Social media par blog post kaise share kare

Social media par blog post kaise share kare. ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कैसे करें। 10 traffic increses idea किसी भी आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर कैसे करते हैं। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर कैसे करें, किसी भी आर्टिकल को ईमेल पर शेयर कैसे करें, फेसबुक पर शेयर कैसे करें, ट्विटर पर शेयर कैसे करें, इंस्टाग्राम पर शेयर कैसे करें।

आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि किसी भी वेबसाइट का पोस्ट अगर आपको पसंद आता है और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो कैसे शेयर करते हैं, आज इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में रहने वाला हूं।

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल शेयर करके ट्राफिक भी बढ़ा सकते हैं

इस पोस्ट में सोशल मीडिया के 10 प्रमुख प्लेटफार्म है, और बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है, उन सब के बारे में आपको बताने वाला हूं और उन सब प्लेटफार्म पर आप कैसे पोस्ट को शेयर कर सकते हैं इसके बारे में बात करूंगा।

Blog Post को share करना क्या है?

बहुत से लोग जो हमारी वेबसाइट पर विजिट करते हैं और हमारे द्वारा पब्लिश की गई जानकारी यानी आर्टिकल लोगों को जब पसंद आता है, औऱ उनको लगता कि useful जानकारी अपने मित्रों तक भी पहुंचनी चाहिएबतो वह अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं,

लेकिन बहुत से users को यह पता नहीं है कि अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर, या ईमेल के जरिए, या व्हाट्सएप के जरिए किसी को पोस्ट कैसे शेयर करते हैं। अपने दोस्तों के साथ कैसे शेयर करें तो आज हम इसके बारे में बात करते हैं कि आखिर अपने दोस्तों के साथ किसी भी पोस्ट को सजा कैसे करे।

क्योंकि जो सच्चा दोस्त होता है वो अच्छी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी share करता है ताकि अच्छी इन्फॉर्मेशन सबको मिले।

ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए एकाउंट होना चाहिए।

अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के किसी भी सदस्य साथ सोशल मीडिया पर किसी आर्टिकल को शेयर करने के लिए आपके पास पहले अपना अकाउंट होना चाहिए। जैसे कि फेसबुक का Account, इंस्टाग्राम का अकाउंट ईमेल पर ईमेल किसी को भेजने के लिए Email का अकाउंट होना चाहिए। व्हाट्सएप पर किसी को अगर पोस्ट शेयर करनी है तो व्हाट्सएप पर भी आपका अकाउंट होना चाहिए। इसी तरह सभी प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट होना चाहिए तभी आप किसी को जानकारी शेयर कर सकते हैं।

Social media par blog post kaise share kare?

सोशल मीडिया पर ब्लॉग पोस्ट को कैसे शेयर करते हैं। किसी भी आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करने का क्या तरीका है इसके बारे में जानते हैं। दोस्त आपको पता होना चाहिए कि सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग वेबसाइट की पोस्ट शेयर करने से अपने वेबसाइट में काफी अच्छी खासी ट्राफिक बढ़ सकती है। साथ में वहां से अपनी वेबसाइट के लिए Backlink प्राप्त होता है, जिससे वेबसाइट की अथॉरिटी बढ़ती है, वेबसाइट की वैल्यू भी बढ़ती है, और वेबसाइट प्रसिद्ध होती है।

तो चलिए एक-एक करके जानते हैं कि सोशल मीडिया पर आखिर ब्लॉग की पोस्टें कैसे शेयर की जाती है।

Facebook पर पोस्ट कैसे शेयर करें?

फेसबुक पर किसी भी पोस्ट को शेयर करने के लिए आपको उस आर्टिकल पर जाना है और उस आर्टिकल में सोशल मीडिया का शेयर बटन दिया हुआ होता है, अधिकतर वेबसाइट पर वहां से डायरेक्ट facebook icon पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद अब सीधे अपने फेसबुक के अकाउंट में चले जाएंगे वहां से POST के ऑप्शन पर क्लिक करके आप सीधे पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

दूसरा तरीका है जिस पोस्ट को आप शेयर करना चाहते हैं उस पोस्ट का URL Link कॉपी कर ले और सीधे अपने फेसबुक में जाकर publish कर दे।

फेसबुक के जरिए किसी भी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सीधे शेयर करने के लिए उनकी timline पर शेयर कर सकते है उसके लिए पोस्ट पब्लिक करते टाइम Share to friends timline, Share to Page, Share to Group, का ऑप्शन मिलता है , इसमे से किसी को Select करके भेज सकते हैं।

Social media par blog post kaise share kare

2.Twitter par post share kaise kare?

ट्विटर पर किसी भी पोस्ट को शेयर करने के लिए उस पोस्ट के टि्वटर आईकॉन पर क्लिक करें जहां से सीधा आप को ले जाएगा फिर ट्विटर के हेड लाइन पर वहा से आप सीधा ट्वीट कर सकते हैं।

दूसरा तरीका है पोस्ट को कॉपी करें और सीधे टि्वटर में जाकर पोस्ट करके भी शेयर कर सकते हैं।

3. WhatsApp me post ko kaise share karen?

व्हाट्सएप पर पोस्ट को शेयर करने के लिए व्हाट्सएप के आइकन पर क्लिक करें और वहां से आपको सीधे अपने व्हाट्सएप पर एकाउंट पर ले जाएगा वहां से जिस भी व्यक्ति को या जिस ग्रुप में आप पोस्ट को शेयर करना चाहते हैं उस पर टिक करें उसके बाद Right Arrow icon पर क्लिक करें। उसके बाद चैट सेक्शन Green color पोस्ट करने के लिए बटन दिया है इसपर क्लिक करके whatsapp में पोस्ट शेयर कर सकते है।

4. Instagram par posts kaise share kare?

इंस्टाग्राम पर ब्लॉक पोस्ट को शेयर करने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करें, उसके बाद बीच में + का बटन दिया है इसपर क्लिक करें। उसके बाद उस पोस्ट से रिलेटेड एक image चुने। उसके बाद में पोस्ट का टाइटल लिखें और डिस्क्रिप्शन में पोस्ट का यूआरएल लिंक ऐड कर दे फिर पोस्ट को पब्लिश कर दे। इस तरीके से इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर कर सकते हैं।

5. Telegram me post kaise share kare?

टेलीग्राम में पोस्ट को शेयर करने के लिए टेलीग्राम आईकॉन पर क्लिक करना है। उसके बाद सीधे अपने टेलीग्राम एप्स में ले जाएंगे यहां से आपको जिस भी ग्रुप में या चैनल पर या किसी पर्सनल व्यक्ति के साथ पोस्ट को शेयर करना है, उस पर क्लिक करें और फिर चैट सेक्शन में जाने के बाद वहां पर एक बटन दिया गया है पोस्ट का उस पर क्लिक करते है आप किसी पोस्ट को टेलीग्राम मैं शेयर कर सकते हैं।

6. LinkedIn par post share kaise karen?

LinkedIn पर पोस्ट को पब्लिश करने के लिए LinkedIn icon पर क्लिक करना है यहां से सीधे अपने लिंकेडीन अकाउंट में पहुंच जाएंगे वहां से राइट साइड में ऊपर Post का ऑप्शन है उस पर क्लिक करने के बाद पोस्ट अपने आप share हो जाएगी।

दूसरा तरीका है LinkedIn पर पोस्ट को शेयर करने का जिस पोस्ट को शेयर करना चाहता हूं उस पोस्ट का यूआरएल लिंक कॉपी कर ले। फिर LinkedIn app ओपन करें। उसके बाद बीच में Post+ का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें।
फिर पोस्ट का टाइटल लिखे, डिस्क्रिप्शन में उस पोस्ट के बारे में लिखिए और url लिंक add करें। फिर पोस्ट के बटन पर क्लिक करें इस तरह से दूसरे तरीके से भी पोस्ट को शेयर कर सकते है।

7. Youtube पर ब्लॉक पोस्ट कैसे शेयर करें?

यूट्यूब पर आप सीधे किसी भी पोस्ट को शेयर नहीं कर सकते हैं। लेकिन यूट्यूब पर अपनी पोस्ट को शेयर करने का दो तरीका है एक तो यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में आप पोस्ट का लिंक दे सकते हैं और वीडियो में उसके बारे में बता सकते हैं

दूसरा तरीका है आप अपने चैनल की कम्युनिटी में पोस्ट को शेयर कर सकते हैं। जैसे कि आप अपने यूट्यूब पर आने वाले वीडियो की पोस्ट या फोटो को कम्युनिटी में शेयर करते हैं। उसी तरह वेबसाइट की पोस्ट को भी शेयर कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइब होना चाहिए तभी Community का ऑप्शन मिलता है यूट्यूब चैनल पर।

8. Email par post ko share kaise kare?

ईमेल के जरिए अपने ब्लॉग की पोस्ट किसी को शेयर करने के लिए, ईमेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आप अपने ईमेल के अकाउंट में चले जाएंगे वहां से जिसको आप पोस्ट शेयर करना चाहते हैं ईमेल के माध्यम से उसका ईमेल सेलेक्ट करना है। उसके बाद ऊपर राइट साइड में सेंड का जो ऑप्शन दिया है उस पर क्लिक करते ही आप की इमेल आप जिसको भेजना चाहते है उसको चली जाएगी।

9. Google Keen par blog post kaise share kare?

गूगल keen एक गूगल का बहुत ही पॉपुलर सोशल साइट प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के आर्टिकल शेयर कर सकते हैं और वहां से एक लिंगी प्राप्त कर सकते हैं और ट्रैफिक भी अच्छी खासी बढ़ा सकते हैं। Google keen पर आर्टिकल share करने के लिए Keen एप्लीकेशन खोलें या फिर वेबसाइट के जरिए इस साइट पर जाए और अपने अपने एकाउंट से लॉगिन करे।

लॉग इन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में सबसे ऊपर की साइड में + का एक बटन दिख रहा है इस पर क्लिक करना है। उसके बाद Links, Notes & Photo, ऑप्शन पर क्लिक करना उसके बाद Add Links, Hashtahs & Notes वाले ऑप्शन में Blog post का Link डालना है ।और ऊपर स्क्रोल पर क्लिक करके पोस्ट का टाइटल और डिस्क्रिप्शन add करके सेव कर देना है। इस तरह से google keen पर पोस्ट को share कर सकते है।

10. Quora, Medium, Koo साइट पर ब्लॉग पोस्ट शेयर करें?

Quora एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म में जिन पर मिलियंस लोग पोस्ट पब्लिश करते है और बहुत ही ज्यादा यहां पर ट्रैफिक भी आता है, इस पर आप अपने ब्लॉग का पोस्ट शेयर कर सकते है। बैकलिंक प्राप्त कर सकते हैं। और ब्लॉग के लिए बहुत ही अच्छी ट्रैफिक भी ला सकते हैं।

इसी तरह मीडियम भी एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है सोशल मीडिया का यहां पर भी आप अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर कर सकते हैं और अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक और ट्रैफिक दोनों प्राप्त कर सकते है।

Koo App एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जैसे कि ट्विटर यहां पर भी आप अपने ब्लॉग का पोस्ट शेयर कर सकते हैं और ट्राफिक प्राप्त कर सकते है। और बैकलिंक भी प्राप्त कर सकते है अपनी साइड के लिए।

निष्कर्ष:

यहां पर Social media par blog post kaise share kare, इस पोस्ट में सोशल मीडिया के जो प्रमुख प्लेटफार्म है उन सब पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के आर्टिकल कैसे शेयर कर सकते हैं इसके बारे में बताया गया है।

इस पोस्ट को पढ़कर अगर आप नए हैं चाहे ब्लॉगिंग की फील्ड में या फिर विजिटर के तौर पर भी ब्लॉक पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो भी आसानी से शेयर कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आएगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.