आज बैंक बंद है या चालू ऐसे पता करें घर बैठे?

आज बैंक बंद है या चालू ऐसे पता करें घर बैठे? अगर आपको भी बैंक में काम है लेकिन यह पता नहीं है कि आज बैंक चालू है या बंद तो अभी इस तरीके से घर बैठे-बैठे पता करें, की sbi, Baroda bank, या कोई भी और बैंक इस आसन तरीके से आप मालूम कर सकते हैं की आज Banking services close है या open है।

Find out whether the bank is closed

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमें बैंक में कोई काम है और उस काम की वजह से हम बैंक के लिए जाते हैं और वहां जाकर पता चलता है कि बैंक तो आज बंद है तो हमें धक्का पड़ता है। और हमारा टाइम भी वेस्ट होता है वहां जाकर।

तो अगर आप इसी को घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से पता कर लेते हैं कि आज बैंक बंद है या चालू तो फिर आपको वहां पर बैंक के ब्रांच में धक्का खाने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप अपने घर बैठे बैठे भी यह पता कर सकते हैं कि आज बैंकिंग सर्विस बंद है या फिर चालू है।

चलिए आज हम इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आज बैंक बंद है या चालू।

आज बैंक बंद है या चालू ऐसे पता करें घर बैठे?

बैंक बंद है या चालू इसको आप तीन अलग-अलग तरीकों से पता कर सकते हैं। मैं यहां पर तीनों तरीकों के बारे में आपको एक-एक करके बताऊंगा जिसमें आपको जो तरीका ठीक लगे उसका उपयोग कर सकते हैं बैंक के बारे में जानने के लिए।

1, पहला तरीका  बैंक बंद है या चालू जानने का

सबसे पहले क्रोम ब्राउजर पर जाना है उसके बाद आपको जिस भी बैंक के बारे में पता करना है उसे बैंक का नाम लिखकर गूगल पर सर्च करना है

जैसे कि अगर आपको आपके नजदीक जो भी bank branch पड़ता है उस सिटी का या बैंक के ब्रांच का नाम लिखकर सर्च करें।

अब सर्च रिजल्ट में उसे बैंक का google business profile होता है वह दिखाई देगा उस गूगल बिजनेस प्रोफाइल में आपको नीचे दिख जाएगा कि आज यह बैंक बंद है या चालू अगर बैंक बंद है तो यहां पर closed लिखा हुआ आएगा और अगर चालू है तो Open लिखा हुआ बतायेगा।

पहला तरीका  बैंक बंद है या चालू जानने का

आजकल सभी बैंक google business profile में अपनी सर्विस के बारे में और working time table के बारे में भी जानकारी लिस्ट करती है तो आप गूगल बिजनेस प्रोफाइल में उसे बैंक के बारे में वह कब बैंक चालू है, और कब बंद है, उस टाइम टेबल को भी देख सकते हैं।

अगर बैंक बंद है तो यहां पर closed लिखा हुआ आएगा और अगर चालू है तो Open लिखा हुआ बतायेगा।

और सार्वजनिक दिन पर जैसे की कोई नेशनल हॉलिडे है या वहार त्योहार पर अगर बैंक बंद है तो भी वहां पर आप देख सकते हैं और Bank में working hours per day,  प्रति दिन काम के घंटे कितने है वो जान सकते हैं।

2, दुसरा जिसका

सार्वजनिक तौर पर बैंक की छुट्टी है या किसी बैंकों की हड़ताल चल रही है या कोई ऐसा स्पेशल दिन जैसे की 15 अगस्त, 26 जनवरी, तो उस दौरान  बैंकों का कामकाज बंद रहता है।

लेकिन इसको confirm करने के लिए आप नीचे दिए गए बैंक के टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके पता कर सकते हैं कि आज बैंक बंद रहेगी या फिर चालू रहेगी।

Bank of Baroda Toll-free number 1800 258 4455

SBI Customer care Toll-free number 1800 1234

ध्यान रहे यहां पर में सिर्फ बैंक ऑफ बरोड़ा का और एसबीआई बैंक का टोल फ्री नंबर दे रहा हूं, अन्य दूसरे बैंकों का नंबर आप सर्च करके पता कर सकते हैं।

3,  तीसरा तरीका क्या आज बैंक चालू है यह जानने का

सार्वजनिक तौर पर कोई भी Bank अगर बंद रहती है तो दोस्तों न्यूज़ चैनल और टीवी अखबारों के माध्यम से भी आपको आसानी से पता चल जाता है। इसके लिए आप अपने किसी भी ई पेपर के माध्यम से पता कर सकते हैं। न्यूज़ की कोइ भी वेबसाइट पर आप चेक किया जान सकता है कि आज बैंक की सर्विस चालू है या बंद है।

आज बैंक क्यों बंद है?

यह चार कारण है जिसके लिए बैंक बंद है, बैंक बंद होने के मुख्य रूप से यह चार कारण हो सकते हैं जिसके कारण कोई भी बैंक बंद रह सकती है।

1, रविवार के दिन पूरी तरीके से बैंक Close रहती है उस दिन बैंक में कोई भी कर्मचारी आपको नजर नहीं आएंगे।
2, शनिवार को भी आमतौर पर  बैंक बंद रहती है कभी कभी।
3, national festival  holiday, या  religious festival के दिन के कारण बैंक बंद होती है, जैसे कि होली, दिवाली।

या फिर किसी महापुरुष की जयंती पर भी बैंक की छुट्टी होती है।

4, जब बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल होती है उस दौरान भी बैंक के कामकाज बंद हो सकते हैं। कई बार बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं उनकी कोई मांगे होती है या कुछ प्रॉब्लम के कारण अगर वह हड़ताल पर होते हैं तो Banking के कामकाज ठप हो सकते हैं, ये मुख्य चार कारण है बैंक बंद होने के।

kisi bhi bank ka ifsc code kaise pata kare

Google pay app se UPI id copy kaise kare (2 method)

निष्कर्ष

अगर आप घर बैठे बैंक बंद है या चालू है इसके बारे में पता करना चाहते तो यहां पर इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद;

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.