BSNL 4G Sim Upgrade: अगर आपके पास भी है BSNL की SIM और उसमें 4G अपग्रेड है या नहीं यह जानना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपको इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका बताऊंगा जिससे आप भी चुटकियों में ये पता कर पाएंगे कि आपके पास जो BSNL SIM है वो 4जी के लिए तैयार है या नहीं।
भारत में bsnl 4g सर्विस जल्दी ही शुरू होने वाली है और इसका परीक्षण भी कंपनी की ओर से कर लिया गया है और इसके लिए लगभग 1 लाख 4G Tower लगाए जाने हैं, ऐसे में अगर आपके पास भी बीएसएनल की सिम है तो उसको 4G में अपग्रेड जरूर करवा ले,
और अगर आपने अभी तक 4G में अपग्रेड नहीं करवाई है तो आज मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं इस तरीके से आप अपने मोबाइल के जरिए पता कर पाएंगे कि सिम 4G एक्टिवेट है या नहीं।
BSNL सिम की 4G क्षमता जांचने का सबसे आसान तरीका
सबसे पहले आपको यहां पर बीएसएनएल की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक दिया गया इस पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद यहां पर जो स्टेप्स दिए गए हैं इसको फॉलो करें।
ऐसे पता करें:
स्टेप 1. बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाना है उसके बाद यहां पर 10 अंकों का अपना BSNL मोबाइल नंबर दर्ज करना है जैसे कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं इसी प्रकार आपको भी अपना नंबर दर्ज करना है।
Get BSNL 4G mobile info Official Website Link
स्टेप 2. मोबाइल नंबर सबमिट करें
अपना नंबर दर्ज करने के बाद नीचे सबमिट का बटन है इस सबमिट करके बटन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 3. 4G के लिए Activated है या नहीं चेक करें
मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक मैसेज दिखेगा इसमें लिखा हुआ मिलेगा अगर आपका सिम 4G में पहले से अपग्रेड है तो यहां पर इस प्रकार आपको एक मैसेज दिखाई देगा जैसे की “आपका नंबर:-99744***** पहले ही 4G में अपग्रेड हो चुका है अथवा BSNL 4G डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है।”
इसका मतलब है कि आपका सिम 4G के लिए एक्टिवेट है और जैसे ही 4g सर्विस आपके एरिया में चालू होगी तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
अगर 4G से अपग्रेड नहीं बता रहा है तो आप अपने नजदीकी बीएसएनल ऑफिस में जाकर या फिर बीएसएनएल की सिम देने वाली किसी भी दुकान पर जहां पर यह सिम मिल रही है वहां पर जाकर अपग्रेड करवा सकते हैं।
FAQs
क्या बीएसएनएल 4G नेटवर्क देता है?
कुछ एरिया में 4G का नेटवर्क चालू हो गया है लेकिन पूरे भारत में अभी भी 4G का नेटवर्क नहीं आ रहा है क्योंकि इसके टावर इंस्टॉलेशन का काम अभी जारी है और 2025 तक शायद सभी जगहों पर उपलब्ध हो जाएगा।
क्या बीएसएनएल 5जी नेटवर्क दे रहा है?
बीएसएनएल की ओर से अभी तक 4G नेटवर्क को देने की बात की है लेकिन 5G को अभी टाइम लगेगा, अभी 5G नेटवर्क कहीं पर भी उपलब्ध नहीं है और 4G भी अभी तक सभी जगहों पर उपलब्ध नहीं है।
इसको भी पढ़े:
- आपके नाम पर कोई अवैध सिम चला रहा है तो, ऐसे करवाए बंद
- Block Number Par Call Kaise Kare
- जिओ सिम का बैलेंस कैसे चेक करें
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी