AdSense Approval for Website – एडसेंस अप्रूवल के लिए जरुरी 10 टिप्स

AdSense Approval for Website: आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में जानेंगे की Google AdSense का approval कैसे लें? और आज की इस पोस्ट में एडसेंस अप्रूवल के लिए जरुरी 10 टिप्स बताएंगे जो website के लिए बहुत ही useful होने वाले हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप भी Google adsense में Approval जल्दी पा सकते हैं और इसके अलावा इस post में कुछ important 10 पॉइंट share कर रहा हूं जिससे आप भी अपने ब्लॉग के लिए एडसेंस को approve करा सकते है।

हम सब चाहते है कि ब्लॉग बनाकर उसमें Adsense का ads लगाए और उससे पैसा कमाए। क्योंकि ज्यादातर ब्लॉग बनाने का मुख्य कारण यही तो होता है, कि लोगों को free में जानकारी दो और उसके एवज़ में ads द्वारा Earning की जाए और बहुत से लोग earning कर भी रहे हैं। लेकिन उन new ब्लोग्गेर्स को अभी पता नहीं है कि adsense का approval कराने में क्या-क्या चीजों की जरूरत होती है और ऐडसेंस अप्रूवल की प्रक्रिया क्या है। 

आज की इस पोस्ट में एडसेंस अप्रूवल कराने के लिए 10 टिप्स के बारे में बता रहा हूं, इसको अगर आप follow करते हैं तो 99% chance है की आपको अप्रूवल मिलेगा।

google AdSense meaning in Hindi

AdSense Approval for Website - एडसेंस अप्रूवल के लिए जरुरी 10 टिप्स

ऐडसेंस एक गूगल की advertisements company है जो online, Website, blog, Apps, games और यूट्यूब वीडियो, इन सब में विज्ञापन दिखाने का काम करती हैं। और इसके बदले में CPC यानी cost per click के हिसाब से publishers को pay करती है। जब आप अपनी साइट पर Ads लगाते है और कोई visitor उस ad पर click करता हैं तो इसका cpc के हिसाब से आपको पैसा देती हैं ये कंपनी।

एडसेंस अप्रूवल के लिए कौन कौन सी भाषाओं का समर्थन करता है

ऐडसेंस अप्रूवल के लिए सभी प्रमुख भाषाओं का समर्थन करता है पर कुछ ऐसी लोकल भाषा का सपोर्ट नहीं करता है। Google adsense Languages support के बारे में पता करने के लिए आप Google की publisher Languages support lists को देख सकते है इसमें गूगल द्वारा एडसेंस अप्रूवल के लिए मान्य भाषाओं की लिस्ट दी गई है।

ऐडसेंस में अप्प्रूव पाने के लिए यहाँ पर 10 मुख्य प्वाइंट बताये गए है जो अप्रूवल पाने में मददगार साबित हो सकता है, तो आइये जानते है की वो कौन से प्वाइंट हैं।

1. साइट कम से कम 3 से 6 महीने पुरानी होना चाहिए

जब हम ब्लॉग बना लेते हैं तो हमारे मन में ये रहता है कि जल्द से जल्द approval करवा दे और उसमे ads दिखाकर फटा फट पैसे कमाया जाए और तुरंत इसके लिए Apply कर देते हैं, गूगल की तरफ से ऐसा कहीं पर भी नहीं बताया गया कि आपका ब्लॉग कितना पुराना होना चाहिए। लेकिन अपने ब्लॉग पर 3 से 4 महीना तक आपको अच्छी तरह से मेहनत करनी चाहिए और अच्छे-अच्छे यूनियन आर्टिकल लिखने चाहिए उसके बाद अप्लाई करना चाहिए।

2. वेबसाइट की Desig अच्छी करें

जब आप adsense के लिए apply करते है तो एडसेंस की team या Boats आपकी साइट को Review करती है और उसको लगता है कि आपकी website user friendly नही है या website का layout सही नहीं है तो आपको अप्रूवल मिलने में दिक्कत आ सकती है। इसलिए सबसे पहले अपनी वेबसाइट की बढ़िया डिज़ाइन करें, header और footer का भी सही design करें।

अपने blog या website को अच्छा looks दे, इससे आपके views भी बढ़ेंगे और एक अच्छी design वाली वेबसाइट को हर कोई पसंद करता है साथ ही Adsense में Approvel मिलने का chance भी बढ़ जायेगा।

Top 10 Tips For AdSense Approval

3. इम्पोर्टेन्ट pages बनाएं

  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms Of Service
  • Disclaimer

Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आपकी ब्लॉग साइट पर जरूरी page का होना अनिवार्य है। कौनसे कौनसे page होना जरूरी है जैसे, About us पेज में आपके बारे में यानी साइट के फाउंडर के बारे लिखा होता है। Contact us, page में कोई व्यक्ति आपसे संपर्क करना चाहे तो कैसे कर सकता है इसके बारे में लिखा जाता है। इसी तरह का अन्य pages जैसे की privacy पेज और Terms and conditions जैसे इम्पोर्टेन्ट पेज भी अपनी वेबसाइट में होना चाहिए

4. unique contents लिखें

Blog बनाने के बाद में जो मुख्य काम होता है वो काम है अपने उस ब्लॉग में Original और Unique constant लिखना और ये काम इसमें सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए एडसेंस में अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग में 15 से 25 unique Articles जरूर लिखिए।

बहुत से new bloggers है जो Blog बनाते हैं और एक दो पोस्ट लिखते हैं उसके तुरंत बाद एडसेंस के लिए Apply कर देते हैं और फिर adsense की तरफ से Replay आता हैं  की (your site is not ready for Adsense – You Need To Fix Some issues Before Your Site Is Ready For Adsense) इसका मतलब है की आपकी website Adsense के लिए अभी तैयार नहीं है और ये देखकर आप फिर निराश हो जाते हैं। जानें Adsense Application Reject होने पर कितने दिन बाद दोबारा Apply कर सकते हैं?

your site is not ready for Adsense

इसलिए कभी भी अपनी साइट पर adsense के लिए apply करने के पहले 20 से 30 या इससे ज्यादा अच्छे से Articles लिखे जो unique और SEO Friendly भी हो उसके बाद अप्लाई करें।

5. आपके content copyright फ्री होना चाहिए

बहुत से New ब्लोग्गेर्स blog बनाने के बाद उसमें सबसे बड़ी गलती ये करते है post लिखने में की किसी दूसरे ब्लॉग की पोस्ट को copy करके अपने blog post में दाल देते हैं, ये बिल्कुल गलत है और illegal भी है और Adsense की policy के खिलाफ है।

copy paste वाला काम कभी ना करें क्युकी किंसी ने बड़ी मेहनत करके post लिखी होती है और आप उसको copy कर लेते हैं तो सोचो की यह कितना गलता है, किसी की मेहनत को चोरी करने का किसी को भी हक होता है। और इससे आपके ऐडसेंस में अप्रूवल मिलने में भी दिक्कत आएगी। इसलिए हमेशा अपनी खुद की Original post लिखे किसी की copy न करें Plagiarism से बचें।

6. Header और footer में जरूरी pages & category को add करें

Adsense को अप्रूव कराने के लिए अपनी वेबसाइट के Header and footer में जरूरी page और Category को add करें ताकि आपकी आपके व्यूअर को भी आपसे सम्पर्क करना हो या फिर आपकी वेबसाइट की प्राइवेसी और टर्म्स सड़ कंडीशन के बारे में जानना है तो डायरेक्ट हैडर या फुटर से वहाँ पहुँच सके। और इसके अलावा एडसेंस की पॉलिसी में भी इसका मेन्शन है कि आप के हेडर एंड स्कूटर में जरूरी पेज और कैटेगरी एंड होनी चाहिए। 

7. वेबसाइट को Mobile Friendly बनाएं

अपनी साइट को Mobile friendly बनाए, क्योंकि वेबसाइट में सबसे ज्यादा visitors मोबाइल Device के जरिए ही आते है। जब आप adsense के लिए apply करते हैं तो google आपकी website को Scan करता है और तब ये भी देखा जाता है कि आपकी साइट मोबाइल में सही से open हो रही है या नहीं और Readers के लिए पढ़ने में comfortable है या नहीं। इसलिए अपनी वेबसाइट को मोबाइल के लिए usable हो ऐसी Mobile friendly बनाए। चैक करें की आपकी (Website mobile friendly Test) है या नहीं।

Mobile Friendly website test

8. Ownership को Google Search Console में Verify करें

आपकी वेबसाइट की ownership सर्च कंसोल में वेरीफाई होना जरूरी है, जब आप adsense के लिए अप्लाई करते हैं तो google की ओर से सबसे पहले आपकी साइट verified है या नहीं इसको चेक किया जाता है। इसलिए अपनी साइट को google search console में वेरीफाई करना जरूरी है ताकि गूगल को वेबसाइट के मालिक का पता चले कि इस website की ownership किसके पास है।

वेबसाइट की Ownership को Google Search Console में Verify करें

9. Low Value Content को सही करें

जब हम एडसेंस अनुमोदन के लिए अप्लाई करते हैं तो ज्यादातर मामलों कई बार लो वैल्यू कंटेंट की समस्या आती है। ऐसा खासकर तब होता है जब हमारी वेबसाइट में बहुत ही कम शब्दों का आर्टिकल लिखा होता है और आर्टिकल में इमेज या वीडियो नहीं होता है जो उस पोस्ट को पूर्ण वैलुएबल बनाता है। लो वैल्यू कॉन्टेंट की समस्या को खत्म करने के लिए पोस्ट में पूरी जानकारी लिखें और दो तीन पोस्ट से संबंधित इमेज भी ऐड करें जो उस पोस्ट को और भी वैल्यू देता हो। इसके अलावा आप उस पोस्ट से संबंधित वीडियो भी ऐड कर सकते हैं।

10. Adsense में apply के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए

Google ऐडसेंस में अप्लाई करने के लिए आपकी Age कम से कम 18 साल होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप किसी अपने परिवारजनों के नाम से AdSense Account बना सकते हैं।

google adsense account kaise banate hain?

ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऐडसेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद टॉप राइट में 2 ऑप्शन आपको दिखाई देंगे, 1 Sign in का और दूसरा है Get started, अगर आप पहली बार ऐडसेंस पर अकाउंट बना रहे हैं तो Get started पर क्लिक करना है। 

google adsense account kaise banate hain

उसके बाद एक अगला पेज खुलेगा, इसमें आपको अपनी वेबसाइट का मुख्य यूआरएल सबमिट करना है। अगर आपके पास अभी कोई वेबसाइट नहीं है तो (I don’t have a site yet) वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ सकते हैं।

Get more out of AdSense: इन दोनों ऑप्शनों पर टिक मार्क कर देना है ताकि ऐडसेंस कंपनी आपके अकाउंट से जुड़ी इंफॉर्मेशन और सजेशन भेजता रहेगा।

Country वाले ऑप्शन में अपना देश सेलेक्ट करना है और स्टार्ट यूजिंग ऐडसेंस Start Using AdSense के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अपने ऐडसेंस अकाउंट को एक्टिवेट करना

जब आप ऐडसेंस पर अपना अकाउंट बना लेते हैं तो उसके बाद होम पेज पर आ जाते हैं, यहां पर आपको (let’s get you started) का पेज मिलता है जिसमें आपको 3 ऑप्शन मिलते हैं उसको कंप्लीट करने होंगे।

  1.  tell us about you
  2.  see how ads look on your site
  3.  connect your site to AdSense 

(1) Tell us about you

इसमें Customer information भरनी है। इस Enter information पर क्लिक करेंगे तो अगले ऑप्शन में खाता का प्रकार (account type) को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। जैसे कि इंडिविजुअल अकाउंट और बिजनेस अकाउंट, अगर आप व्यक्तिगत ब्लॉग चला रहे हैं तो individual type सेलेक्ट करें और अगर बिजनेस है तो बिजनेस ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

उसके बाद आपका एड्रेस ईमेल एड्रेस और आपका लोकल ऐड्रेस जैसे कि पिन कोड, स्टेट, कंट्री, और सिटी यह सब डिटेल्स लिखना है और उसके बाद सबमिट करें।

(2) See how ads look on your site

इस explore ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Auto ads setting page में ले जाएगा, वहां पर आप अपनी वेबसाइट का Preview देख सकते हैं कि वेबसाइट पर ads किस तरह से दिखाई दे रही है, आप कंप्लीट Preview करने के बाद एड्स को लाइव कर सकते हैं। इसके अलावा ऑटो ऐड सेटिंग में आप कहीं तरह की सेटिंग कर सकते हैं जैसे की, 

  • सिंगल पेज में ऐड दिखाना
  • anchor ads 
  • Vignette ads को ऑन / ऑफ करना 
  • किसी खास पेज में ऐड दिखाने से रोकना
  • Related search
  • optimize ads

(3) Connect your site to AdSense

इस ऑप्शन में Let’s Go पर क्लिक करें और उसके बाद अगले पेज में आपको अपनी वेबसाइट को एडसेंस के साथ कनेक्ट करना है तो इसके लिए आपको 3 ऑप्शन हैं मिलते हैं जिससे, आप अपनी Website को Verify कर सकते हैं।

  1. AdSense code snippet 
  2. ads.txt snippet 
  3. Meta tag

इनमें से आपकी वेबसाइट को वेरीफाई करने के लिए आप तीन ऑप्शन में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।

AdSense code snippet: अगर आप ऐडसेंस कोड स्निपेट का ऑप्शन चुनते हैं तो इनमें से आपको जो कोड मिलता है उसकी कॉपी करके अपनी वेबसाइट के head section मैं paste करना होता है।

AdSense code ko website ke header me lagaye

Meta tag: अगर आप मेटा टैग कोड के जरिए अपनी वेबसाइट को वेरीफाई करना चाहते हैं तो इस कोड को कॉपी करके अपनी वेबसाइट के head & head section में डालें।

ads.txt snippet: अगर आप Ads.txt का उपयोग करना चाहते हैं तो इसका 2 तरीका है, एक आप अपनी वेबसाइट की Root directory में कोड को इंस्टॉल कर सकते हैं। या फिर आप किसी प्लगइन के माध्यम से भी ads TXT लगा सकते हैं।

अगर आपकी वेबसाइट Blogger.com पर है तो ब्लॉगर की सेटिंग में (add ads txt) नाम का एक ऑप्शन होता हैं वहां पर इस कोड को डाल सकते हैं।

उसके बाद वापस AdSense setting पर आए और वेबसाइट को verify ऑप्शन है इस पर क्लिक करें। अब अगर कोड सही डाले है तो वेबसाइट वेरीफाई हो जाएगी।

वेबसाइट को वेरीफाई करने के बाद आप ऐडसेंस अप्रूवल के लिए Review request भेज सकते हैं।

इस तरीके से आप गूगल ऐडसेंस पर अपना नया अकाउंट बना सकते हैं।

FAQs

गूगल ऐडसेंस के लिए कितना ट्रैफिक चाहिए?

एडसेंस की ओर से ऐसा कहीं पर भी मेन्शन नहीं किया गया कि कितनी ट्रैफिक होने पर आपको एड्स में अप्रूवल मिलेंगे, लेकिन पर महीने आपकी वेबसाइट पर 1000 से 3000 views आता है तो और जल्द अप्रूवल मिल सकता है।

कैसे पता करे कि कोई वेबसाइट ऐडसेंस अप्रूवल के लिए तैयार है या नहीं?

वैसे तो कोई ठोस पैमाना नही है ये जानने के लिए की कोई वेबसाइट ऐडसेंस अप्प्रूव लिए तैयार है या नहीं लेकिन ये जानने के लिए गूगल ऐडसेंस की वेबसाइट में जाकर अपनी वेबसाइट को submite करें उसके बाद Adsense की तरफ से Reply आने तक का wait करें। कुछ समय बाद AdSense की ओर से आपको Email द्वारा बता दिया जायेगा कि आपकी वेबसाइट AdSense approval के लिए ready है या नहीं।

निष्कर्ष (adsense approval for wordpress)

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना की ऐडसेंस पर अप्रूवल कैसे करवातें है अपनी वेबसाइट का, इस पोस्ट में काफी सारे स्टेप्स के बारे में बताए हैं जिनका पालन आप करेंगे तो हो सकता है आपको भी अप्रूवल जल्द मिल जाये। उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट में बताई गई टिप्स से आपको एडसेंस को अप्रूव कराने में मदद मिलेगी। अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और अगर आपके कोई सवाल है तो comment करके पूछ सकते हैं धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

2 thoughts on “AdSense Approval for Website – एडसेंस अप्रूवल के लिए जरुरी 10 टिप्स”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.