Beautiful image कहां से डाउनलोड करें? HD Quality में

0
(0)

beautiful image कहां से डाउनलोड करें। क्या आप भी सुंदर-सुंदर इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं। ब्यूटीफुल फोटो कहां से डाउनलोड करें बिल्कुल फ्री।

अगर आप भी ब्यूटीफुल इमेज डाउनलोड करना चाहते है, जैसे  flower images, rose flower images, birds images का सुंदर-सुंदर इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं,

तो हम आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे की ब्यूटीफुल इमेज कहां से डाउनलोड करना है जो कॉपीराइट फ्री हो।

Copyright free beautiful image HD Quality

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए, या यूट्यूब  वीडियो बनाने के लिए कॉपीराइट फ्री इमेज खोज रहे हैं, तो आज मैं आपको बताऊंगा कि बिल्कुल फ्री, “नो कॉपीराइट इमेज” images डाउनलोड कहां से करना है। इसके बारे में आपको बताने वाला हूं जिससे आप अपने वीडियो बनाने के लिए, या किसी वेबसाइट में यूज करने के लिए फ्री इमेज डाउनलोड कर सकेंगे इसमे कोई भी कॉपीराइट नही आएगा।

क्या गूगल से इमेज डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं?

अगर आप गूगल से किसी भी इमेज को अपनी वेबसाइट के लिए यूज करते है, या यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए करते है, तो इसमें आपको कॉपीराइट आ सकता है। लेकिन अगर आप किसी व्हाट्सएप पर भेजने के लिए या किसी को पर्सनल यूज करते है तो उसमें कोई ज्यादा दिक्कत नहीं है। गूगल पर जितने भी इमेज होते हैं वह सभी कॉपीराइट होते हैं किसी न किसी वेबसाइट द्वारा बनाया गया है। google उपलब्ध images है उसमें वेबसाइट owners  का मालिकाना हक होता है।

आप नीचे ही स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि गूगल पर कोई भी इमेज कॉपीराइट फ्री नहीं होती, वह सब लगभग कॉपीराइट होती है। Example के तौर पर आप इस स्क्रीनशॉट मैं देख सकते हैं।

beautiful image कहां से डाउनलोड करें
image: Google

beautiful image कहां से डाउनलोड करें?

तो चलिए मेन मुद्दे पर आते हैं और बात करते हैं कि आखिर कॉपीराइट free ब्यूटीफुल इमेज कहां से डाउनलोड करते हैं, और कैसे करते हैं।

यहां पर में ब्यूटीफुल इमेज को डाउनलोड करने के लिए, एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा। इस वेबसाइट में जाकर आप भी अपने मन चाहे किसी भी ब्यूटीफुल इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

beautiful image को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले में यहां पर नीचे लिंग दे रहा हूं इस लिंक से  इस वेबसाइट पर जाना है।

  • इस वेबसाइट पर बिलियंस फोटो आपको मिल जाएंगे। जिसको आप बिल्कुल फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको अपने हिसाब से फोटो सर्च करना है। ऊपर सर्च बार का ऑप्शन दिया गया है इसमें आप अपने हिसाब से इमेज को सर्च कर सकते हैं।

जैसे कि:

  • Discover Photo
  • Blog Photo
  • imágenes full hd 1080
  • Love Images & Photos
  • Beautiful brith day images.
  • flower images.
  •  rose flower images.
  •   birds images.

इस प्रकार के आपको बहुत से ब्यूटीफुल इमेज मिल जाएंगे जो आप डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके इस पेसेल्स  की वेबसाइट पर जाना है। यहां पर आप क्लिक करेंगे तो सीधे आपको सभी ब्यूटीफुल images  की एक लिस्ट open होगी इसमें सभी मैंने सर्च करके इस लिस्ट को यहां पर दिया गया है।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको जो भी इमेज चाहिए वह सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और अपने हिसाब से इसको यूज़ कर सकते हैं।

पिक्सेल वेबसाइट के अलवा भी बहुत सारी दूसरी वेबसाइट है जहां पर आप इमेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी जानकारी निचे पोस्ट में दी गई है।

निष्कर्ष

दोस्तो यह थी एक ब्यूटीफुल इमेज कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानकारी। इस पोस्ट में बताई की जानकारी “beautiful image कहां से डाउनलोड करें” इससे आप अपने मनचाहे ब्यूटीफुल इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने यूट्यूब चैनल या  वेबसाइड के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह बिल्कुल कॉपीराइट फ्री इमेज की वेबसाइट है इसको आप commercial तरीके से भी यूज कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर पोस्ट  पसंद आए तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। धन्यवाद:

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment