ब्लॉगिंग के लिए Top 10 Useful Websites की लिस्ट

ब्लॉगिंग के लिए Top 10 Useful Websites, ब्लॉग के लिए उपयोगी साइट जो हर ब्लोग्गेर्स के काम की है, Top 10 Useful Websites खासकर उन new bloggers के लिए जो अभी ब्लॉगिंग की दुनिया में नए हैं और ब्लॉगिंग के लिए नई नई जानकारी खोज रहे हैं उनके लिए ये टॉप 10 वेबसाइटें जो किसी वेबसाइट के बारे में इन्फॉर्मेशन ले सकते है।

यहां पर ब्लॉगिंग के लिए Top 10 Useful Websites की लिस्ट दी गई है जो आपके ब्लॉग के काम को और भी आसान बना सकता है। 📃 लिस्ट देखने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें अभी।

ब्लॉगिंग के लिए Top 10 Useful Websites जो आपका नाम और आसान बना दे

जब हम ब्लॉग्गिंग की दुनिया में नए नए होते हैं तो बहुत सी चीजो के बारे में पता नहीं होता है। अगर आप भी ब्लॉगिंग में नए हैं तो आपको भी ये चीज जरूर महसूस होती होगी लेकिन don’t worry, हमारा मकसद ही आप तक जानकारी पहचाना है। हम जब नया ब्लॉग बनाते हैं तो उस ब्लॉग में काफी चीजे implement करनी पड़ती है, जैसे साइट की speed, अच्छा look देने के लिए Theme, SEO के लिए plugin, वेबसाइट को Host करने के लिए hosting, वेबसाइट को अच्छी तरह चलाने के लिए इन सब की जरूरत होती है।

लेकि जब हम ब्लॉगिंग के फ़ील्ड में नए होते हैं तब पता नहीं होता है और अगर किसी से पूछने पर इतना जल्दी कोई नहीं बताता है। इसको आपको online वेबसाइटों के सहारे ये सब पता करना पड़ता है।

जैसे आप किसी की वेबसाइट में visit किया और उस वेबसाइट का Design अच्छा लगा या उस वेबसाइट की speed अच्छी लगी अब आपके मन में ये सवाल उठेगा की इस website में कोनसी Theme install है या ये website किस Hosting पर Host है। मैंने आपके इन सवालों के जवाब के लिए इन “ब्लॉगिंग के लिए शीर्ष 10 उपयोगी वेबसाइटें” के बारे में बताया है। इन साइटों से आप किसी ब्लॉग या वेबसाइट के बारे में जान सकते हैं ।

इन टॉप 10 साइटों से आप किसी दूसरी website के बारे में इन्फॉर्मेशन हासिल कर सकते हैं जैसे Domain Register कौनसी कंपनी में किया है इस तरह की जानकारी पा सकते हैं।

1: Who is check DNS Records

इस वेबसाइट से आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का DNS Records देख सकते हैं किस website का Domain names Registrar किस कंपनी में किया गया है ये सब देख सकते हैं और साथ में Name Servers web hosting information भी चेक कर सकते हैं, Domain Expires date के बारे में भी पात कर सकते हैं।

2: Website ki speed and performance check karke

इस साइट से आप Website का speed score देख सकते हैं मोबाइल और Desktop में आपकी साइट कितनी फ़ास्ट open होती है चेक कर सकते हैं। अगर आप अपनी वेबसाइट की Speed चेक करना चाहते हैं या किसी दूसरी वेबसाइट की speed check करना चाहते हैं तो Google की pagespeed insights वेबसाइट से आप अपनी या अन्य किसी की site की speed चेक कर सकते है। और अगर आपकी वेबसाइट की speed slow है तो क्या कारण है और क्या improvement की जरूरत है, और speed को फ़ास्ट कैसे करे वो भी इस साइट के जरिये पता कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग के लिए शीर्ष 10 उपयोगी वेबसाइटें

(PSI) PageSpeed Insights में आप वेबसाइट का Performance score और Core Web Vitals data

  • (FCP) First Contentful Paint
  •  Speed Index, page
  • (LCP) Largest Contentful Paint
  • Time to Interactive
  • Total Blocking Time
  • (CLS) Cumulative Layout Shift
  • Unuse CSS and JavaScript
  • इन सब का पता कर सकते हैं.
  • google.com/speed/pagespeed/insights

3: Website data check

इस साइट से हम किसी वेबसाइट की के बारे में जानकारी ले सकते हैं जैसे किसी साइट में Traffic कितनी है कौनसे प्लेटफॉर्म पर बनी है जैसे wordpress या blogger पर ओर साइट की similar साइट्स कोनसी है ओर category rank क्या है इसको भी चेक कर सकते हैं https://www.similarsites.com

4: GTmetrix.com

इस वेबसाइट से अपनी साइट को analyzes कर सकते हैं साइट की Performance Report चेक कर सकते हैं pagespeed images ऑप्टिमाइजेशन html, java, scores चेक कर सकते हैं Server Location, website Grade, Loading time ओर भी बहुत सारे वेबसाइट डेटा को analyzes करके देख सकते हैं gtmetrix साइट अपनी वेबसाइट या blog को analyzes करके देखने के लिए सबसे बेस्ट साइट है आप अपनी साइट की सारी Report देख सकते हैं और top issues साथ में improvement suggestion देता है। जिसे वेबसाइट में सुधार कर सकते हैं। gtmetrix.com

5: ब्लॉग/वेबसाइट की रैंकिंग पात करना?

वेबसाइट की रैंकिंग पता करने के लिए Amazon की वेबसाइट Alexa/siteinfo पर आप किसी भी साइट की रैंकिंग का पता कर सकते हैं । साथ ही आपके कॉम्पिटीटरस का भी पता कर सकते हैं। इस साइट के माध्यम से आप अपनी या किसी अन्य वेबसाइट की ट्रेफिक्स को भी Analysis कर सकते हैं Backlink Analysis, Top Keywords, Audience Geography, Traffic Sources, Visitors by Country इसके अलावा भी काफी सारे ऑप्शन है किसी साइट का विश्लेषण करने के लिए .

Note: Amazon Alexa.Com Website को बंद कर दिया है।

6: दूसरी वेबसाइट का Theme और Plugins का पता करना?

अगर आपको किसी वेबसाइट पर installed Theme और plugins के बारे में जानना है तो इस वेबसाइट जरिये जान सकते है। इसके लिए इस साइट पर जाना है और उस वेबसाइट या ब्लॉग का Url link डालना है, और  Experience the megic of WPDT ऑप्शन पर क्लीक करके सर्च करना है। उसके बाद उस साइट में installed, theme और plugin की information प्राप्त कर सकते है।

ब्लॉगिंग के लिए शीर्ष 10 उपयोगी वेबसाइटें

https://www.wpthemedetector.com/ इस वेबसाइट से किसी भी साइट की Theme और plugins देख सकते है।

7: Check SSL and URL Errors

इस वेबसाइट के जरिये आप ब्लॉग/वेबसाइट का Https none https और URL Link errors को चेक कर सकते है। जैसे कि आपकी पोस्ट में किसी internal links Errors है तो भी पता कर सकते है। इस साइट पर जाना है और आपकी वेबसाइट का url डालना है और check for SSL Errors पर क्लीक करना है उसके बाद आपकी वेबसाइट के जितने भी Post Url Link/पर्मालिंकः होंगे उसकी पूरी लिस्ट को स्कैन करके सामने रख देगा । फिर आप आसानी से Link Errors का पता कर सकते है। Pages crawl failed, 404 errors, 500 errors को भी बता देता है। https://www.jitbit.com/sslcheck

8: Trends.google

ये google का बेहतरीन टूल्स है जो ब्लॉगर्स के लिए बहुत काम का है। इस वेबसाइट से आप ‘Live Tranding Topics’ के बारे में जान सकते है, इसमे आप पिछले साल की “top tranding Keywords” की जानकारी कर सकते है। अगर आप अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखने के लिए हाई सर्च टॉपिक केवर्डस खोज रहे है तो यहाँ आपको बेस्ट topics के केवर्डस मिलेंगे। ? Trends Google

9: Think With Google

थिक विथ गोगल ये एक google की वेबसाइट है बहुत ही बेस्ट साइट है. आपकी वेबसाइट की page Speed 3G और 4G connection पर कितने seconds ओपन होती है इसके बारे में जान सकते है। साथ ही आपकी साइट में Improving की जरूरत है ये भी जान सकते हैं इसके अलावा भी बहुत ऑप्शन है जो एक ब्लॉगर्स के काफी काम आ सकते हैं जैसे, इंडिया में लोग Google पर किस तरह की सर्चिंग करते हैं किस topics को ज्यादा सर्च करते है etc. Thinkwith google पर मर्केटिंग से सम्बंधित ओर नई नई जानकारी मिलेगी जो आपको बहुत काम की होगी ?ThinkwithGoogle

10: Check Web Hosting Performance score?

अगर आप वेब होस्टिंग buy करना चाहते है, तो उसके पहले hosting की Performance चेक करनी जरूरी है। कौनसी कंपनी की होस्टिंग किस Location पर कैसी पर्दशन करती है यह जानने के लिए https://pickuphost.com/speed-test/ पर जाए और होस्टिंग Select करे, server location Select करे, Speed Test पर क्लीक करे उसके बाद आप रिजल्ट में होस्टिंग एवरेज देख सकते है कि कौनसी होस्टिंग का कैसा परफॉर्मेंस है। इससे आपको एक अच्छी कंपनी की hosting चुनने का विक्लप मिलजाएगा।

ब्लॉगिंग के लिए शीर्ष 10 उपयोगी वेबसाइटें 1

ऊपर बताई गई टॉप 10 वेबसाइटों को आप ब्लॉगिंग की इन्फॉर्मेशन के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Conclusions

उम्मीद करता हूँ कि मैने, ब्लॉगिंग के लिए शीर्ष 10 उपयोगी वेबसाइटें, के बारे में जानकारी दी है वो आपको पसंद आएगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे, अगर आपके कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment