Aaj Ka Mausam Kaisa Hai? | मोबाइल से ऐसे पता करें तुरंत

बारिश होगी या नहीं? तापमान कितना रहेगा? Aaj Ka Mausam Kaisa Hai? जानिए मोबाइल से अपने एरिया का पूरा मौसम अपडेट, स्टेप बाय स्टेप जानकारी के लिए पढ़ें इस पोस्ट को और सीखें अपने मोबाइल से मौसम की सटीक जानकारी करने का तरीका!

दोस्तों आप सबको पता है, कि अगर हमें कहीं पर घूमने जाना हो या फिर अपने खेतों में बुवाई करनी हो, इस सब के लिए हमारे पास मौसम की जानकारी होना बहुत जरूरी है।

तो चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि, घर बैठे मोबाइल से बारिश की जानकारी कैसे करते हैं। hawa ki speed kaise check kare | जानें फ्री और आसान तरीका

Mobile se Mausam Ki Jankari Karne ke Step-by-Step Tarike

Mobile Se Mausam Ki Jankari Kaise Prapt Kare
Aaj Ka Mausam Kaisa Hai

मोबाइल से मौसम की जानकारी करने के 2 तरीके इस पोस्ट में हम जानेंगे।

(1) पहला तरीका है: अपने मोबाइल में barish dekhne wala app इंस्टॉल करना, जिसमें आप बारिश, तापमान, नमी और हवा की गति व दिशा तक जान सकते हैं।

(2) दूसरा तरीका है: अपने फोन की होम स्क्रीन पर Weather Widget जोड़ना, जिससे बारिश और तापमान की जानकारी आपको सीधे मोबाइल की स्क्रीन पर ही दिखेगी।

1. फ़ोन की स्क्रीन पर Weather Widget ऐड करें

1. सबसे पहले अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर उंगली से हल्का सा Long Press करें।

उसके बाद नीचे की ओर स्क्रीन पर Widgets का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। जैसे कि इस स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है। 👇

फोन की स्क्रीन को लंबे समय तक दबाए रखें और विजेट के ऊपर क्लिक करें।
फोन की स्क्रीन को लंबे समय तक दबाए रखें और विजेट के ऊपर क्लिक करें।

2. जब आप विजेट के ऊपर टैप करेंगे, तो उसके बाद विजेट्स का सेक्शन खुलेगा उसमें और भी बहुत से दूसरे widgets दिखाई देंगे।

अब इनमें से Weather widget पर टैप करके इसको फ़ोन की होम स्क्रीन पर लगाएं।

Different types of weather widget layouts
Different types of weather widget layouts

3: अगर Widgets Section में वेदर का विजेट दिख रहा है, वापस फोन की स्क्रीन पर लांग प्रेस करें और फोन के टॉप राइट से (+) आइकन दिखाई देगा उसके ऊपर टैप करें

अब सर्च बार में “Weather” लिखर search करें औ वहां पर वेदर विजेट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

mobile me weather widget search kare
mobile me weather widget search kare

4: उसके बाद आपके सामने अलग-अलग प्रकार के Layout में weather widgets दिखेंगे।

जैसे की, (Current weather) (hourly weather) और (Daily weather Widget)

अब इनमें से आप अपने फोन की स्क्रीन पर किस प्रकार का Widget जोड़ना चाहते हैं वो चुने।

उदाहरण के लिए, हर घंटे मौसम की जानकारी के लिए (Hourly Weather) को सेलेक्ट करें और Add बटन पर क्लिक करें।

Add a weather widget to your phone screen
फोन की स्क्रीन पर वेदर विजेट ऐड करें

अब आपके फोन की होम स्क्रीन पर मौसम की जानकारी देने वाला विजेट ऐड हो चुका है।

5: अब अपने गांव या शहर का मौसम देखने के लिए इस वैदर विजेट में अपना वर्तमान लोकेशन को सेट करें।

अपना वर्तमान लोकेशन सेट करने के लिए, उस वैदर विजेट पर क्लिक करें। उसके बाद आपके फोन के Location को Access करने के लिए Allow करें।

उदाहरण के लिए, अगर जयपुर शहर के वर्तमान मौसम की जानकारी चाहते हैं तो (Jaipur city) सेलेक्ट करें।

आप जहां पर रहते हैं उस एरिया के मौसम की जानकारी चाहते हैं तो (Manage cities) के ऊपर क्लिक करें और (Current Location) का चयन करें।

अब यह आपके वर्तमान स्थान के आधार पर मौसम की जानकारी दिखाएगा।

Current Location  ऐड करें
Set your current location

Weather Widget Add करने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर इस प्रकार मौसम की जानकारी दिखाई देगी:

2. Barish Dekhne Wala App डाउनलोड करें

मोबाइल से बारिश, तापमान और मौसम की सटीक जानकारी लेने के लिए Google Play Store में कई सारे भरोसेमंद ऐप्स मौजूद हैं जिसको आप इंस्टॉल कर सकते हैं।

जैसे कि, Mausam App भारतीय मौसम विभाग का ऐप है और Meghdoot App जो कि कृषि मौसम सेवा ऐप है। वही AccuWeather App जो एक international Mausam App है।

इनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन मैं इस पोस्ट में AccuWeather App से मौसम की जानकारी लेने का तरीका बता रहा हूं।

1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और AccuWeather: Weather Radar नाम का एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।

2: App को Install करने के बाद ओपन करें और Agree and continue बटन पर क्लिक करें।

3: अगले ऑप्शन में आपके मोबाइल की लोकेशन को Access करने की परमिशन मांगेगा तो इसको Allow करें।

मोबाइल की लोकेशन एक्सेस करने का  Allow करना

लोकेशन Allow करने के बाद आप सीधे इस ऐप के होम पेज पर आएंगे।

4: जिस स्थान के वेदर की जानकारी लेना चाहते है तो उस शहर की चुने या फिर (Use Current location) ऑप्शन को चुने। “करंट लोकेशन का मतलब है, जहां पर आप वर्तमान में रहते हैं उस स्थान के मौसम की जानकारी दिखाएगा।”

Current location ऑप्शन को चुने
Use Current location for current weather

5: अगर आप किसी दूसरे शहर के मौसम का हाल जानना चाहते हैं, तो उस शहर का नाम लिखें और उसको सेलेक्ट करें, उसके बाद आप वहां के वेदर का हाल-चाल पता कर सकते हैं। 

OK, तो हमने मोबाइल में मौसम देखने वाला एप्लीकेशन Install कर लिया है, चाहिए अब देखते हैं की इससे मौसम की जानकारी कैसे करते हैं।

AccuWeather App में मौसम की जानकारी देखना

1. Realfeel Home Page

AccuWeather app me weather ki jankari karna

2. Current weather Conditions

aaj ka mausam sambandhi jankari
aaj ka mausam sambandhi jankari

 इस Section में आप देख सकते हैं:

3. Sun & Moon

Checking sunrise and sunset
Rises और Sets की स्थिति

इस Section में आप देख सकते हैं:

4. Hourly Weather

har ghante mausam ki jankari
har ghante mausam ka hal

5. 10 day Weather Forecast

10 day Weather Forecast
10 day Weather Forecast

Abhi kya time hai? Live Dekhe

FAQs – about (aaj ka mausam sambandhi jankari)

अपने गांव का मौसम कैसे देखें?

अपने गांव का मौसम चेक करने के लिए:

1. अपने मोबाइल में वेदर विजेट खोलें।
2. वहां पर वर्तमान स्थान (Current Location) का विकल्प चुनें।
3. “Current My Location” पर टिक मार्क करें।
अब आपके मोबाइल पर आपके गांव का मौसम दिखाई देने लगेगा।

कौन सा मौसम ऐप 100% सटीक है?

कोई भी मौसम ऐप 100% सटीक जानकारी नहीं देता है क्योंकि यह केवल संभावनाएं बताता है की बारिश होने इतना पर्सेंट संभावना है। लेकिन हंड्रेड परसेंट गारंटी के साथ कोई भी जानकारी नहीं देता है। क्योंकि मौसम का पूर्वानुमान संभावनाओं पर आधारित होता है। कभी-कभी आपने देखा होगा कि जिस स्थान पर बारिश की कोई संभावना नहीं बताई होती है वहां पर भी बारिश होने हो जाती है।

बारिश का अलर्ट करने वाला ऐप कौन सा है?

सबसे पहले अपने मोबाइल में वेदर विजेट की सेटिंग में जाएं, अब यहां पर Rain Alert के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद अगली सेटिंग में Rain Alert को चालू कर दे। अब हर समय बारिश का अलर्ट मिलता रहेगा।

मौसम की जानकारी के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है?

IMD भारतीय सरकार की विश्वसनीय वेबसाइट है जहां पर आप सभी प्रकार की मौसम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मौसम विभाग का ऑफिशल युटुब चैनल भी है जिसको आप फॉलो कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने सीखा कि कैसे आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से मौसम की जानकारी कर सकते है।

इस पोस्ट में मैंने दो तरीके बताए हैं। पहला, मोबाइल में वेदर विजेट लगाकर मौसम देखना और दूसरा तरीका, AccuWeather एप्लीकेशन इंस्टॉल करके मौसम की जानकारी करना। साथ ही Mausam और Meghdoot ऐप का भी जिक्र किया गया है।

टिप्स: मौसम हमेशा बदलता रहता है, इसलिए हमेशा नवीनतम अपडेट पढ़नी चाहिए। इसके लिए मौसम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

यह पोस्ट आपको कैसी लगी, इसके के बारे में कमेंट करके जरूर बताएं। इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

2 thoughts on “Aaj Ka Mausam Kaisa Hai? | मोबाइल से ऐसे पता करें तुरंत”

Leave a Comment