मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा बैंक खाता खुला है या बंद है? इस तरीके से आप ये पता कर सकते हैं कि आपका बैंक खाता चालू है या बंद कर दया है? अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका बैंक अकाउंट बैंक द्वारा बंद कर दिया है या फिर चालू है, तो यहां पर बताए गए इस तरीके से आप तुरंत पता लगा सकते कि मेरा बैंक अकाउंट एक्टिवेट है या इनएक्टिव हो गया है।
कभी-कभी हमारे बैंकिंग कार्य में कोई थोड़ी सी भी प्रॉब्लम आ जाती है तो हमारे मन में यह संकाय पैदा हो जाती है कि कई हमारा बैंक अकाउंट बंद तो नहीं हो गया है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको वह सभी तरीके बताएंगे जिससे आप ये पता कर सकते हैं कि आपका बैंक अकाउंट चालू है या फिर बंद हो गया है। इस पोस्ट में वह सभी जेनुइन तरीके बताऊंगा जिससे आप तुरंत पता कर पाएंगे कि बैंक अकाउंट चालू है या फिर बंद हो चुका है।
बैंक खाता बंद कब होता है?
बैंक खाता कभी भी बंद हो सकता है, लेकिन इसमें से सबसे मुख्य कारण यह है की आप अगर लगातार 2 साल से ज्यादा समय से बैंक अकाउंट का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो ऐसे अकाउंट बंद हो सकते हैं, जिन अकाउंट में लगातार 2 साल तक कोई एक्टिविटी नहीं होती है, पैसे की लेनदेन की तो फिर उस तरह के अकाउंट को बैंक बंद कर सकता है।
दूसरा कारण यह है कि अगर किसी बैंक खाते के साथ security reasons है तो भी बैंक अकाउंट बंद किया जा सकता है, जैसे की कोई पैसों की धोखा धड़ी, या गलत तरीके से फंडिंग, इस तरह के मामले में भी बैंक का अकाउंट बंद हो सकता है।
Invalid KYC के कारण भी आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है। अगर आप अपने बैंक अकाउंट के साथ valid KYC update नहीं करवाते हैं तो भी बैंक अकाउंट बंद हो सकता है।
कितने दिन बाद बैंक खाता बंद हो जाता है?
जब तक आपका bank account activate है जैसे कि आप अपने बैंक खाते के साथ पैसों की लेनदेन करते हैं तो फिर आपका बैंक खाता बंद नहीं होता है, लेकिन अगर आप 2 साल से ज्यादा समय तक अपने बैंक खाते में कोई लेन देन नहीं करते हैं और खाता का उपयोग नहीं करते हैं, पैसा निकालना, या फिर जमा करना, एटीएम और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना अगर ये सारी गतिविधियां बंद है तो फिर आपका अकाउंट 2 साल से ज्यादा समय होने पर बंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें;
- Bank of baroda का ATM Card कैसे मंगवाए, नया तरीका
- kisi bhi bank ka ifsc code kaise pata kare
- CA CC OD क्या है और इसका Full Form क्या होता है?
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा बैंक खाता निष्क्रिय है?
जब आप अपने बैंक खाते में कोई लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं या आप अपने बैंक खाते में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से या फिर mobile banking के माध्यम से अकाउंट में इंटर नहीं कर पा रहे हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपका बैंक अकाउंट निष्क्रिय कर दिया गया है।
जैसे कि अगर आप अपने बैंक खाते में Internet banking या mobile banking application से लॉगिन करने की कोशिश कर रहे हैं और लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो फिर आपका अकाउंट हो सकता है निष्क्रिय कर दिया हो।
जब कोई bank account inactive हो जाता है तो फिर उस bank account में पैसों की लेन देन नहीं हो पाती है, अगर उस अकाउंट में आप पैसा जमा करने की कोशिश करेंगे या फिर निकालने की कोशिश करेंगे तो पैसा नहीं निकलेगा और आपका ATM card और Credit Card भी काम नहीं करेगा।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा बैंक खाता खुला है या बंद है?
अपना बैंक खाता खुला है या बंद यह जानने का बहुत ही सरल तरीका है, अगर आपका अकाउंट एक्टिवेट है तो सीधी सी बात है कि आप उसमें पैसों की लेनदेन कर पा रहे होंगे और उस बैंक खाते से जुड़ा ATM, and Credit card,भी काम कर रहा होगा, Internet banking और mobile banking service भी काम कर रही होगी।
वही अगर आपका बैंक अकाउंट बंद हो चुका है तो फिर उस बैंक अकाउंट से किसी को पैसा नहीं भेज सकते हैं और उस बैंक अकाउंट में आप पैसा जमा भी नहीं कर पा रहे होंगे।
अगर उस बैंक से जुड़ा कोई एटीएम कार्ड है तो वह भी काम नहीं करेगा, इसके अलवा आप Mobile Banking apps का उपयोग करने की कोशिश करेंगे तो भी आप फोन बैंकिंगका उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसी तरह आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने की कोशिश करेंगे तो वह भी नहीं हो पाएगा।
बैंक अकाउंट बंद है या चालू जानने के 3 सरल तरीके है:
पहला तरीका बैंक अकाउंट बंद है या चालू जानने का और सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाए जिस ब्रांच में आपका खाता है।
उस ब्रांच में जाकर बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ कर सकते हैं और उनको अपने बैंक से जुड़ी डिटेल्स देकर खाता का विवरण पूछ सकते हैं, वह आपको बिल्कुल सही तरीके से बताएगा कि आपका खाता एक्टिवेट है या inactive हो चूका है और किन कारण से inactive किया गया है वह भी आपको बता देगा।
Talk to Bank Customer Care:
दूसरा तरीका यह है कि जिस भी बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक के Customer Care से बात करके पूछ सकते है
बैंक के कस्टमर केयर से बात करनी है और उनसे आपको पूछना है अपने बैंक के बारे में की क्या मेरा अकाउंट चालू है या बंद हो चुका है। bank customer care से आपको आपके खाते से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।
ATM and Credit Card से पता करें बैंक अकाउंट बंद है या चालू: जब आप एटीएम से पैसा निकालने की या फिर बैलेंस चेक करने की कोशिश करेंगे तो आपका अगर बैंक अकाउंट बंद है तो आपको एटीएम की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिलेगा। इसी प्रकार आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने जाएंगे तो भी वह क्रेडिट कार्ड आपका काम नहीं करेगा।
इंटरनेट बैंकिंग से पता करें दिए बैंक खाता सक्रिय है या निष्क्रिय: जब आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है तो फिर आप ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने की कोशिश करेंगे तो फिर आप उसका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
जब आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाता है तो फिर उस बैंक की bhim UPI service, Mobile Banking, Internet Banking, debit card, Credit Card, ये सभी services काम करना बंद कर देगी।
तो दोस्तों इन आसान तरीकों से आप भी पता कर सकते हैं कि अपना बैंक अकाउंट बंद है या फिर चालू। मैने यहां पर इसके बारे में चार तरीके बसताएं है जिसके जरिए आप यह पता कर सकते हैं कि बैंक अकाउंट एक्टिव है या फिर इनएक्टिव। इस तरीके से bank account status check कर सकते है।
FAQs; about bank account status
10 साल तक बैंक खाते का उपयोग नहीं होने पर क्या होता है?
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसारअगर कोई व्यक्ति अपने बैंक खाते को लगातार 10 साल तक उपयोग नहीं करता हैतोउनके खाते मेंपड़ी हुई रकम को “Unclaimed” कर देता है और यह पैसा आरबीआई के पासचला जाता है और आपका बैंक अकाउंटबंद कर दिया जाता हैऔर उन पैसों का उपयोग आरबीआई डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में उपयोग करता है।
क्या खाता बंद करने के लिए कोई सुलक लगता है?
अगर आपके बैंक खाते में कोई बकाया राशि नहीं है तो फिर खाता बंद करने के लिए कोई भी सुलक नहीं लगता है, लेकिन अगर कोई पैसा माइनस में बोल रहा है तो फिर उसको पूरा करना होगा उसके बाद आप खाता बंद कर सकते हैं।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा अकाउंट एक्टिवेट है या नहीं?
अगर आप अपने बैंक मेंबैंक खाते से पैसा की लेनदेन कर पा रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका अकाउंट चालू है और कोई भी बैंकिंग सर्विस को आप उपयोग नहीं कर पा रहे हैंतो इसका मतलब हो सकता है क्या आपका अकाउंट बंद हो इनएक्टिव है।
इसे भी पढ़ें;
- Fastag kyc update kaise kare online?
- आज बैंक बंद है या चालू ऐसे पता करें घर बैठे?
- Google Pay App Se UPI Id Copy Kaise Kare (2 Method)
- Fixed Deposit Interest Rates Sbi कितना दे रहा? अभी पता करें
I hope friends यह पोस्ट आपको पसंद आएगी, अगर पोस्ट को पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमें टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ज्वॉइन कीजिए धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी