digital currency kya hai. डिजिटल करेंसी क्या है। Digital currency के फायदे क्या है। Digital currency कब जारी करेगी RBI. इंडिया की अपनी डिजिटल currency. डिजिटल करेंसी क्या होती है। digital currency kya hai hindi mein इन सबको जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े।
डिजिटल करेंसी इन इंडिया
Digital currency को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है। दरअसल RBI ( Reserve Bank of India) ने blockchain और अन्य टेक्नोलॉजी की मदद से साल 2022-2023 मैं digital currency जारी करेगा यह भारत की पहली और अधिकारी करेंसी होगी।
डिजिटल करेंसी मीन्स?
अभी तक देश में जितने भी digital currency यां Crypto Currency का चलन है सारी विदेशी है| इसलिए आप सभी के मन में एक सवाल होगा की आखिर digital currency कैसी होगी और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा तो चलिए आपको आज की इस पोस्ट में digital currency के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।
दरअसल डिजिटल रुपया सभी ट्रांजैक्शन में बहुत ही भौतिक करेंसी के बराबर ही होगा| डिजिटल करेंसी की कीमत फिजिकल रुपए के बराबर ही होगी|
digital currency kya hai | What is digital currency?
E Rupee एक cashless और digital payment system का मीडियम है जो SMS स्ट्रांग या QR कोड के रूप में प्राप्त होगा| यह एक तरह से गिफ्ट वाउचर के समान है जिसे बिना किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड मोबाइल एप्लीकेशन यां इंटरनेट बैंकिंग के खास एक्सेप्टिंग से सेंटर यानी जो डिजिटल रूपी को स्वीकारते हो वहां पर इसे रिडीम यां अपनाया जा सकेगा|
हकीकत में digital currency की जो विशेषताएं हैं वह इसे virtual currency से बेहतर बनाती है यह एक तरह से वाउचर आधारित पेमेंट सिस्टम की तरह है|
Digital currency को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाना है|
‘डिजिटल करेंसी, को हम डिजिटल रुपी, या डिजिटल मुद्रा भी कह सकते है’
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए 7 तरीके हिंदी में।
डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो करेंसी में क्या अंतर है? | Digital currency v/s cryptocurrency?
Digital currency देश में चलने वाली मुद्रा (फिएट करेंसी) का डिजिटल रूप होता है और इसे उस देश की सॉवरेन करेंसी में जब चाहे तब बदला जा सकता है जैसे-भारत में रुपया, US में डॉलर आदि में|
crypto currency की बात करें तो यह एक ऐसी करेंसी है जिसे हम छू यां देख नहीं सकते यानी यह फिजिकल या वर्चुअल करेंसी है जिसे ऑनलाइन वॉलेट में ही रखा जा सकता है| यह फिजिकल मोड में नहीं होती लेकिन एक digital coin के रूप में ऑनलाइन वॉलेट में रखी जाती है|
RBI की digital Currency सरकारी रिजल्ट संस्था द्वारा सत्यापित होगी देश में लेनदेन के लिए कानूनी तौर पर भी मान्यता प्राप्त होगी वही क्रिप्टो में ये सुविधा देखने को नही मिलती|
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह ऐलान किया है कि यह वर्चुअल संपत्तियों को ट्रांसफर करने पर होने वाली कमाई पर 30% के दर से टैक्स लगेगा और डिजिटल संपत्तियों के ट्रांजैक्शन में होने वाले नुकसान पर कोई छूट नहीं मिलेगी|
डिजिटल करेंसी के प्रकार (Types of Digital Currency)
Digital currency दो तरह की होती है –
1- Retail Currency (रिटेल करेंसी)
2- Wholesale Currency (होलसेल करेंसी)
1- Retail Currency (रिटेल करेंसी)- रिटेल करेंसी का उपयोग सभी व्यक्ति और कंपनियां कर सकती है |
2- Wholesale Currency (होलसेल करेंसी)-इस currency का उपयोग वित्तीय संस्थान (जैसे-बैंक आदि) के द्वारा किया जाता है |
डिजिटल करेंसी का पूरा नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी है|
आरबीआई द्वारा जारी की गई डिजिटल करेंसी कौन सी है?
2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में यह घोषणा की थी कि 2023 तक क्रिप्टो करेंसी जारी होगी। CBDC-central bank digital currency होगी। डिजिटल करेंसी को (RIB) नए financial year की शुरुआत में launch करेगा।
डिजिटल करेंसी के क्या हैं फायदे | Benefits Of Digital Currency?
Digital currency के लिए किसी भी व्यक्ति को बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं है, ये ऑफलाइन भी हो सकता है|
डिजिटल करेंसी पर सरकार की करी नजर रहेगी.
E arupee की ट्रैकिंग हो सकेगी, जो cash के साथ संभव नहीं है|
RBI के हाथ में होगा कि digital currency कितनी और कब जारी करनी है|
मार्केट में रुपए की अधिकता या कमी को मैनेज किया जा सकेगा|
इसकी वैल्यू में भी कोई उतार-चढ़ाव नहीं होता है|
इसे केंद्रीय बैंक जारी करता है और सरकार से मान्यता प्राप्त होती है इसलिए इस पर विश्वास किया जा सकता है|
इससे लोगों में नकद रुपयों की निर्भरता कम होगी जिससे सरकार के नकदी छापने में होने वाले खर्चों में बचत होगी|
इंडिया को digital बनाने की तरफ ये एक अच्छा कदम साबित होगा|
FAQ: About digital currency
डिजिटल करेंसी कब लॉन्च होंगी ?
वित्तमत्री निर्मला सीतारमण ने दिए गए बजट भाषण के अनुसार वित्त वर्ष 2022-2023 के स्टार्टिंग years में digital currency को जारी करेगा।
डिजिटल करेंसी कौन जारी करेगा?
RBI यानि भारतीय बैंक Reserve Bank of India की तरफ से digital currency जारी की जाएगी।
निष्कर्ष;
तो दोस्तों ये थी “digital currency kya hai” इन हिंदी के बारे में पोस्ट इस जानकरी के बारे में आपके क्या विचार है, भारत में अपनी खुद की indian digital currency होगी जो RBI अब जल्दी ही लॉन्च करेगी। इसके बारे में अपने विचार शेयर कर सकते है। उम्मीद है यह जानकरी आपको पसंद आएगी। अगर पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। अपने कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते है। धन्यवाद :
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी