Airtel ne 8 citys me launch ki 5G services

0
(0)

Airtel ne 8 citys me launch ki 5G services. आज से इंडिया में 5G सेवा चालू होने जा रही है इसी के साथ ही भारतीय एयरटेल ने 8 शहरों में 5जी सर्विस को चालू करने का फैसला कर लिया है, चलिए आज जानते हैं कि वह 8 सिटी कौन सी है जहां पर 5G सेवा सबसे पहले चालू होने वाली है। Airtel 5G launch date in India 2022.

बहुत से लोगों ने 5G मोबाइल पहले से एडवांस में लेकर रखा है लेकिन उन सबको 5G नेटवर्क का इंतजार था तो उन सब के लिए खुशखबरी है कि अब 5G स्पीड का नेटवर्क मिलने वाला है क्योंकि अब से चालू होने जा रहा है 5G इंटरनेट सेवा 2022. 5g launch in india hindi.

Airtel ne 8 citys me launch ki 5G services

आज से इंडिया में 5G सेवा चालू होने जा रहा है। इंडिया ने डिजिटल क्रांति की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है और इसी के चलते आज से भारत में 5G नेटवर्क का चलन शुरू हो रहा है इसी के साथ इंडिया में भारती एयरटेल की तरफ से 8 पर मुख्य शहरों में 5G को लंच करने का ऐलान भी कर दिया है।

आज से 5G सेवा चालू हो जाएगा इन 8 शहरों

Airtel ne 8 citys me launch ki 5G services
5g launch in india

5G सेवा भारत में चालू होते ही भारती एयरटेल के मालिक (सुनील भारती मित्तल) ने यह ऐलान कर दिया है कि वह इंडिया के 8 प्रमूख शहरों में आज से ही 5G सेवा चालू हो जाएगी और जो भारती एयरटेल के यूजर्स है उनको 5G की इंटरनेट की सर्विस आज मिलनी चालू हो जाएगी। जो भारतीय एयरटेल के उपयोग करता है वह आज से ही 5जी इंटरनेट का लाभ उठाना चालू कर सकते हैं।

किन शहरों में पहले होगा 5G Internet चालू

5G launch Date in India City name: भारतीय एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल भारती ने बताया कि आज से 5G नेटवर्क को इन 8 शहरों में चालू कर दिया जाएगा इन 8 शेयरों में से वाराणसी, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली अहमदाबाद, Chandigarh, चेन्नई गांधीनगर गुरुग्राम और कोलकाता, हैदराबाद जैसे प्रमुख शहर शामिल है इन शहरों में आज से 5g नेटवर्क की सेवा मिलनी चालू हो जाएगी।

2024 तक पूरे भारत में भारती एयरटेल 5g सर्विस को लागू कर देगा

इन 8 शहरों में आज से ही 5G की सर्विस चालू हो जाने के बाद भारतीय एयरटेल के मालिक सुनील लक्ष्मी मित्तल ने बताया कि वह 2023 और 2024 तक पूरे इंडिया में 5G services की सुविधा सभी भारत के सभी शहरों और गांवों में पहुंचा देगा पहुंचा ।

4G से 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी 5G नेटवर्क में

5G Internet Speed: क्या स्पीड रहेगी 5G इंटरनेट की? जानकारी के मुताबिक 4G इंटरनेट स्पीड से 10 गुना ज्यादा 5G इंटरनेट की स्पीड मिलेगी जो बहुत ही अच्छी स्पीड मानी जा सकती है।

5G internet services के फायेद

  • 2GB की मूवी 10 से 20 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी।
  • वीडियो कॉल बिना रुकावट से कर सकते हैं।
  • डाटा का आदान प्रदान करना तेजी से होगा।
  • हर वो काम जो इंटरनेट से होता है उसमें बहुत तेजी होगी।
  • क्वालिटी के वीडियो मूवी आसानी से देख पाएंगे।
  • 5G Fast internet Speed से इंटरनेट बैंकिंग के काम में भी तेजी आएगी।

Read also…

निष्कर्ष

तो दोस्तों इंडिया ने अब 5G का लांच कर दिया है, लेकिन अभी सभी शहरों में इसको लागू नहीं किया गया है पूरे भारत में 5G नेटवर्क लागू होने में लगभग 2 साल लग जाएंगे। फिलहाल पहले फेस में 13 सिटीज में 5G का नेटवर्क मिलने वाला है। आपकी इस बारे में क्या राय है अपने विचार जरूर रखें। ये पोस्ट है कैसी लगी इसके बारे में अपनी राय जरूर बताएं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment