privacy policy kya hai? नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आखिर प्राइवेसी पॉलिसी क्या है और एक वेबसाइट और ब्लॉग के लिए यह क्यों जरूरी होती है। अगर आप ऐडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते हैं या फिर आप अपने viewers को आपकी वेबसाइट पर विजिट करते समय उसको क्या-क्या नियम को फॉलो करना है इसके लिए नियम बनाना चाहते हैं तो यह आपकी वेबसाइट के लिए प्राइवेसी पॉलिसी बहुत ही इंपॉर्टेंट है।
कोई भी viewers आपकी वेबसाइट पर आता है तो आप उसकी प्राइस किस तरह से मेंटेन करके रखते हैं और कौन सा डाटा का आप उपयोग करते हैं, इसके साथ ही आपका यूजर के डाटा को क्या किसी थर्ड पार्टी के साथ शेयर करते हैं, इन सब की जानकारी के लिए आपको एक प्राइवेसी पॉलिसी का पेज बनाना जरूरी है।
Privacy policy kya hai?
प्राइवेसी पॉलिसी क्या होती है दोस्तों प्राइवेसी पॉलिसी यह एक ऐसा पेज होता है हमारी वेबसाइट में जो कोई भी विजिटर हमारी साइट पर आता है तो उसको प्राइवेसी पॉलिसी बारे में पता चलता है वह हमारी प्राइवेसी पॉलिसी को Read करता है तो उसको पता चलता है की प्राइवेसी पॉलिसी के क्या नियम होते हैं किस तरह से वह हमारी साइट का उपयोग कर सकता है।
हमारी website पर हम उन readers की कौनसी-कौनसी इंफॉर्मेशन सेव करते हैं अपनी कुकीज में, कोई भी विजिटर को हमारी साइट को यूज करता है या वह कोई गलत कमेंट करता है या ऐसा कोई साइट का गलत उपयोग करता है तो हम उसके लिए क्या कर सकते हैं और हमारे पास क्या अधिकार है इसके लिए हमें प्राइवेसी पॉलिसी बनानी पड़ती है।
दूसरी बात कि जब हम गूगल Adsense का ऐड हमारी साइट पर लगाते हैं तो गूगल हमारी site पहले रीड करता है इसके बाद वह हमारी प्राइवेसी पॉलिसी को भी पढ़ता है अगर हमारी साइट पर पॉलिसी का पेज नहीं होगा तो गूगल ऐडसेंस को अप्रूव नहीं करेगा। किसी भी संस्था हो कंपनी हो या फिर वेबसाइट उसके लिए प्राइवेसी पॉलिसी जरूरी होती है अब आप समझ गये होंगे।
प्राइवेसी पॉलिसी में क्या लिखें?
- अपनी साइट का नाम लिखें और अपनी साइट के बारे में लिखें।
- लगभग 160 शब्दों में अपनी साइट के बारे में लिखें जैसे आप अपनी साइट में क्या शेयर करते हैं, क्या लिखते हैं, लोगों को क्या जानकारी देते हैं इसके बारे में लिखें।
- साइट को चलाने वाले के बारे में लिखिए और Author के बारे में लिखें जैसे इस साइट को कौन चलाता है, उसके बारे में कुछ लिखिए कौन हो आप कहां रहते हो यानी चंद लाइन आप के बारे में भी लिखें।
- आप अपनी साइट के कुछ नियम व शर्ते हैं वह लिखें, जैसे कि कोई visitors आपकी साइट पर आता है रीड, कमेंट करता है उसके लिए क्या नियम व क्या शर्ते हैं और प्राइवेसी पॉलिसी तोड़ने पर आप क्या कर सकते हैं वो लिखिए।
- आपकी साइट पर किसी थर्ड पार्टी का प्रोग्राम चलता है जैसे कि “गूगल ऐडसेंस” वह भी लिखिए गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी के बारे में लोगों को बताए।
- कमेंट पॉलिसी के बारे में लिखिए अगर कोई विजिटर आपकी साइट पर आता है आपसे कुछ सवाल जवाब करना चाहता है वह कमेंट करना चाहता है तो उसको कमेंट करने की policy क्या है।
- कोई व्यक्ति आपसे संपर्क करना चाहता है वो कैसे कर सकता है इसके लिए आपको लिखना है, आप से कोई कांटेक्ट कैसे करेगा इसके लिए पॉलिसी पेज में contact us का पेज ऐड करें ताकि कोई व्यक्ति आप से सीधे संपर्क सके वो लिखिए।
- अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कभी भी change कर सकते हैं वो लिखिए।
- Terms And Conditions: इसमें आप अपने visitors को privacy policy का पालन करने को कह सकते है और न करने पर हमारे पास आपके अगेंस्ट कोई भी एक्शन लेने का अधिकार है वो भी लिखें।
- All Rights Reserved, इस तरह से आप अपनी खुद अपनी website और ब्लॉग के लिए प्राइवेसी पॉलिसी लिख सकते हैं। यदि आप हाथ से खुद प्राइवेसी पॉलिसी नहीं लिख सकते है या लिखना नहीं चाहते है तो इस privacy policy generator वेबसाइट पर जाकर आसानी से बना सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरह आप अपनी ब्लॉग और वेबसाइट के लिए प्राइवेसी पॉलिसी बना सकते है, हमने इस privacy policy kya hai पोस्ट में इसको समझाने की पूरी कोशिश की है। उम्मीद करता हु की ये post आपके लिए मददगार रही होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये, अगर आपके कोई सवाल है तो भी हमें नीचे कमेंट कर सकते है धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी
A good informative post that you have shared and thankful your work for sharing the information. I appreciate your efforts and all the best.
thank you bhai