति या ब्लॉक का नाम।
  4. Postal code वाले ऑप्शन में अपनी तहसील का Pin Code दर्ज करना है।
  5. State वाले option में अपने राज्य का नाम लिखना है।
Is image mein darshaya gaya hai ki AdSense mein address kaise likhate hain
Is image mein darshaya gaya hai ki AdSense mein address kaise likhate hain

4. Address सेव करें

सारी डिटेल्स सही से भरने के बाद Save पर क्लिक करें। अब आपका एड्रेस ऐडसेंस में अपडेट हो गया है।

Yah image darshata Hai ki address likhane ke bad setting ko save karna hai
Yah image darshata Hai ki address likhane ke bad setting ko save karna hai

इसके बाद 2-4 हफ़्तों में आपके एड्रेस पर AdSense का PIN आ जाएगा।

AdSense में सही एड्रेस डालने के फायदे

गूगल ऐडसेंस के अनुसार अगर आपका AdSense Pin एक बार जनरेट हो जाता है तो उसके बाद 4 महीना के अंदर आपको पता वेरीफाई करना जरूरी होता है।

अगर आप 4 महीने तक वेरीफाई नहीं करते हैं तो ऐडसेंस आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाना बंद कर देता है।

इसलिए सही समय पर AdSense pin आपके घर तक पहुंच जाए, उसके लिए आपको सही एड्रेस डालना बहुत जरूरी है नहीं तो फिर वह वापस भी चला जाएगा।

  • आपका AdSense Pin बिना समस्या के आपके घर तक पहुँच जाएगा।
  • बार-बार Pin मंगवाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
  • पेमेंट जल्दी और बिना रुकावट के आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी।

FAQs:

AdSense का पिन रिसीव नहीं हो रहा है क्या करें?

अगर आपके दिए हुए पत्ते पर ऐडसेंस का पिन नहीं पहुंच रहा है तो आपको अपना पत्ता एक बार चेक जरूर करना चाहिए और उसको सही से भरना चाहिए।

मेरा AdSense का PIN Verification Letter गूगल ने भेज दिया लेकिन मेरे पास नहीं पहुंचा?

AdSense का PIN Verification Letter कई बार गाँव और छोटे पोस्ट ऑफिस में पहुँचने में दिक्कत करता है।

इसलिए आप सीधे Post Office में जाकर पूछ सकते हैं कि “Google से AdSense का पत्र (PIN Letter) आया है या नहीं।

क्योंकि कई बार पत्र Post Office में आकर रुक जाता है और डिलीवर नहीं होता।

AdSense का पिन घर तक नहीं पहुंच रहा तो क्या करें?

अक्सर गाँवों में पोस्टमैन सीधे हर घर पर पत्र नहीं पहुँचाते है, वो किसी मुख्य जगह पर ही डाक छोड़ जाते हैं, जैसे गाँव की बड़ी दुकान।
ऐसे में आप पोस्टमैन से सीधे फोन पर संपर्क कर सकते हैं और उसको बोल सकते हैं, कि “अगर मेरे नाम का कोई पत्र आए तो उसे उस दुकान/स्थान पर छोड़ दें, मैं वहीं से ले लूंगा।

✍️ लेकिन ध्यान रहे कि वह दुकान या जगह आपकी पहचान की हो और व्यक्ति भरोसेमंद होना चाहिए, ताकि आपका महत्वपूर्ण पत्र सुरक्षित रूप से आपके पास पहुँच सके।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, उम्मीद है कि अब आपको साफ़ समझ आ गया होगा कि adsense account me address kaise dale और क्यों सही एड्रेस डालना ज़रूरी है। अगर आप पोस्ट में बताए गए सभी स्टेपसो को ध्यान से फॉलो करेंगे तो आसानी से अपने ऐडसेंस अकाउंट में एड्रेस डाल पाएंगे।

यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हम आपकी जरुर हेल्प करेंगे और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। 🙏 धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment