Free Blog से पैसे कैसे कमाए? जानें पूरा प्रोसेस
जब कोई नया व्यक्ति ब्लॉगिंग स्टार्ट करने का सोचता है, तो उसके मन में सबसे बड़ा और पहला सवाल आता है, वह की अगर हम फ्री ब्लॉग बनाएंगे तो उस पर पैसा कमा पाएंगे या नहीं? इसके जवाब के लिए पढ़ें इस पोस्ट को!
इस ब्लॉगिंग टिप्स, केटेगरी में ब्लॉग क्या है, bloging kaise kare, ब्लॉग कैसे बनाए, हिंदी ब्लॉग, AdSense Approval tips, theme अपडेट karna, ads setup, What is SEO method? और SEO friendly post likhna. website speed and optimization, करना यदि शामिल है
जब कोई नया व्यक्ति ब्लॉगिंग स्टार्ट करने का सोचता है, तो उसके मन में सबसे बड़ा और पहला सवाल आता है, वह की अगर हम फ्री ब्लॉग बनाएंगे तो उस पर पैसा कमा पाएंगे या नहीं? इसके जवाब के लिए पढ़ें इस पोस्ट को!
अगर आप न्यू ब्लॉगर है और अभी भी Blogging से Earning चालू नहीं की है, तब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि, क्या अपने ब्लॉग वेबसाइट में 100-200 views आने पर गूगल AdSense से महीने में 500 से 1000 कमा पाएंगे। तो इसको जानने के लिए पढ़ें इस पोस्ट को!
क्या आप भी ये जानना चाहते हैं की “गूगल ऐडसेंस अकाउंट कब बनाना चाहिए?” तो आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, कि आखिर Website को Monetize करने के लिए AdSense का अकाउंट कब बनना चाहिए? (AdSense account kab banana chahiye) और इसका सही समय क्या है। आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देंगे। पोस्ट को पढ़ें लास्ट तक।
आज मैं इस पोस्ट में आपको ऐडसेंस पर अकाउंट कैसे बनाते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं। जिससे की अगर आप बिल्कुल नए हैं और आपको ऐडसेंस अकाउंट कैसे बनाते हैं? इसके बारे में zero knowledge है, तो भी आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ ही मिनट में ऐडसेंस अकाउंट बना सकेंगे।
अगर आप भी Blogging की फील्ड में बिल्कुल नए हैं और अभी अभी आपने एक नया ब्लॉग बनाया है और उसपर अभी ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू नहीं किया है तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट Blog writing format और Blog writing examples सहित आपको जानकारी देने वाला हू।