High quality mein India ka map Kahan Se download Karen free mein?

Published: 15/11/2025 | Last updated: 15/November/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

India Map with states and District PDF दोस्तों आज की पोस्ट हम जानेंगे कि “भारत का नक्शा – हाई क्वालिटी में इंडिया का मैप कहां से डाउनलोड करें” गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट से वो भी बिल्कुल फ्री में। इसके बारे में इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे जिससे आप भी मोबाइल से या कंप्यूटर, लैपटॉप के जरिए आसानी से डिजिटल इंडिया मैप डाउनलोड कर पाएंगे।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

आगर आप स्टूडेंट है और एजुकेशन पर्पस के लिए India Map Hd में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में जो तरीका बताऊंगा वो India map image HD PDF format में डाउनलोड करने का बिल्कुल ऑफिशियल और सरकारी वेबसाइट से तरीका बताया गया है जहां से आप भारत का अलग-अलग मैप डाउनलोड कर सकते हैं,

जैसे की स्टेट के लिए जिलों का मैप राज्यों जिला और इंडिया सहित स्टेट डिस्ट्रिक्ट और लोकल तहसील ब्लॉक स्तर का मैप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडिया का मैप हाई क्वालिटी में डाउनलोड करने का सही तरीका

High quality mein India ka map Kahan Se download Karen free mein?
High quality India ka map pdf

surveyofindia.gov.in वेबसाइट पर india map download hd quality की बात की जाए तो इस वेबसाइट पर आपको बहुत ही हाई क्वालिटी का मैप मिलेगा जिस मैप की पीडीएफ फॉर्मेट में जिसकी साइज 10Mb से लेकर 24Mb तक बड़ी होती है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत का नक्शा कितना हाई क्वालिटी में है। आप आसानी से इसको Zoom करके भी देख सकते हैं और छोटे-छोटे स्थान को भी ढूंढ पाएंगे।

इस वेबसाइट पर आपको कहीं प्रकार के मैप्स मिलेंगे जैसे इंडिया में वर्ल्ड मैप जिला राज्य और ब्लॉक स्तर टूरिज्म सहित नदी नालब्ध सभी का मैप देखने को मिलेगा।

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!

India map with states | India Map With District | India map outline | India map drawing की लिस्ट और उपयोग की जानकारी

Maps Category का सरल हिंदी में विवरण इस प्रकार है।

1. SOI Brochure (Survey of India Brochure: यह सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया एक जानकारी पुस्तिका (brochure) होता है जिसमें उनके सभी सर्वे, मैप्स, सेवाएँ, प्रोडक्ट्स और तकनीकों का विवरण इसमें होता है।

2. Open Series Maps (OSM) Index: यह ओपन सीरीज़ मैप्स उन मैप्स का सेट है जिन्हें आम जनता भी उपयोग कर सकती है, सामान्य उपयोग के लिए,

गैर-संवेदनशील, क्षेत्र जैसे, शिक्षा, रिसर्च, सामान्य planning वगैरा।

3. Political Map of India: ये भारत का राजनीतिक मानचित्र है, इसमें राज्यों और जिलों की सीमाएं, राजधानी आदि इसमें देख सकते हैं।

4. Physical Map of India: ये भारत का भौतिक मानचित्र है, इसमें पहाड़, नदियां, पठार, मैदान, रेगिस्तान, तट आदि प्राकृतिक चीजें दिखाई जाती हैं।

इसका उपयोग भूगोल पढ़ने में और किसी क्षेत्र का प्राकृतिक स्वरूप समझने में किया जाता है।

5. Road Map of India: यह भारत की सड़क सड़कों का मानचित्र है, इसमें नेशनल हाईवे National Highway और state highway, प्रमुख सड़कें और उसकी दूरी आदि देख हैं।

इसका उपयोग यात्रा की planning, ट्रांसपोर्ट रूट समझने में और कहीं आने-जाने में किया जा सकता है।

6. Railway Map of India: ये रेलवे का मानचित्र है, इसमें पूरे भारत की रेल लाइनें, रूट्स, जंक्शन, प्रमुख स्टेशन दिखाए जाते हैं।

7. India and Adjacent Countries: यह भारत और आसपास के देश का नक्शा दिखता है, यह मैप भारत के साथ-साथ उसके पड़ोसी देशों को दिखाता है जैसे पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, चीन आदि।

8. World Map: यह विश्व का मानचित्र है, इसमें पूरी दुनिया का मानचित्र, महाद्वीप, महासागर, देशों की सीमाएं आदि देख सकते हैं।

इसमें आप दुनिया का कौन सा देश किस स्थान पर है और किस देश के बाजू में है वह देख सकते हैं और वैश्विक भूगोल, शिक्षा, इंटरनेशनल स्टडी के लिए उपयोग में लिया जा सकता है।

9. State Maps: यह भारत के राज्य का मानचित्र है, इसमें हर राज्य का अलग-अलग मानचित्र हैं, जिसमें जिले, प्रमुख शहर, नदियां – नाला और सड़कें आदि देख सकते हैं।

इसका उपयोग आप राज्यों का भूगोल जानने, सरकारी योजना का अध्ययन करने और स्थानीय प्रशासन जानने के लिए कर सकते है।

10. Guide Maps: यह मार्गदर्शक का मानचित्र है, इसमें छोटे शहरों या क्षेत्रों के लिए उपयोगी मैप है जिसमें सड़कें, महत्वपूर्ण स्थान, पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए समझ सकते हैं।

11. Tourist Maps: यह पर्यटन मानचित्र है, इसमें पर्यटन स्थल, दर्शनीय स्थल, रास्ते, होटल, परिवहन आदि को दिखाने वाला मैप है।

12. Educational Map Series: यह शैक्षिक मानचित्र है, इसको स्कूल, कॉलेज के लिए विशेष रूप से बनाया गया है।

13. Outline Map of India: यह भारत आउटलाइन मैप है, जिसमें भारत की केवल बाहरी सीमाएं की खाली मैप लाइने जिसमें कोई जानकारी नहीं होती।

इसको आप स्कूल में map-work अभ्यास करने के लिए किया जा सकता है।

14. Antique Maps: यह पुराने ऐतिहासिक का मानचित्र है, ऐसे मैप जो पुराने समय के हैं और ऐतिहासिक महत्व रखते हैं।

15. District Planning Map Series: यह जिला का मानचित्र है। इसमें हर जिले की विस्तृत जानकारी जैसे, गांव, सड़कें, नदियों, संसाधन, कृषि, जनसंख्या आदि का देख सकते हैं।

17. ORI & DEM Catalogue: यह Orthorectified Images, Digital Elevation Model है, जिसमें उपग्रह, हवाई तस्वीरें जिन्हें सही एंगल में ठीक किया गया हो और जमीन की ऊँचाई दिखाने वाला डिजिटल मॉडल मैप जिससे 3D maps, पहाड़ और ऊंचाई मापने, निर्माण, सर्वे, रिसर्च भूविज्ञान में उपयोग किया जा सकता है।

मैप्स कैसे डाउनलोड करें – HD Quality PDF Map

मैप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इंडिया सर्वे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं https://surveyofindia.gov.in/

survey of india gov website ka menu option

उसके बाद दाई साइड में मेनू में से Meps & Data टैप करके जाकर मैप का प्रकार चुनें, की किस प्रकार का मैप डाउनलोड करना चाहते हैं।

maps & data option per tape karne ke bad kisi Ek prakar ke map ko chune jise Aap download karna chahte hain

उसके बाद एक अगला पेज खुलेगा उसमें आपको आपका सिलेक्ट किया हुआ Map Download करने का ऑप्शन मिलेगा पीडीएफ फॉर्मेट में, तो वहां पर डाउनलोड ऑप्शन के नीचे (Free Download) बटन पर क्लिक करें।

Is page mein maps download karne ka button Dikhai deta hai, jis per click karke aapko map download karna Hota Hai

अब यह आपके मोबाइल या जिस डिवाइस का आपने उपयोग किया है उसमें मैप डाउनलोड होना चालू हो जाएगा।

जब एक बार Successfully map download हो जाए, तो उसके बाद अपने डिवाइस में इसको ओपन करके देख सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर कहीं प्रकार के मैप्स आपको देखने को मिलेंगे और सभी मप हाई क्वालिटी में डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है जहां से आप आसानी से उपलब्ध डाउनलोड करके उपयोग में ले सकते हैं।

मैप का उपयोग करने के लिए आप survey of india वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी, टर्म एंड कंडीशन और Copyright Policy का पालन जरूर करें।

इसे भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment