Beautiful image कहां से डाउनलोड करें? HD Quality में

Published: 28/03/2022 | Last updated: 12/September/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

Beautiful image कहां से डाउनलोड करें। क्या आप भी सुंदर-सुंदर इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं? ब्यूटीफुल फोटो कहां से डाउनलोड करें बिल्कुल फ्री में ताकि Copyright का कोई मसला न हो।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

अगर आप भी ब्यूटीफुल इमेज डाउनलोड करना चाहते है, जैसे flower images, rose flower images या birds images तो हम आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे की ब्यूटीफुल इमेज कहां से डाउनलोड करना है जो कॉपीराइट फ्री हो।

Copyright Free Beautiful Image HD Quality

Download Beautiful Image HD Quality
Download Beautiful Image HD Quality

अगर आप भी अपनी वेबसाइट या यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज खोज रहे हैं, तो आज मैं आपको बताऊंगा कि बिल्कुल फ्री और “नो कॉपीराइट इमेज” images डाउनलोड कहां से करना है।

इसके बारे में आपको विस्तार से बताने वाला हूं जिससे आप भी अपने वीडियो बनाने के लिए या किसी वेबसाइट में यूज करने के लिए फ्री इमेज डाउनलोड कर सकेंगे। और इसमें कोई भी कॉपीराइट नही आएगा।

👍 इसे भी पढ़ें:

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

क्या गूगल से इमेज डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं?

अगर आप गूगल से किसी भी इमेज को डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट के लिए यूज करते है या यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए करते है, तो इसमें आपको कॉपीराइट आ सकता है।

लेकिन अगर आप किसी व्हाट्सएप पर भेजने के लिए या किसी पर्सनल यूज करते है, जैसे की जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए तो उसमें कोई ज्यादा दिक्कत नहीं है और कॉपीराइट नहीं आएगा।

गूगल पर जितने भी इमेज होते हैं वह सभी कॉपीराइट होते हैं और किसी न किसी वेबसाइट या Image Editor Tools द्वारा बनाया गया होता है। जो Google पर Images दिखाई देते हैं उसमें उस वेबसाइट Owners का मालिकाना हक होता है जिसने मेहनत करके बनाया होता है।

आप नीचे ही स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि गूगल पर कोई भी इमेज कॉपीराइट फ्री नहीं होती, वह सब लगभग कॉपीराइट होती है। Example के तौर पर आप इस स्क्रीनशॉट मैं देख सकते हैं।

beautiful image कहां से डाउनलोड करें
image: Google

Beautiful image कहां से डाउनलोड करें?

तो चलिए मैन मुद्दे पर आते हैं और बात करते हैं कि आखिर कॉपीराइट free ब्यूटीफुल इमेज कहां से डाउनलोड करते हैं और कैसे करते हैं।

यहां पर में ब्यूटीफुल इमेज को डाउनलोड करने के लिए, एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा। इस वेबसाइट में जाकर आप भी अपने मन चाहे किसी भी ब्यूटीफुल इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

Beautiful image को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले में यहां पर नीचे लिंग दे रहा हूं इस लिंक से  इस वेबसाइट पर जाना है।

🔗 https://pixabay.com/images/search/beautiful%20image%20/

  • इस वेबसाइट पर बिलियंस फोटो आपको मिल जाएंगे। जिसको आप बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको अपने हिसाब से फोटो सर्च करना है। ऊपर सर्च बार का ऑप्शन दिया गया है इसमें आप अपने हिसाब से इमेज को सर्च कर सकते हैं।

जैसे कि:

  • Discover Photo
  • Blog Photo
  • imágenes full hd 1080
  • Love Images & Photos
  • Beautiful brith day images.
  • flower images.
  •  rose flower images.
  •   birds images.
Beautiful image
Image by Ioachim Marcu from Pixabay

इस प्रकार के आपको बहुत से ब्यूटीफुल इमेज मिल जाएंगे जो आप डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके इस पेसेल्स  की वेबसाइट पर जाना है। यहां पर आप क्लिक करेंगे तो सीधे आपको सभी ब्यूटीफुल images  की एक लिस्ट open होगी इसमें सभी मैंने सर्च करके इस लिस्ट को यहां पर दिया गया है।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको जो भी इमेज चाहिए वह सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और अपने हिसाब से इसको यूज़ कर सकते हैं।

पिक्सेल वेबसाइट के अलवा भी बहुत सारी दूसरी वेबसाइट है जहां पर आप इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी जानकारी निचे पोस्ट में दी गई है।

निष्कर्ष

दोस्तो यह थी एक ब्यूटीफुल इमेज कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी। इस पोस्ट में बताई की जानकारी “beautiful image कहां से डाउनलोड करें” इससे आप अपने मनचाहे ब्यूटीफुल इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने यूट्यूब चैनल या  वेबसाइड के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह बिल्कुल कॉपीराइट फ्री इमेज की वेबसाइट है इसको आप commercial तरीके से भी यूज कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर पोस्ट  पसंद आए तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। धन्यवाद:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment